Powered by myUpchar
Salman Khan Upcoming Movies : सलमान खान ने 'जवान' के डायरेक्टर एटली से मिलाया हाथ

Salman Khan Atlee Movie
Ranveer Singh Upcoming Movies
Sikandar Salman Khan
Atlee Salman Khan : एटली के नाम से तो आप बहुत अच्छे से वाकिफ होंगे। क्यूंकि एटली साउथ के वो डायरेक्टर हैं जिन्होंने एक बार फिर शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग बनाया। अब आप सोच रहे होंगे, की भला दोबारा किंग कैसे, तो भाई इन दोनों की जोड़ी ने मिलकर ‘जवान बनाई और इस फिल्म ने कामयाबी के हर रिकॉर्ड तोड़े। वहीँ अब खबर है कि एटली, बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान के साथ एक नई फिल्म बनाने जा रहे हैं तो क्या माना जाए कि इस बार एटली और सलमान की जोड़ी जवान का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देगी।
शाहरुख़ के बाद अब सलमान खान के साथ फिल्म बनाएंगे एटली कुमार
वैसे अभी कुछ दिन पहले ही Salman Khan ने अपनी नई फिल्म Sikandar की शूटिंग शुरू की है. और सेट से कुछ तस्वीरें भी बाहर आईं. लेकिन 'सिकंदर' के अलावा सलमान एक और फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. वहीँ रिपोर्ट्स के अनुसार Atlee ने सलमान खान को एक फिल्म ऑफर की है. और सलमान उस मूवी को लेकर काफी इंट्रेस्टेड भी हैं.. अब सलमान खान ये फिल्म फाइनल करते हैं या नहीं, इसको जानने के पहले आप ये जान लीजिये.....
एटली इतना प्रसिद्ध क्यों है?
एटली ऐसे ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर हैं. जिनकी हर एक फिल्म बंपर हिट साबित हुई. सबसे पहले थलपति विजय के साथ बैक टू बैक सुपरहिट मूवीज और फिर बॉलीवुड में शाहरुख-नयनतारा स्टारर जवान जैसी ब्लॉकबस्टर के साथ शुरूआत, जो एटली के मैजिक टच को साबित करती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एटली ने सलमान को दो स्क्रिप्ट ऑफर की है. जिनमे से एक सोलो और दूसरी मूवी में दो हीरो होंगे. और दो हीरो वाली फिल्म में सलमान के साथ रणवीर सिंह की कास्टिंग की खबरें सामने आ रही हैं. हालांकि अभी तक सलमान ने दोनों ही फिल्मों को कन्फर्म नहीं किया है...
सन पिक्चर्स प्रोड्यूस
लेकिन Valaipechu नाम से एक एंटरटेनमेंट पोर्टल है, जहां का एक वीडियो वायरल हो गया. और उसी वीडियो के बाद, ये खबर उठनी शुरू हुई है. साथ ही ये भी बताया गया कि एटली, सलमान के साथ एक बड़े लेवल पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. और इसे साउथ की सबसे बड़ी प्रोडक्शन कंपनियों में से एक सन पिक्चर्स प्रोड्यूस करेगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें की ये वही प्रोडक्शन कंपनी है, जिसने रजनीकांत की ', 'जेलर' और थलपति विजय की 'सरकार' और 'बीस्ट' जैसी पचासों फिल्में प्रोड्यूस और डिस्ट्रिब्यूट की हैं.
फिलहाल, हम 'सिकंदर' पर वापस आते हैं. इस फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदन्ना भी नज़र आएंगी. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. और ये सलमान, साजिद और मुरुगादास, तीनों के ही करियर की सबसे महंगी फिल्म होगी. अभी हाल में फिल्म की शूटिंग मुंबई के महबूब स्टूडियो में शुरू हो चुकी है. लेकिन यहां कुछ एक्शन सीन्स की शूटिंग के बाद मेकर्स पुर्तगाल समेत यूरोप के कई देशों में भी शूटिंग करेंगे. और 'सिकंदर' को 2025 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जायेगा। वैसे आपको सलमान खान की मूवी सिकंदर का कितना इन्तजार है. कमेंट करके जरूर बताइयेगा