Sana Khan Interview : सना खान ने पत्नियों को छोटे कपड़े पहनाने वाले पतियों को लेकर ये क्या बोल दिया 
 

Sana Khan Statement on Short Dress in Rubina Dilaik Podcast
sana khan movie

Sana Khan Husband

Sana Khan Interview :  बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है, जहाँ हर कोई जाना चाहता है. क्यूंकि कहीं न कही लोगों को ये पता है की शोबिज की इंडस्ट्री से जुड़कर कैसे नेम और फेम रातों रात मिल जाती है, लेकिन वहीँ कुछ ऐसे लोग होते हैं. जिन्हे बॉलीवुड में आने बाद ये अहसास होता है की ये इंडस्ट्री उनके लिए है ही नहीं। और कुछ सालों बाद वो अपना अच्छा ख़ासा नाम बनाकर फाइनली इंडस्ट्री को छोड़ देते हैं. और उन्ही स्टार्स में से एक हैं सना खान. जिन्होंने कई साल तक बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम किया। साथ ही  वो बिग बॉस सीजन 6 में नज़र आई थीं. जिससे उनको काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी. साथ ही उनके बोल्ड लुक को भी काफी सराहा गया था. लेकिन अब उन्ही सना खान ने उन लड़कियों पर तंज कसा है, जो छोटे कपडे पहनती हैं, जिसके बाद लोग लगातार उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. पर उन्होंने ऐसा क्यों कहा, चलिए जानते हैं इस खास रिपोर्ट में.

सना खान बॉलीवुड छोड़ चलीं धर्म की राह पर 

15 साल तक फिल्मों में काम करने के बाद सना खान बॉलीवुड से दूर हो गईं। लेकिन एक्टिंग से संन्यास लेने के बाद सना काफी ज्यादा धार्मिक हो गईं और साथ ही लोगों को अपनी अहमियत समझाती भी नजर आती रहती हैं हैं। आपको बता दें की सना खान ने 2020 में टीवी और फिल्म इंडस्ट्री को छोड़कर इस्लाम के हिसाब से अपनी लाइफस्टाइल कर ली थी. और उन्होंने गुजरात के एक बिजनेसमैन मुफ़्ती अनस सैयद से शादी की और पिछले साल एक बेटे को जन्म दिया. और अब सना अपनी फैमिली के साथ काफी खुश हैं. वहीँ फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से दूर सना अभी हाल में रुबीना दिलैक के पॉडकास्ट ‘किसी ने बताया नहीं’ में आईं और अब क्यूंकि वो धर्म के रास्ते पर चल रही हैं. जिसकी वजह से नई ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में बात की. इसके साथ ही उन्होंने कपड़े पहनने के तरीके में हुए बदलाव पर भी बात की.

sana khan statement on short dress in rubina dilaik podcast

बता दें की सना खान ने फैशनेबल शॉर्ट कपड़े पहनने वाली फैशनिस्टा से लेकर सलवार कमीज पहनने वाली एक सिंपल लड़की तक की जर्नी को शेयर किया है. जिसमे उन्होंने बताया इंडस्ट्री में एक समय बिताने का बाद उन्होंने धर्म की ओर रुख क्यों किया. रूबीना से बातचीत के दौरान सना खान ने उन पतियों के बारे में भी बात की जो घर से बाहर निकलते समय अपनी पत्नियों के रिवीलिंग आउटफिट पहनने पर प्राउड फील करते हैं.

छोटे कपड़े पहनाने वाले पतियों पर भी निशाना साधा 

जिसमे सना खान ने कहा, “हर इंसान को अच्छा लगता है कि उसकी बीवी सिंपल रहे. लेकिन कई बार मैं ऐसे मर्दों को देखती हूं तो मुझे अजीब लगता है कि वो कैसे अपनी वाइफ को ऐसे चुन्टू-मंटू कपड़े पहनकर बाहर लेके जाते हैं. जबकि पुरुषों में अपने पार्टनर के कपड़ों के सेलेक्शन को लेकर आत्म-सम्मान की फीलिंग आनी चाहिए. सना खान ने कहा, “आप इस पर गर्व महसूस करते हैं, और आप कहते हैं, ‘मेरी पत्नी बहुत हॉट लग रही है. और ''यहां तक ​​कि एक अनजान लड़का भी आपकी पत्नी से कहता है कि वह सेक्सी दिखती है और आपको इस पर गर्व है'' कुछ तो स्वाभिमान होना चाहिए. क्यूंकि तुम्हें पता है कि वह तुम्हारी पत्नी है.

sana khan statement on short dress rubina dilaik

वहीँ सना खान ने इंडस्ट्री छोड़ने के बारे में बताते हुए कहा, की आप जानते हैं, 2019, वो समय था जब मुझे पता था कि मैं इन सब को अलविदा कहने जा रही हूं. वो समय था जब मैं सोशल मीडिया के मामले में, अपने जीवन  के साथ कुछ बुरा कर रही थी.  मैं सोचती थी कि लोग मेरे सोशल मीडिया पर क्या देख रहे हैं, और मैं असल ज़िंदगी में वो शख्सियत हूँ ही नहीं। क्यूंकि मैं कुछ खास तरह के कपड़े पहनती थी और डांस करती थी. मुझे लगता था कि मैं युवाओं को गुमराह कर रही हूं.” जिसके बाद उन्होंने शोबिज की इंडस्ट्री छोड़कर पूरी तरह से अपनी लाइफ को चेंज कर लिया।

उनका ये तर्क आखिर  कितना सही है 

आपको बता दें कि सना खान ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में एडल्ट मूवीज से की थी. वहीँ साउथ की फिल्मों में सफलता के बाद सना को सलमान खान की फिल्म जय हो से भी काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी. लेकिन अपने हालिया इंटरव्यू में सना ने जो कुछ भी कहा उससे कई लोग इत्तेफ़ाक़ रख रहे हैं तो कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं, जिसमे लोगों का कहना है की इतने सालों तक बोल्ड लुक और अपनी अदाकारी के बाद अब सना उसी कल्चर पर सवाल उठा रही हैं. अच्छी बात है की उन्होंने सिम्पलिसिटी को एक्सेप्ट किया। लेकिन उनका लोगों पर तंज कितना सही, आप भी मुझे कमेंट करके जरूर बताइयेगा।

Share this story