'Sardarji 3' के सेट पर दिलजीत दोसांझ संग दिखीं हानिया Shares की BTS Pictures


Sardaar ji 3 Release Date
 

 
sardaar ji 3 release date

Diljit Dosanjh Songs


 


 अगर हम पंजाबी सिनेमा की बात करें, तो सरदार जी फ्रेंचाइजी का नाम सबसे ऊपर आता है। 2015 में आई सरदार जी और 2016 में रिलीज हुई सरदार जी 2 ने पंजाबी सिनेमा में एक नया बेंचमार्क सेट किया था। कॉमेडी, Fantasy, और रोमांस का ये मिक्स ऑडियन्स  को इतना पसंद आया कि ये फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुईं। और इस फ्रेंचाइजी का सबसे बड़ा स्टार? बिल्कुल, हमारे अपने दिलजीत दोसांझ, जिन्होंने अपने किरदार जग्गी के जरिए हर किसी का दिल जीत लिया।  दिलजीत ना सिर्फ एक शानदार एक्टर हैं, बल्कि एक ग्लोबल सुपरस्टार हैं। उनके गाने, जैसे Born to Shine और लवर, दुनिया भर में ट्रेंड करते हैं, और उनकी फिल्में जैसे उड़ता पंजाब, सूरमा, और क्रू ने बॉलीवुड में भी उनकी धाक जमाई है। लेकिन सरदार जी सीरीज में उनका वो देसी स्वैग और कॉमिक टाइमिंग? वो तो बस लाजवाब है!   


अब सरदार जी 3 की बात करें, तो इस फिल्म का इंतजार फैंस को बेसब्री से है। 27 जून 2025 को रिलीज होने वाली इस फिल्म का मोशन पोस्टर दिलजीत ने हाल ही में शेयर किया, जिसमें वो अपने सिग्नेचर स्टाइल में नजर आए। पोस्टर में जग्गी का लुक, उनके आसपास घूंघट में खड़ी महिलाएं, और वो शरारती मुस्कान – सब कुछ चीख-चीखकर बता रहा है कि ये फिल्म भी धमाकेदार होने वाली है! 8 जून 2025 को दिलजीत ने सरदार जी 3 के सेट से कुछ बीटीएस pictures instagram  पर शेयर कीं, और बस, इंटरनेट पर तहलका मच गया! इन pictures  में दिलजीत अपने किरदार जग्गी के लुक में नजर आए – पगड़ी, स्टाइलिश सनग्लासेस, और वो शरारती स्माइल। लेकिन फैंस की नजर एक ऐसी चीज पर पड़ी, जिसने सबको चौंका दिया – इन pictures  में कुछ लोगों को पाकिस्तानी actress  हानिया आमिर की झलक दिखी!   


हानिया आमिर, जो पाकिस्तानी ड्रामा इंडस्ट्री की एक सुपरस्टार हैं, इंडिया में भी अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के लिए काफी पॉपुलर हैं। उनके ड्रामे जैसे मेरे हमसफर और इश्किया ने उन्हें इंडिया  में भी लाखों फैंस दिए हैं। लेकिन सरदार जी 3 में उनकी मौजूदगी? ये खबर जंगल की आग की तरह फैल गई। सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की बातें करने लगे। 


 कई न्यूज आउटलेट्स ने दावा किया कि हानिया सरदार जी 3 से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। लेकिन, कहानी में एक ट्विस्ट भी है, अब आता है कहानी का सबसे बड़ा ट्विस्ट! अप्रैल 2025 में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी artist  पर बैन की खबरें सामने आईं। कई न्यूज रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि हानिया आमिर को सरदार जी 3 से हटा दिया गया है, और उनके सीन किसी दूसरी actress  के साथ दोबारा शूट किए जाएंगे। ये खबर सुनकर हानिया के फैंस निराश हो गए, और सोशल मीडिया पर इस फैसले की Criticism भी हुआ ।  


कुछ लोगों ने कहा कि ये बैन Inappropriate है, क्योंकि हानिया जैसे Artist Art और Entertainment के जरिए दोनों देशों के बीच प्यार और Unity फैलाते हैं। वहीं, कुछ लोगों ने इस फैसले का Support किया, कहते हुए कि मौजूदा राजनीतिक तनाव के बीच ये जरूरी कदम था। लेकिन दिलजीत की हालिया बीटीएस pictures  ने इन अफवाहों पर सवाल उठा दिए। 


जब से ये बीटीएस pictures  सामने आईं, सोशल मीडिया पर हलचल मची हुई है। कुछ फैंस ने लिखा, "दिलजीत और हानिया की जोड़ी स्क्रीन पर आग लगा देगी!"  खास बात ये है कि दिलजीत ने इन pictures  के साथ जो कैप्शन लिखा, उसमें उन्होंने फिल्म के मूड को जाहिर किया। उन्होंने लिखा, "जीदे तों भूत थार थार कम्बन। ते चुड़ैलन किस्सियन मांगन जग्गी जी आ रहे हैं 27 जून 2025 को।" यानी, इस बार भी सरदार जी 3 में कॉमेडी, रोमांस, और Fantasy का तड़का होगा। लेकिन हानिया की मौजूदगी को लेकर रहस्य बरकरार है।

Tags