September Movie Release date 2024 List : September में Re releas होंगी ये पुरानी फ़िल्में
Tumbbad Star Cast
Taal Movie Starcast
Pardes Movie Star Cast
September Movie Release date 2024 List : सोशल मीडिया पर आये दिन एक नया trend देखने को जरूर मिलता है और लोग भी उसे follow करने से पीछे नहीं हटते है हर दिन आपको किसी न किसी social मीडिया platform पर एक अजीबो गरीब viral reel या video देखने को जरूर मिल जाएगी, और उस video पर लोगो के भी भर भर के comments, share और likes आते है ,क्युकी आज के समय में लोग किसी भी ट्रेंड को follow किये बिना रह ही नहीं पातें है, इसी बीच एक और नया trend आ गया है, पुरानी फिल्मों को दोबारा theatres में release करने का। तो चलिए इसी के साथ आपको बताते है की september में कौन सी और किसकी पुरानी फिल्में theatres में रिलीज़ होंगी।
September में रिलीज़ होंगी ये फिल्में
september में पांच पुरानी फिल्में थिएटर्स में release होने जा रही हैं। इन पांच फिल्मों की लिस्ट में bollywood king शाहरुख खान और beautiful actress ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्में भी शामिल हैं। अगर इन पुरानी फिल्मों को आप theatres में फिर से देखना चाहते हैं और अपनी पुरानी memories को remember करना चाहते हैं तो ये फिल्मों की लिस्ट आपके लिए ही है।
1. वीर जारा
year 2004 में रिलीज हुई शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म वीर जारा theatres में release होने वाली है, ये फिल्म 13 september को रिलीज हो सकती है। theatres में हर दिन इसके selected शो होंगे और audience के interest के according शो बढ़ाए या घटाए जाएंगे। यश चोपड़ा के direction में बनी इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख है।
2. ताल
अगली फिल्म ताल 1999 में रिलीज हुई थी। इसमें ऐश्वर्या राय बच्चन, अक्षय खन्ना और अनिल कपूर ने main role किया था। वहीं director सुभाष घई ने इसे direct किया था। ये फिल्म 20 september को theatres में दोबारा रिलीज होने जा रही है। आप इस फिल्म को ott प्लेटफार्म,zee 5 पर भी देख सकते हैं।
3. परदेस
1997 में आई फिल्म परदेस में शाहरुख खान, महिमा चौधरी और अपूर्व अग्निहोत्री ने main role play किया था। जब ये रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म रिलीज हुई थी तब इसे लोगो ने खूब पसंद किया था। ऐसे में बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के according इसे 20 या 27 september के दिन दोबारा रिलीज किया जा रहा है। आप इस फिल्म को जी 5 पर भी देख सकते हैं।
4. तुमबाड़
अगली horror फिल्म तुमबाड़ 30 अगस्त के दिन दोबारा रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर इसकी डेट चेंज कर दी गई थी, और अब ये फिल्म 13 september के दिन theatres में release होगी। आप इस फिल्म को amazon प्राइम पर देख सकते हैं।
5. 'तुझे मेरी कसम'
अगली फिल्म रितेश देशमुख और जेनेलिया की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'तुझे मेरी कसम' भी 13 september को फिर से रिलीज हो रही है। इसे भी आप theatres में फिर से enjoy कर सकते है.