Khatron Ke Khiladi 14 Update : KKK 14 में दिखी गश्मीर महाजनी और शालीन भनोट के बीच तीखी बहस
khatron ke khiladi 14 shalin bhanot
khatron ke khiladi 14 controversy
Gashmeer Mahajani khatron ke khiladi
Khatron Ke Khiladi 14 Update : हर बार की तरह इस बार भी रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी 14 को काफी पसंद किया जा रहा है। इस बार का शो बस अपने खतरनाक स्टंट की वजह से ही नहीं बल्कि लड़ाई झगडे को लेकर भी खूब सुर्ख़ियों में बना हुआ है जबरदस्त स्टंट्स के साथ साथ कई बार इसमें लड़ाई या विवाद होते दिख रहे हैं। शो के शुरुवात में ही contestent आसिम रियाज़ और होस्ट रोहित शेट्टी के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली थी, जिस कारण आसिम को शो से evict भी कर दिया गया था, ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, अब इसी बीच ऐसा ही एक और video सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे गश्मीर महाजनी और शालीन भनोट के बीच लड़ाई देखने को मिल रही है।
गश्मीर महाजनी और शालीन भनोट के बीच हाथापाई
Promo में आप देखेंगे कि गश्मीर किसी स्टंट के बीच में बोलने से परेशान हो जाते हैं। वो बोलते हैं कि अरे यार सुबह सुबह मत करवाओ, पहले स्टंट तो करने दो। इस बीच गश्मीर की टीम के एक मेंबर से बहस हो जाती है और वो उस शख्स को धक्का भी मार देते हैं। इसके बाद शालीन वहां आते हैं। इस बीच गश्मीर, शालीन को बीच में आने से मना करते हैं। शालीन भी गुस्से में आ जाते हैं और कहते हैं कि मेरे ऊपर मत चिल्लाओ। अपनी हीरोगिरी अपने पास रखो। इसके बाद दोनों के बीच जमकर बहस होती है और फिर गश्मीर, शालीन को धक्का मार देते हैं जिसके बाद दोनों के बीच फिर हाथापाई हो जाती है। ये वीडियो देखकर फैंस काफी हैरान हैं। हालांकि कुछ फैंस का कहना है कि हो सकता है ये वीडियो एक प्रैंक है। दरअसल, इस दौरान गश्मीर कान में इयरफोन लगाए हुए हैं जिस वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है कि गश्मीर को कान में instructions दिए जा रहे हों कि उन्हें ये करना है।
आपको बतादे की जबसे खतरों के खिलाडी शो शुरू हुआ है तबसे इसमें खतरनाक स्टंट कम बल्कि लड़ाई झगडे ज्यादा देखने को मिल रहे है, जिसकी वजह से शो कुछ ज्यादा ही सुर्ख़ियों में बना हुआ है, आपको याद ही होगा की शो की शुरुवात में ही असीम रियाज़ और होस्ट रोहित शेट्टी के बीच जमकर बहस देखने को मिली थी, जिसके बाद ही रोहित ने आसिम को शो से बाहर कर दिया था, इसके बाद शो से दूसरी बार evict हुई शिल्पा शिंदे को भी होस्ट रोहित शेट्टी से बहस करते देखा गया था, इस के साथ अब एक बार और शो के promo में contestent गश्मीर महाजनी और शालीन भनोट के बीच तीखी नोकझोक देखने को मिली।
सच है या प्रैंक?
खैर ये तो अब एपिसोड के टेलिकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा कि आखिर दोनों के बीच सच में लड़ाई होती है या फिर सच में ये किसी प्रैंक का ही पार्ट है। बता दें कि इससे शालीन और निमृत कौर आहलूवालिया के बीच भी ऐसा ही कुछ किया था। दोनों के बीच बहस हो जाती है और निमृत रोने भी लगती हैं। हालांकि बाद में पता चलता है कि ये प्रैंक था शालीन और रोहित शेट्टी के बीच।
आपको बतादे की जबसे खतरों के खिलाडी शो शुरू हुआ है तबसे इसमें खतरनाक स्टंट कम बल्कि लड़ाई झगडे ज्यादा देखने को मिल रहे है, जिसकी वजह से शो कुछ ज्यादा ही सुर्ख़ियों में बना हुआ है, आपको याद ही होगा की शो की शुरुवात में ही असीम रियाज़ और होस्ट रोहित शेट्टी के बीच जमकर बहस देखने को मिली थी, जिसके बाद ही रोहित ने आसिम को शो से बाहर कर दिया था, इसके बाद शो से दूसरी बार evict हुई शिल्पा शिंदे को भी होस्ट रोहित शेट्टी से बहस करते देखा गया था, अब एक बार और शो के promo में contestent गश्मीर महाजनी और शालीन भनोट के बीच तीखी नोकझोक देखने को मिली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.