Khatron Ke Khiladi Season 14 Update : आसिम रियाज़ के बाद शालीन भनोट पर फूटा रोहित का गुस्सा
Asim Riaz Khatron Ke Khiladi News
shalin Bhanot Khatron Ke Khiladi 14
Rohit Shetty Show Khatron Ke Khiladi
khatron ke khiladi season 14 : भई खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 जैसे जैसे बढ़ता जा रहा है, वैसे ही हर बीतते एपिसोड के साथ ये और भी इंट्रेस्टिंग होता जा रहा है. क्यूंकि गेम चाहे कितना भी टफ क्यों न हो, लेकिन जब तक गेम में twist नहीं होता, तब तक उसे देखने में मज़ा नहीं आता है. अब वैसे तो आप खतरों के खिलाड़ी में ख़तरनाक स्टंट देखते होंगे, लेकिन आजकल यहां स्टंट कम और लड़ाई झगड़े ज्यादा देखने को मिल रहे हैं. जिसकी वजह से इसे बिग बॉस से compare किया जा रहा है, जी हाँ, जैसे की अभी कुछ टाइम पहले ही शो में रोहित शेट्टी से बहस होने के बाद पॉपुलर कंंटेस्टेंट आसिम रियाज गेम से बाहर हो गए थे. अब एक बार फिर से एक कंंटेस्टेंट आसिम की गलतियों को दोहराते नज़र आये.
शालीन भनोट ने रेलिंग पर चढ़ने में की गलती
तो आज हम एक ऐसे कंटेस्टेंट की बात करने जा रहे हैं, जिन्हे हाल ही में रोहित शेट्टी के साथ बहस करते हुए देखा गया. ये कोई और नहीं बल्कि पॉपुलर टीवी एक्टर शालीन भनोट हैं. 'खतरों के खिलाड़ी 14' का एक प्रोमो अभी हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसमें शालीन भनोट को ऊंचाई पर एक टास्क करते हुए देखा जा सकता है, जहां उनको पतली रेलिंग पर चलकर झंडे इकट्ठा करने थे। हालांकि, उन्होंने फ्लैग्स कलेक्ट तो किए लेकिन वह प्लेटफॉर्म पर खड़े होने के बजाय उस पर बैठ गए.
वहीँ शालीन भनोट के को-कंंटेस्टेंट्स उन्हें नीचे से चिल्ला-चिल्लाकर प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर टास्क करने के लिए कहते हैं, लेकिन शालीन उन सबकी बातों को इग्नोर कर देते हैं और टास्क ख़त्म करके नीचे आ जाते हैं. जिसके बाद रोहित शेट्टी शालीन भनोट जमकर बरसते नजर आते हैं. जिसपर शालीन अपनी सफाई पेश करने के लिए झूठ बोलते हैं. लेकिन को-कंटेस्टेंट करणवीर मेहरा ने उनके झूठ का पर्दाफाश कर दिया, जिसके बाद शालीन और करणवीर की भी अच्छी बहस देखने को मिली।
शालीन की बात पर अभिषेक ने बताई सच्चाई
अब इन सबके के बीच रोहित शेट्टी शालीन के सबसे अच्छे दोस्त अभिषेक कुमार से सच्चाई पूछते हैं. अब रोहित के सवाल के बाद अभिषेक सच तो बता देते हैं, लेकिन फिर वो अपने फ्रेंड को बचाने की पूरी कोशिश करने लगते हैं. लेकिन दोनों का ये दोस्ताना देखकर रोहित काफी नाराज हो जाते हैं और वह अभिषेक को भी निशाने पर ले लेते हैं.
अभी जो प्रोमो शेयर किया गया, उसमे रोहित शेट्टी अभिषेक से कहते नज़र आ रहे हैं, ‘की अब जस्टिफाई मत करो अभिषेक, अब आप उस पॉइंट पर आ गए हो कि मैं भड़कने लगूंगा’. वहीँ पिछले एपिसोड में भी participants को टीमों में भिड़ते हुए दिखाया गया था । जहाँ निमृत कौर अहलूवालिया और सुमोना चक्रवर्ती को captain nominated किया गया, जबकि बाकि candidates ने टीमें बनाईं। जिसके बाद निमृत और शालीन के बीच तीखी बहस हुई जब शालीन ने निमृत की कप्तानी को क्रिटिसाइज किया।
क्या रियाज़ की तरह शालीन भी होंगे बाहर
बहरहाल, होस्ट रोहित शेट्टी को शालीन और अभिषेक पर नाराज होते देखकर फैंस काफी ज्यादा परेशान हैं. क्यूंकि, जब आसिम रियाज ने पिछली बार रोहित से बहस की थी, तो वो शो से बाहर हो गए थे. ऐसे में फैंस एक तरफ शालीन भनोट का अंजाम देखने के लिए काफी exited हैं, वही दूसरी तरफ काफी नर्वस भी हैं. वैसे आप मुझे कमेंट करके बताइये, की आप शालीन को अभी गेम में और देखना पसंद करोगे या नहीं।