शर्वरी ने ‘मुंजा’ की पहली वर्षगांठ फैंस के साथ डांस और प्यार के जश्न में मनाई

फैंस के बीच पहुंचीं शर्वरी, ‘तरस’ गाने पर थिरकीं
जैसे ही शर्वरी कमरे में दाखिल हुईं, वहां मौजूद हर शख्स की आंखें आश्चर्य और भावनाओं से भर उठीं। किसी की आंखें नम थीं, तो कोई खुशी से उछल पड़ा। सभी ने उनसे सोशल मीडिया पर छाए गाने ‘तरस’ का हुक स्टेप करने की फरमाइश की, और शर्वरी ने बिना झिझक फैंस के साथ डांस कर उस पल को फिर से जिंदा कर दिया।
शर्वरी को मिला फैंस का तोहफा
इस जादुई मुलाकात को यादगार बनाने के लिए फैंस ने उन्हें एक छोटा-सा लेकिन भावनात्मक गिफ्ट भी भेंट किया, जिससे यह जाहिर हो सके कि ‘मुंजा’ और शर्वरी उनके लिए कितने खास हैं। इसके बाद हुए फोटो सेशन ने इस मुलाकात को और भी खास बना दिया।
शर्वरी बोलीं: “मुंजा और बेला, मेरे करियर का टर्निंग पॉइंट”
इस खास मौके पर शर्वरी ने कहा:“यकीन नहीं होता कि मुंजा को रिलीज़ हुए एक साल बीत चुका है। बेला का किरदार निभाना मेरे लिए बेहद रचनात्मक रूप से संतोषजनक अनुभव रहा। लेकिन सबसे खास बात यह रही कि दर्शकों ने ‘तरस’ गाने को इतना पसंद किया। एक न्यूकमर के लिए इतने बड़े स्केल का डांस नंबर मिलना अपने आप में खास था — खासकर जब निर्माता दिनेश विज़ान जैसे दिग्गज हों।”
उन्होंने आगे कहा:“मैं महाराष्ट्र से हूं और पौराणिक कथाएं व लोक कथाएं मुझे हमेशा से आकर्षित करती रही हैं। मुंजा की कहानियां मैंने बचपन में सुनी थीं, लेकिन जब स्क्रिप्ट पढ़ी तो उसकी कल्पनाशीलता और बारीकियों ने मुझे चकित कर दिया।”
भारत का पहला CGI ‘मुंजा’ किरदार और कोंकण की शूटिंग
फिल्म में दिखाए गए CGI आधारित मुंजा को लेकर शर्वरी ने बताया कि“यह भारत का पहला ऐसा किरदार था जो पूरी तरह से विज़ुअल इमेजिनेशन पर आधारित था। किसी प्रकार का रियल रेफरेंस नहीं था, इसलिए हमें पूरी तरह से अपने अभिनय कौशल पर निर्भर रहना पड़ा।”
उन्होंने बताया कि“कोंकण क्षेत्र में शूटिंग के दौरान निर्देशक आदित्य सरपोतदार सर की क्षेत्रीय संस्कृति, भाषा और खानपान की गहरी समझ ने सेट के माहौल को और समृद्ध बनाया।”
फैंस से मुलाकात को बताया भावनात्मक अनुभव
शर्वरी ने इस सरप्राइज इवेंट को लेकर कहा:“फैंस से इस तरह जुड़ना बेहद भावुक कर देने वाला अनुभव रहा। मुंजा की सालगिरह पर जब एक फैन ने मुझसे हुक स्टेप करने को कहा, तो मैं खुद को रोक नहीं पाई। उन सभी की मुस्कानें, उत्साह और वह छोटा-सा गिफ्ट — यह सब मुझे हमेशा याद रहेगा।”