Sherlyn Chopra Adopted a Baby : Sherlyn Chopra ने लिया बच्चे को गोद, माँ ना बनने की बताई वजह

Sherlyn Chopra child : बॉलीवुड में अपनी boldness के लिए पहचानी जाने वाली actress शर्लिन चोपड़ा अक्सर ही अपनी बोल्ड photos को लेकर चर्चा में रहती है, शर्लिन चोपड़ा को अपनी फिल्म कामसूत्र 3D' और 'दिल बोले हडि़प्पा' के लिए जाना जाता है, उन्होंने कई फिल्मों में आइटम नंबर भी किए हैं, वो अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी हॉट और sexy फोटो शेयर करती हैं. शर्लिन चोपड़ा बॉलीवुड में तो कुछ खास कर नहीं पाई, और उनकी चर्चा का कारण भी बॉलीवुड नहीं बल्कि अक्सर ही उनकी बोल्ड फोटोज होती है. पर इस वक़्त एक्ट्रेस की चर्चा का कारण कुछ और है...
Mumbai में बच्ची के साथ Spot हुई Sherlyn Chopra
विवादों के लिए famous actress और बिग बॉस 6 की contestant रह चुकीं शर्लिन चोपड़ा को 29 january को मुंबई में एक बच्ची के साथ देखा गया था रेस्टोरेंट के बाहर अपनी कार से उतरते शर्लिन के गोद में एक बच्ची थी. एक्ट्रेस को बच्ची के साथ देखकर ऐसे कयास लगाए जाने लगे कि क्या उन्होंने legal तौर पर बच्ची को गोद लिया है। हालांकि बच्ची के बारे में अभी detailed information सामने नहीं आई है, लेकिन जब पैपराजी ने उन्हें मम्मी कहा तो शर्लिन बिल्कुल बेफिक्र दिखीं।
माँ बनने को लेकर क्या बोलीं Sherlyn Chopra ?
बच्ची के साथ शर्लिन की कई photos और video social media पर वायरल हो रहे हैं। एक क्लिप में, एक पैपराजी को ये पूछते हुए सुना जा सकता है, की "बच्चा किसका है? आपकी तो शादी अभी हुई नहीं है। इस पर उन्होंने जवाब देते हुए पूछा, की "शादी किए बिना मां नहीं बन सकते? गोद लेकर? बाद में उन्होंने ये भी बताया कि बच्ची कुछ महीने की हो गई है। उन्होंने पापा से वादा किया कि वो उनके लिए party करेंगी। शर्लिन ने बच्ची के गालों पर kiss भी किया और कहा मेरा सपना साकार हो गया।
बच्ची को देखकर लोगो ने Actress को किया Troll
हालाँकि शर्लिन के हाथ में बच्ची को देखकर लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना भी start कर दिया है, एक यूजर ने लिखा- बच्चे की ज़िन्दगी बर्बाद करेगी ये औरत, दूसरे यूजर ने लिखा है की आशा है की आप इसे ढंग से कपडे पहनना सिखाएंगी जब ये बड़ी होगी तो, वही तीसरे यूजर ने लिखा है की अब उसको लेकर मत गिर जाना बहन, एक और यूजर ने लिखा है की बच्चे की ज़िन्दगी खराब करेगी ऐसी माँ.
बाद में, उन्होंने अपने official instagramme account पर बच्चे के साथ कई photos share कीं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, "एक आशीर्वाद जिसकी जगह कोई नहीं ले सकता" और इस कैप्शन के साथ उन्होंने एक red heart वाला इमोजी भी add किया है ।
Sherlyn Chopra क्यों नहीं बन सकती है माँ ?
इसके साथ ही आपको बता दें, की november 2024 में, शर्लिन ने 2021 में अपनी किडनी failure के कारण होने वाली बीमारियों के बारे में खुलकर बात की थी, जिसकी वजह से वो बच्चे को जन्म भी नहीं दे सकती है । उन्होंने बॉलीवुड बबल से बातचीत में कहा, की ये normal किडनी फेलियर नहीं है; ये SLE किडनी फेलियर है। SLE एक ऑटोइम्यून disorder है।
साथ ही शर्लिन ने मां बनने की इच्छा भी जाहिर की थी और शेयर किया था कि वो अपनी इच्छा पूरी करने के लिए मौजूद option का पता लगाना चाहेंगी। उन्होंने कहा था की "मैं असल में एक मां बनने के लिए पैदा हुई थी क्योंकि जब भी मैं बच्चों के बारे में सोचती हूं, तो मुझे एक happiness feel होती है। उनके आने से पहले ही, मैं बहुत खुश हूं जरा सोचिए कि उनके आने के बाद मुझे कितनी खुशी होगी।
वही अगर हम एक्टेस की वर्कफ्रंट की बात करें तो शर्लिन कई बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रही चुकी हैं जिनमें टाइम पास', 'जवानी दीवानी, 'गेम', 'दिल बोले हड़िप्पा!' शामिल हैं। शर्लिन ने अमेरिकी playboy मैगजीन के कवर पर आने के बाद मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था , ऐसा करने वाली वो पहली indian थी.