शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप: जानिए पूरा मामला

 
Shilpa Shetty & Raj Kundra in 60 Crore Fraud Case: Shocking Details Revealed

आज हम बात करने जा रहे हैं बॉलीवुड की famous एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ दर्ज हुए एक सनसनीखेज मामले की। जी हां, 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप! आखिर क्या है ये पूरा मामला? कैसे फंस गए ये सेलिब्रिटी कपल इस कानूनी पचड़े में ? और क्या है इस घोटाले की पूरी कहानी? तो चलिए, बिना देर किए शुरू करते हैं और इस केस को डिटेल में जानते है।  

hello, मैं Swati Pandey और आप देख रहे है आप की खबर 

14 अगस्त 2025 को मुंबई पुलिस की Economic Offenses Wing ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया। शिकायतकर्ता हैं मुंबई के एक बिजनेसमैन दीपक कोठारी, जो लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज के डायरेक्टर हैं। दीपक कोठारी का आरोप है कि शिल्पा और राज ने उनकी कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड के लिए बिजनेस निवेश के नाम पर 60.48 करोड़ रुपये लिए, लेकिन इस पैसे को बिजनेस में लगाने की बजाय personal  खर्चों में उड़ा दिया।  ये मामला शुरू में जुहू पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ था, लेकिन चूंकि राशि 10 करोड़ से ज्यादा थी, इसलिए इसे EOW को ट्रांसफर कर दिया गया। EOW अब इसकी  जांच कर रही है। लेकिन सवाल ये है कि आखिर ये पूरा मामला शुरू कैसे हुआ? और कैसे दीपक कोठारी का 60 करोड़ रुपये इस कपल तक पहुंचा? चलिए, इसकी पूरी कहानी समझते हैं। 

बात शुरू होती है साल 2015 से। दीपक कोठारी की मुलाकात एक एजेंट, राजेश आर्या, के जरिए शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा से हुई थी। उस वक्त शिल्पा और राज बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर थे। ये कंपनी एक होम शॉपिंग और ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म थी, जो फैशन से लेकर हेल्थ प्रोडक्ट्स तक बेचने का दावा करती थी। उस समय शिल्पा के पास कंपनी के 87% से ज्यादा शेयर थे।  राजेश आर्या ने दीपक कोठारी को बताया कि कंपनी को बिजनेस बढ़ाने के लिए 75 करोड़ रुपये के लोन की जरूरत है, जिस पर 12% सालाना ब्याज दिया जाएगा। लेकिन टैक्स की ऊंची दरों से बचने के लिए, उन्होंने सुझाव दिया कि इस राशि को लोन की बजाय निवेश के तौर पर दिखाया जाए। कोठारी को भरोसा दिलाया गया कि उनका पैसा समय पर लौटाया जाएगा और उन्हें monthly  रिटर्न भी मिलेगा।  इस भरोसे में आकर, दीपक कोठारी ने अप्रैल 2015 में 31.95 करोड़ रुपये की पहली किस्त ट्रांसफर की। इसके बाद जुलाई 2015 से मार्च 2016 के बीच 28.54 करोड़ रुपये और ट्रांसफर किए। कुल मिलाकर, उन्होंने 60.48 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि दी, साथ ही 3.19 लाख रुपये स्टांप ड्यूटी के तौर पर भी चुकाए। शिल्पा शेट्टी ने अप्रैल 2016 में कोठारी को पर्सनल गारंटी भी दी थी कि पैसा लौटाया जाएगा। लेकिन इसके बाद कहानी में ट्विस्ट आता है। 

september 2016 में शिल्पा शेट्टी ने अचानक बेस्ट डील टीवी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया। इसके कुछ समय बाद कोठारी को पता चला कि कंपनी पर 1.28 करोड़ रुपये का दिवालियापन का केस चल रहा था, जिसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई। जब कोठारी ने अपना पैसा वापस मांगा, तो उन्हें बार-बार टालमटोल का सामना करना पड़ा।  कोठारी का दावा है कि 2015 से 2023 तक शिल्पा और राज ने एक सोची-समझी साजिश के तहत बिजनेस के नाम पर पैसा लिया और उसे अपने निजी खर्चों में इस्तेमाल किया। इस दौरान कंपनी बंद हो चुकी थी, और कोठारी के पैसे का कोई अता-पता नहीं था। आखिरकार, हारकर कोठारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज की, जिसके बाद EOW ने IPC की धारा 403 (बेईमानी से संपत्ति का दुरुपयोग), 406 (आपराधिक विश्वासघात), और 34 (साझा इरादा) के तहत FIR दर्ज की। 

ये पहली बार नहीं है जब शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा कानूनी विवादों में फंसे हैं। 2024 में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राज कुंद्रा की 97.79 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। उस मामले में उन पर बिटकॉइन स्कैम और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप थे। इसके अलावा, राज कुंद्रा का नाम पोर्नोग्राफी कंटेंट से जुड़े एक विवाद में भी आ चुका है, जिसमें उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी।  शिल्पा शेट्टी ने हमेशा इन मामलों में अपनी Involvement से इनकार किया है, लेकिन बार-बार उनके और राज के नाम का विवादों से जुड़ना सुर्खियां बटोर रहा है। इस बार 60 करोड़ की धोखाधड़ी का ये मामला क्या उनके लिए नई मुसीबत खड़ी करेगा?  

फिलहाल, मुंबई पुलिस की EOW इस मामले की  जांच कर रही है। दीपक कोठारी की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज हो चुकी है, और जांच में ये पता लगाया जाएगा कि क्या वाकई शिल्पा और राज ने इस राशि का दुरुपयोग किया। अगर इन आरोपों में सच्चाई पाई गई, तो इस कपल को गंभीर कानूनी परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।  दूसरी तरफ, शिल्पा और राज की तरफ से अभी तक इस मामले पर कोई official statement नहीं आया है। क्या वो इन आरोपों का खंडन करेंगे, या कोई नया खुलासा सामने आएगा ? ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

तो ये थी शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के 60 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले की पूरी कहानी। आप इस बारे में क्या सोचते हैं? क्या आपको लगता है कि ये कपल इन आरोपों से बच पाएगा, या फिर ये मामला उनकी मुश्किलें और बढ़ाएगा? अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको ये वीडियो पसंद आया, तो लाइक करें, शेयर करें, और चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें। मिलते है अगले वीडियो में तबतक के लिए गुडबाय।

Tags