Raj Kundra Pornograpgy Case : शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के ठिकानों पर पड़ी ED की रेड, जानें क्या है मामला 

Shipla Shetty Husband Arrested for Pornografy Case News in Hindi
 
rAJKUNDRA PRONOGRAPHY ed CASE

Shilpa Shetty Husband

Pornografy Case in India 2024
 

 

Raj Kundra Pornograpgy Case : शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंंद्रा को लेकर ED ने एक बार फिर से बड़ा कदम उठा लिया है। जी हां, आप बिलकुल सही सुन रहे हैं. आज सुबह-सुबह ही ED शिल्पा शेट्टी के घर पहुंच गई, और राज कुंंद्रा से पूछताछ की जा रही है, तो चलिए अब बिना देरी किये हुए आपको पूरा मामला बताते हैं.

ED ने शिल्पा और राजकुंद्रा के घर पर की छापेमारी 

दरअसल, काफी जानकारी जुटाने के बाद पता चला की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के घर में ईडी ने छापा है. इतना ही नहीं, शिल्पा के पति के घर के अलावा भी कई लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की गई है. और ऑफिसर्स राज कुंद्रा से पूछताछ कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, जांच एजेंसी द्वारा 15 लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है. महाराष्ट्र समेत उत्तरप्रदेश के कई शहरों में सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है. वहीँ रिपोर्ट के मुताबिक, ये रेड मोबाइल ऐप के जरिए अश्लील कंटेंट बनाने और उसके डिस्ट्रीब्यूशन पर बैन लगने वाले मामले से भी जुड़ी है. 

मनी लॉन्ड्रिंग का बताया जा रहा मामला 

वहीँ इन दिनों वो अजय भारद्वाज से जुड़े बिटकॉइन धोखाधड़ी से संबंधित एक अलग मनी लॉन्ड्रिंग जांच के दायरे में हैं. ईडी शिल्पा के जुहू वाले बंगले को जांच करने के लिए कब्जे में ले रखा है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि राज कुंद्रा ने अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी को ऑनरशिप ट्रांसफर करने से पहले फ़्लैट हासिल करने के लिए illegal money  का उपयोग किया. राज पर पोर्नोग्राफी कंटेंट मामले में Involvement का भी आरोप है. उन पर भारतीय दंड संहिता, महिलाओं का Obscene Images (Prevention) Act और Information Technology Act  समेत कई legal provisions के तहत आरोप हैं.

पहले भी हो चुका है केस 

वैसे आपको बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब ED ने राज कुंंद्रा या शिल्पा शेट्टी से जुड़ी कोई जांच शुरू की हो. बल्कि इससे पहले भी राज कुंंद्रा के खिलाफ कई सारे बड़े मामले सामने आए थे, जिनमें अश्लील फिल्म बनाने और पॉर्नोग्राफी के नेटवर्क से जुड़े आरोप शामिल हैं। लेकिन अब ये ताजा जांच किससे जुड़ी है. आपको इसकी शुरुआत बताते हैं. 

कब से शुरू हुआ था मामला?

दरअसल, मुंबई पुलिस के मुताबिक, इस पूरे पोर्न रैकेट का पर्दाफाश 2021 में एक लड़की के द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के बाद हुआ था। और उस लड़की ने मुंबई के मालवाणी पुलिस थाने में ये शिकायत की थी कि कुछ लोग उसे और बाकि लड़कियों को फिल्मों और ओटीटी प्लेटफार्मों में काम दिलाने के नाम पर अश्लील फिल्में शूट करने के लिए मजबूर कर रहे थे। और इसके बाद पुलिस ने एक छापेमारी की, जिसमें मलाड वेस्ट इलाके में एक बंगले पर पोर्न फिल्म की शूटिंग हो रही थी। और इस छापेमारी के दौरान एक बॉलीवुड अभिनेत्री समेत 11 लोग गिरफ्तार किए गए थे।  

pornografy case in india 2024

और पुलिस को इस छापेमारी के दौरान राज कुंद्रा और उनकी कंपनी "हॉटशॉट्स" से जुड़ी कई important information  मिलीं। जिसके बाद पुलिस ने बताया कि राज कुंद्रा की कंपनी इस पूरे रैकेट के लिए जिम्मेदार थी, जो अश्लील फिल्में बनाकर उन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर बेचते थे। इतना ही नहीं, पुलिस के मुताबिक, उनके पास राज कुंद्रा और उनके सहयोगियों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां थी, जैसे पीड़ित लड़कियों के बयान, व्हाट्सएप चैट, और ऐप्स पर Available उन अश्लील फिल्मों का पूरा रिकॉर्ड। इन information के बिहाल्फ पर राज कुंद्रा को जून 2021 में arrest किया गया था। हालांकि, उन्हें दो महीने बाद जमानत मिल गई और वे सितंबर 2021 से जमानत पर हैं।

अश्लील वीडियो किए जाते थे शूट

और ईडी ने अब इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच शुरू की है। छापेमारी के दौरान ऑफिसर्स ने राज के आवास और उनके Workplace से कई document , बैंक रिकार्ड और इलेक्ट्रॉनिक equipment जब्त किए हैं। ईडी की टीम ये जांच रही है कि इस अवैध पोर्नोग्राफी कारोबार से जुड़े पैसे का लेन-देन कैसे किया जाता था और मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए इन पैसों को सफेद कैसे किया जाता था। आपको बता दें की राज कुंद्रा की कंपनी "हॉटशॉट्स" और बाकि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए अश्लील वीडियो शूट किए जाते थे और इन्हें विशेष ऐप्स पर अपलोड कर के अवैध तरीके से पैसे कमाए जाते थे। इन वीडियोस को खासतौर पर मोबाइल ऐप्स के जरिये से वीवर्स तक पहुँचाया जाता था। इस रैकेट के जरिए बहुत बड़ी रकम की लेन-देन की जानकारी सामने आ रही है।

 और भी लोगों की हो सकती है गिरफ़्तारी 

अब अगर आगे की बात की जाये, तो ईडी की इस छापेमारी और कार्रवाई के बाद इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। क्यूंकि अधिकारियों ने कहा है कि इस रैकेट से जुड़े बाकी लोगों और institutions की भी जांच की जा रही है और मामले में कई और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं। और ईडी द्वारा की जा रही इस कार्रवाई से साफ़ है कि केंद्र सरकार और बाकि एजेंसियाँ इस तरह के अवैध और अपराध से जुड़े नेटवर्क को समाप्त करने के लिए कड़ी कार्रवाई कर रही हैं.तो अब मै आपकी राय जानना चाहती हूँ, की  क्या आपको लगता है कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंंद्रा इस जांच से बाहर निकल सकते हैं, या इस बार कुछ बड़ा सामने आने वाला है? क्या उनके खिलाफ लगे आरोप सही हैं, या ये सिर्फ एक आरोप ही है. कमेंट करके जरूर बताइयेगा
 

Share this story