Eviction के डर से बीमार हुई Shivani

Shivani fell ill due to fear of eviction
 
Eviction के डर से बीमार हुई Shivani

Bigg Boss OTT 3 Eviction Vishal Panday ,Arman Malik ,Shivani : बिग बॉस ओटीटी सीज़न 3 अपने अंतिम पड़ाव पर है. शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, कंटेस्टेंट्स में जीतने की ललक उतनी ही बढ़ती जा रही है. अब यहां ना कोई अपना है और ना कोई पराया, सारे रिश्ते एक तरफ और खुद को eviction से बचाए रखने का Challenge एक तरफ. रणवीर शौरी जबसे घर के नए कैप्टन बने हैं तबसे घर का माहौल पूरी तरह से तब्दील होता दिख रहा है.

विशाल पांडे, शिवानी कुमारी और लवकेश कटारिया का नाम शामिल

बात करें अगर कि इस हफ्ते शो से किसका पत्ता कट सकता है, तो इसकी लिस्ट भी सामने आ चुकी है और इस लिस्ट में विशाल पांडे, शिवानी कुमारी और लवकेश कटारिया का नाम शामिल है..हैरत की बात तो ये है कि यही तीनों नाम शो के असली दावेदार समझ जा रहे थे. लेकिन वो कहते हैं ना Big Boss is a  game of uncertainties..तो यहां कुछ भी हो सकता है, यहां सब कुछ Possible है.

विशाल पांडे, शिवानी कुमारी और लवकेश कटारिया में किसके सितारे गर्दिश में चल रहे

विशाल पांडे, शिवानी कुमारी और लवकेश कटारिया में किसके सितारे गर्दिश में चल रहे हैं और किसके घर से बेघर होने के ज़्यादा chances हैं , ये भी जान लीजिए.तो मौजूदा वक्त को देखते हुए शिवानी कुमारी ही सबसे ज्यादा बदनसीब लग रही हैं, अगर बिग बॉस के कंटेंस्टेंट्स के फैसले पर जाएं तो तो शिवानी कुमारी को ही घर से बेदखल किया जाएगा. जी हां, बात दरअसल ये है कि बिग बॉस ने एक एक करके सभी कटेंस्टेंट्स को कन्फेशन रूम में बुलाया... यहां सभी से पूछा गया कि वो तीनों नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से किसे घर से बाहर करना चाहेंगे. तो कंटेस्टेंट्स ने अपना-अपना वोट डाला... जहां साई केतन राव और रणवीर शौरी ने लवकेश कटारिया का नाम लिखकर उन्हें बेघर करने के लिए सबसे आगे किया तो वहीं अरमान मलिक और कृतिका मलिक ने विशाल पांडे को घर से बेघर करने के लिए वोट डाला... सना मकबूल के लिए ये फैसला लेना काफी मुश्किल था क्योंकि तीनों ही उनके बहुत अच्छे दोस्त थे... सना के पास ऑप्शन में लवकेश कटारिया और विशाल पांडे थे, इन तीनों में से किसी एक को ही सना को एविक्ट करने के लिए वोट करना था... ऐसे में सना मकबूल ने शिवानी कुमारी को एविक्ट करने के लिए वोट डाला... वहीं नेजी, लवकेश और विशाल ने भी शिवानी के लिए ही वोट डाला... और इस तरह से शिवानी कुमारी को एविक्ट करने के लिए 4 वोट्स आ गए और उन पर अब eviction की तलवार सबसे ज्यादा लटक रही है.

इन तीनों कंटेस्टेंट्स के लिए वोटिंग लाइन्स खुल चुकी

तो शो के कंटेस्टेंट्स में को अपना फैसला सुना दिया है, अब बारी है जनता की. आपको बता दें कि इन तीनों कंटेस्टेंट्स के लिए वोटिंग लाइन्स खुल चुकी हैं..यानी फैंस भी बाहर से अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सेव करने के लिए लगातार वोटिंग कर रहे हैं... ऐसे में अब घरवालों की तरफ से सबसे आगे आया नाम शिवानी कुमारी बाहर होंगी या फिर ऑडियंस की वोटिंग के बेस पर कोई एविक्ट होगा ये देखना काफी दिलचस्प रहने वाला है..

शिवानी कुमारी को तो टेंशन

अब कौन बाहर जाता है और कौन एविक्शन से सेव होता है, इसे लेकर कन्फ्यूजन है, लेकिन शिवानी कुमारी को तो टेंशन है... और इसी टेंशन ने उन्हें बीमार कर दिया है. जी हां, शिवानी बीमार हो गईं हैं, लेकिन घर के नए कैप्टन रणवीर शौरी ये सब कुछ शिवानी की ड्रामेबाज़ी बता रहे हैं. दरअसल हुआ यूं कि रणवीर के मिजाज़ से तंग आकर शिवानी बेड पर जाकर लेट जाती हैं, वो लवकेश कटारिया से एक कंबल देने के लिए बोलती हैं, फिर लवकेश ने उनका फीवर चेक करते हैं और बताते हैं कि उन्हें बुखार है... अब शिवानी की तबीयत खराब तो है, लेकिन ये तबीयत रणवीर के एटीट्यूड की वजह से या फिर eviction के डर से खराब हुई है, इसका जवाब तो शिवानी खुद बेहतर जानती होंगी.

उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव से निकली ये गरीब घर की लड़की

बहरहाल, शिवानी की ये बिग बॉस जर्नी काफी interesting रही, उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव से निकली ये गरीब घर की लड़की, आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है..ये ही सही मायने में Real Success होती है, हार-जीत तो is a part of game afterall... वैसे मेरी पर्सनल दुआ ये है कि शिवानी गेम में बनी रहें. मेरी तरह और कौन-कौन चाहता है कि शिवानी बिग बॉस से एलिमिनेट ना हों, कृपया करके कोमेंट सेक्शन में अपनी हाजिरी दर्ज कराएं

Tags