Bigg Boss OTT Season 3 : क्या देसी Accent War में मनीषा रानी से भी आगे निकल जाएंगी शिवानी?

Shivani Kumari Biography in Hindi
 
 
bigg boss ott anil kapoor

Shivani Kumari Bigg Boss OTT

Shivani Kumari Kaun Hai 

Bigg Boss OTT Anil Kapoor 

Bigg Boss OTT Season 3 : ड्रामा, फन और लड़ाई-झगड़ों से फुलफिल देश के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड लॉन्च हो चुका है. और आपको बता दूँ की इस बार बिग बॉस के शो में 'टाइगर की दहाड़' नहीं, बल्कि अनिल कपूर के 'झकास' की गूंज होगी. जहाँ 16 कंटेस्टेंट्स ने स्वैग के साथ बिग बॉस के घर में एंट्री की, लेकिन प्रीमियर डे उतना भी इंट्रेस्टिंग नहीं था, जितना सोचा था. हालांकि, अनिल कपूर के एफर्ट्स वाकई काबिल-ए-तारीफ थे. वैसे तो इस शो में कई मशहूर नाम कंटेस्टेंट्स के रूप में शामिल हुए हैं. लेकिन पहले ही दिन अचानक से जो चर्चा में आई, वो थी एक गांव की लड़की.... 

देहाती वीडियो बनाकर चर्चित हुई शिवानी का बिग बॉस में धमाल

सोशल मीडिया में कब कौन रातों रात फेमस हो जाये, स्टार बन जाये, पता नहीं चलता, और सोशल मीडिया ने अब एक और इन्फ्लूएंटर की किस्मत बदल डाली है. अब यह सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर देश के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 में आ चुकी है. वैसे इस सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर को गांव की छोरी के नाम से पुकारा जाता है. शायद आप हमारा इशारा, सही समझ रहे हैं. जी हाँ, हम बात कर रहे हैं शिवानी कुमारी की. लेकिन बिग बॉस के शुरू होने से पहले ही शिवानी कुमारी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि वो  बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा बन रही है. 

shivani kumari bigg boss video

इस बात को लेकर उनकी फैमिली और फैन्स के बीच खुशी का माहौल है. आपको बता दें कि शिवानी कुमारी सोशल मीडिया स्टार हैं. और वो रील्स बनाकर लोगों के बीच फेमस हो गई. और उनका नाता उत्तर प्रदेश के ओरैया के अरयारी गांव से है. लेकिन इतनी ऊंचाई तक पहुँचने वाली शिवानी की लाइफ हमेशा से ही इतनी Fabulous नहीं थी, उन्होंने अपनी लाइफ में गरीबी को बहुत करीब से देखा है. और वो अभी भी अपने परिवार के साथ गांव में ही रहती हैं. एक टाइम था जब उनके पास कभी खाने तक के पैसे नहीं हुआ करते थे. लेकिन सोशल मीडिया ने उनकी लाइफ बदल दी. 

शिवानी कुमारी कौन है?

शिवानी ने खुलासा किया कि उन्हें शुरुआत में वीडियो बनाने के टाइम बहुत प्रॉब्लम होती थी. गाँव में लोग उनपर नचनिया और पागल जैसे भद्दे कमेंट करते थे. यहां तक कि उनकी फैमिली भी उनके सपोर्ट में नहीं थी। लेकिन किसी तरह से उन्होंने अपने घर वालों को कन्वेन्स किया। और लोगों के ताने सुनने के बाद भी अपने काम को continue रखा. और आज वो किसी पहचान की मोहताज नहीं। चलिए अब उनकी पर्सनल लाइफ से हटकर, थोड़ी बिग्ग बॉस में उनकी एंट्री की बात कर लेते हैं.. 

शिवानी कुमारी कौन है?

बिग बॉस ओटीटी 3 में एंट्री करते ही शिवानी ने बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस ओटीटी 3 के होस्ट, अनिल कपूर को गले लगाया. वहीं अनिल ने बिग बॉस ओटीटी 3 की एक दूसरी कंटेस्टेंट सना मकबूल को शिवानी कुमारी से मिलवाया. और शिवानी पूरे टाइम अपने देशी अंदाज में ही बात करती नज़र आईं, जिसके चलते लोग उनकी कम्पेयर मनीषा  से कर रहे हैं, वहीँ कुछ का कहना है की वो अपने देशी अंदाज में बात करके फेमस होना चाहती हैं. लेकिन आपका इस टॉपिक पर क्या कहना है और आप शिवानी कुमारी को कितना सपोर्ट करते हैं, कमेंट करके जरूर बताइयेगा....

Tags