Shraddha Kapoor Beakup : श्रद्धा कपूर ने अपने बॉयफ्रेंड राहुल मोदी को क्यों किया Unfollow...
Shraddha Kapoor Boyfriend
Bollywood Gossip Today
Who is Rahul Modi Girlfriend
shraddha kapoor breakup : श्रद्धा कपूर और उनके बॉयफ़्रेंड राहुल मोदी का क्या ब्रेकअप हो चुका है, अरे भई ये हम नहीं कह रहे, ये तो सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं. पर आखिर ये सवाल शुरू कहाँ से हुए और ये अचानक से ब्रेकअप रूमर्स कैसे फ़ैल गए, इसके बारे में डिटेल से बात करते हैं.
श्रद्धा ने अपना रिलेशन कब किया था publicly?
वैसे अभी जून के महीने में ही श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी का रिलेशन पब्लिक्ली हुआ था. और 19 जून को श्रद्धा ने खुद अपने प्यार का सोशल मीडिया पर ऐलान किया था। और इंस्टाग्राम स्टोरीज पर राहुल मोदी के साथ श्रद्धा कपूर ने अपनी एक फोटो शेयर की थी। इसके साथ ही उन्होंने एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा, 'दिल रख ले, नींद तो वापस दे दे यार'। और इस पोस्ट के सामने आने के बाद ही साफ हो गया था कि अफवाहें सच हैं और राहुल को श्रद्धा डेट कर रही हैं। दोनों की जोड़ी को लगातार साथ में स्पॉट भी किया जा रहा था, और इतना ही नहीं, साथ ही दोनों वेकेशन पर भी साथ गए थे।
लेकिन ऑफिशियल अनाउंसमेन्ट के लगभग एक महीने बाद ही श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर राहुल, उनकी फैमिली और उनके पेट डॉग को अनफॉलो कर दिया है। और जैसे ही श्रद्धा ने राहुल को अनफॉलो किया, वैसे ही उनके इंस्टाग्राम 'फॉलोइंग' लिस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल होने लगा। अब स्क्रीनशॉट्स के वायरल होते ही लोगों के रिएक्शन भी सामने आने लगे हैं। और श्रद्धा कपूर के अनफॉलो करने वाली बात किसी को पच नहीं रही है। दरअसल लोग इसे श्रद्धा की अपकमिंग फिल्म स्त्री 2 के प्रमोशन को लेकर जोड़ रहे हैं. जिसमे कई यूजर्स का कहना है की वो स्त्री 2 के लिए ये हथकंडा अपना रही हैं.
श्रद्धा कपूर वर्कफ्रंट
अगर वर्कफ्रंट की बात की जाए तो श्रद्धा कपूर स्टारर 'स्त्री 2' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। जिसमे राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी भी इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ लीड रोल नजर आएंगे। वैसे लास्ट टाइम एक्ट्रेस 'तू झूठी मैं मक्कार' में नजर आई थीं। और इसी फिल्म के दौरान उनकी मुलाकात राहुल मोदी से हुई थी, जो इस मूवी के राइटर थे। वैसे आपको बता दें की राहुल मोदी ने 'सोनू के टीटू की स्वीटी' और 'प्यार का पंचनामा 2' की स्टोरी भी लिखी है.
हालांकि अब लोग श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी के ब्रेकअप की खास वजह तो नहीं जान पा रहे हैं, लेकिन कयास यही लगाए जा रहे हैं ये सब उनकी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन का हिस्सा है. वैसे आपको क्या लगता है की श्रद्धा कपूर का सच में ब्रेकअप हुआ है या फिर ये सिर्फ पब्लिसिटी के लिए ही किया जा रहा है. कमेंट करके जरूर बताइयेगा।