Shruti Haasan से जब यूजर ने कहा- प्लीज मुझसे अगले जन्म में शादी कर लेना, श्रुति का करारा जवाब हुआ वायरल
श्रुति हसन की शादी हो चुकी है | Shruti Haasan Wedding
Shruti Hasan Ki Shadi Kisse Hui
Shruti Haasan Wedding
Shruti Haasan boyfriend
इन दिनों बालीवुड में कई सितारे शादी के बंधन में बंध रहे हैं। वहीं कई कलाकार हैं, जो फिलहाल शादी के बंधन से दूर ही रहना चाहते हैं, लेकिन प्रशंसक तो प्रशंसक हैं, उन्हें अपने सितारों से सवाल-जवाब करने से भला कौन रोक पाया है।
श्रुति हसन इंस्टाग्राम पर है?
अभिनेत्री श्रुति हासन मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपने नए म्यूजिक वीडियो पर बातचीत को लेकर लाइव आईं, तो प्रशंसकों ने उनकी शादी में दिलचस्पी दिखाई। उनके एक प्रशंसक ने लिखा, प्लीज मुझसे अगले जन्म में शादी कर लेना, क्योंकि इस जन्म में तो संभव नहीं है। इस पर श्रुति ने जवाब देते हुए कहा कि क्यों तुमने यह सोच लिया कि मैं इस लाइफ में शादी कर ही लूंगी। श्रुति इस सवाल से निकलकर कुछ और बोलने ही जा रही थीं कि फिर किसी ने कमेंट कर दिया कि आप शादी करेंगी मैम। इस पर श्रुति ने अंचभित होकर पूछा क्यों? फिर किसी ने पूछ लिया कि विवाहित या अविवाहित आपको क्या होना पसंद है? इस पर श्रुति ने कहा कि फिलहाल तो अविवाहित हूं, तो ठीक ही है। खैर, आगे श्रुति ने अपने नए म्यूजिक वीडियो इनिमल पर बात की। जब उनसे पूछा गया कि इसके पोस्टर पर रिमोट कंट्रोल क्यों है? इस श्रुति ने मजेदार जवाब देते हुए कहा कि मुझे लगता है कि प्यार एक खेल है। इस खेल को हम पूरे दिल से खेलते हैं, इसलिए रिमोट कंट्रोल पोस्टर पर है।
श्रुति हसन की शादी हो चुकी है?
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें की एक्ट्रेस श्रुति हसन अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहती हैं.... और पिछले कुछ समय से श्रुति अपने ब्वॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका को डेट कर रही हैं और उनके साथ लिव इन रह रही हैं....
श्रुति फिलहाल अपनी दो फिल्मों की शूटिंग एक साथ कर रही हैं। आगामी दिनों में उनकी और प्रभास अभिनीत फिल्म सालार 2 : शौर्यांग पर्वम आएगी।