Powered by myUpchar
Sikandar Teaser out Release date: सिकंदर फिल्म को लेकर Fans का इंतज़ार हुआ खत्म, धमाकेदार Teaser हुआ Out
बॉलीवुड में नई फिल्म आने का ऑडियंस को बेसब्री से इंतज़ार रहता है, और जब फिल्म ऐसे स्टार की हो जिसे ऑडियंस दिलो जान से पसंद करती है, तो फिल्म और ऑडियंस दोनों का मज़ा ही दोगुना हो जाता है, जी हां हम बात कर रहे है theatres में जल्द रिलीज़ होने वाली फिल्म सिकंदर की जिसमें बॉलीवुड के भाईजान अपना जलवा बिखेरते नज़र आएंगे, साथ ही रश्मिका मंदाना भी अपने रोल से लोगो के होश उड़ाएंगी, जैसा की आपको पता है की फिल्म की चर्चा काफी समय से हो रही है और ऑडियंस इसका बेसब्री से इंतज़ार भी कर रही है, तो अब सिकंदर फिल्म के fans के लिए गुड न्यूज़ है, फिल्म ईद के मौके पर थिएटर्स में रिलीज़ हो रही है, और अब इस फिल्म का ट्रेलर भी ऑडियंस के सामने आ चूका है... तो चलिए आपको बताते है की फिल्म का ट्रेलर कैसा है, और लोग इसपर अपनी क्या राय रख रहे है.....
बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही 'सिकंदर' का क्रेज देखने को मिलेगा . सलमान खान की धुआंधार फिल्म, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, अब उसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है.
तो फाइनली फैंस का इंतजार खत्म होते हुए 'सिकंदर' फिल्म का trailer रिलीज हो गया है. ट्रेलर देख सलमान खान के fans काफी खुश हो गए हैं. भाईजान फैंस को 30 मार्च को ईदी देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में include 'सिकंदर' का ट्रेलर एक्शन-पैक्ड है, सलमान इस फिल्म में अपनी पिछली फिल्मों किक, जय हो सभी का feel देते दिख रहे हैं. वहीं एआर मुर्गदास ने अपने वादे के according 'गजनी' फिल्म का twist भी दिया है.
फिल्म की कहानी सिकंदर यानी एक्टर सलमान खान की है, जो राजकोट का राजा माना जाता है, वो शहर का रॉबिनहुड है, लेकिन साईश्री यानी रश्मिका मंदाना के लिए वो संजय ही है. लेकिन फिर कुछ ऐसा होता है जिसकी वजह से सिकंदर को मुंबई शहर में कदम रखना पड़ता है और शुरू होती है कहानी. फिल्म में काजल अग्रवाल के साथ बाहुबली फेम सत्यराज भी हैं, वहीं शरमन जोशी का भी main role है.
ट्रेलर फैंस को खूब पसंद आ रहा है, वहीं सलमान का swag फैंस का दिल जीत रहा है. यूजर्स comment कर अपना क्रेज शो कर रहे हैं. ‘सिकंदर’ का ट्रेलर एक धमाकेदार और thrilling कहानी का भरोसा जगाती है. fans ‘जबरदस्त, धमाल, आउटस्टैंडिंग और सलमान भाई की एक्शन पैक परफॉर्मेंस को खूब पसंद कर रहे है . फिल्म की सबसे खास बात है कि ये किसी साउथ indian फिल्म की रीमेक नहीं लग रही है. सलमान खान के swag के साथ रश्मिका मंदाना का grace इसे जबरदस्त बना रहा है.
साथ ही आपको बतादे की हादसे का शिकार होने के बावजूद भी सिकंदर ने शूटिंग जारी रखी
ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका के बारे में बात करते हुए सलमान ने तारीफों के पुल बांध दिए . सलमान ने कहा कि रश्मिका बहुत hard working girl हैं. इन्होंने अपना best दिया है, वो पुष्पा 2 की शूटिंग कर रही थीं, सुबह 7 बजे ये वहां जाती थीं, फिर हमारे साथ shoot करती थीं. फिर अगले दिन ये पुष्पा 2 की शूट पर जाती थीं. यहां तक कि पैर में fracture हो जाने के बाद भी ये रुकी नहीं और काम करती रहीं. रश्मिका ने मुझे मेरे younger days की याद दिला दी.
इसी के साथ फिल्म के बारे में बात करते हुए सलमान खान ने ये भी कहा कि मैंने ये फिल्म की क्योंकि मैं एआर मुर्गदास और साजिद नाडियाडवाला के साथ काम करना चाहता था. सारी मेहनत इनकी है. मैं तो late आता था, काम करके चला जाता था. सलमान ने मजाक-मजाक में सेट पर अपने late आने का भी जिक्र कर दिया, जिसे सुन सभी खूब हँसे।
तो आपको फिल्म का ट्रेलर कैसा लगा, और आप कितना excited है फिल्म देखने के लिए हमें comment section में जरूर बताईयेगा .