Sonakshi Sinha Marriage : सोनाक्षी सिन्हा की शादी पर मामा पहलाज निहलानी ने दिया करारा जवाब

Sonakshi Sinha Marriage
Sonakshi Sinha Relationships
Sonakshi Sinha Mama
sonakshi sinha marriage : क्या जहीर इकबाल से शादी के फैसले पर बेटी सोनाक्षी से नाराज हैं शत्रुघ्न सिन्हा? क्या सोनाक्षी की वेडिंग में नहीं आएंगे पिता शत्रुघ्न सिन्हा? पहलाज निहलानी ने सोनाक्षी-जहीर की शादी पर कह दी बड़ी बात
क्या सोनाक्षी सिन्हा रिलेशनशिप में हैं?
हां जी, ऐसी खबरें है कि शत्रुघ्न सिन्हा, जहीर इकबाल से शादी रचाने के फैसले को लेकर अपनी बेटी सोनाक्षी सिन्हा से बेहद नाराज हैं... ऐसी चर्चा है कि सोनाक्षी-जहीर की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर मिल रहे रिस्पांस से शत्रुघ्न सिन्हा को अपनी बेटी की चिंता सताने लगी है... उन्हें डर है कि कहीं इस शादी से उनकी बेटी एक बड़ी आबादी की नफरत का शिकार न बन जाए...
जी हां, सोशल मीडिया पर देखें तो जहीर इकबाल से शादी के फैसले पर सोनाक्षी को जमकर ट्रोल किया जा रहा है... दोनों की शादी को लव जिहाद का नाम दिया जा रहा है... लेकिन सोनाक्षी तो शादी का फैसला फाइनल कर चुकी हैं... हवा तो इस बात की भी है कि अब से दो दिनों बाद यानी 21 जून को सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल शादी करने वाले हैं... लेकिन इस शादी में पिता शत्रुघ्न सिन्हा शामिल होंगे या नहीं ये अभी कन्फर्म नहीं है क्योंकि वो इस शादी से खुश नहीं है...
सोनाक्षी के मामा का जवाब
खैर, इन सब के बीच सोनाक्षी के मामा और बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर पहलाज निहलानी ने सोनाक्षी-जहीर की शादी को लेकर टाइम्स नाओ को एक शॉर्ट इंटरव्यू दिया है... इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि ये बात पूरी तरह सच है कि शत्रुघ्न सिन्हा को अपनी बेटी की शादी की जानकारी नहीं थी... इस बात को लेकर फैमिली में अनबन की बात भी सामने आई थी...
पहलाज निहलानी ने इस बात की वजह भी बताई कि आखिर शादी की भनक शत्रुघ्न सिन्हा को क्यों नहीं लग पाई... पहलाज ने बताया कि शत्रुघ्न सिन्हा लगभग तीन महीने से चुनाव के चलते मुंबई से बाहर हैं... उन्होंने बताया कि भाभीजी यानी पूनम सिन्हा को शादी की पूरी जानकारी थी... लेकिन अब जब चुनाव निपटाकर शत्रुघ्न सिन्हा वापस आ गए हैं तो उन्हें भी सोनाक्षी और जाहिर की शादी के बारे में बता दिया गया है और इस बात से शत्रु को कोई ग़िला शिकवा भी नहीं है...
आजकल के बच्चे अपने फैसले खुद लेते हैं...
पहलाज ने ये भी बताया कि आजकल के बच्चे अपने फैसले खुद लेते हैं... इसलिए अब समय आ गया है कि परिवार को भी बच्चों के फैसलों पर खुश होना चाहिए... उन्होंने कहा कि परिवार को तो इस बात से खुश होना चाहिए कि कपल शादीशुदा जिंदगी के लिए अपने कदम आगे बढ़ा रहे हैं... खैर, सबसे बड़ा सवाल, शत्रुघ्न सिन्हा अपनी बेटी की शादी में शामिल होंगे या नहीं... इस पर भी पहलाज निहलानी ने जवाब दिया है कि शत्रुघ्न सिन्हा की अब सारी नाराजगी खत्म हो चुकी है तो लिहाज़ा वो शादी में अपनी बेटी दामाद को आशीर्वाद देने के लिए ज़रूर शामिल होंगे...
बहरहाल, पहलाज चाहे कुछ भी कहें लेकिन आम पब्लिक का मानना है कि शत्रुघ्न सिन्हा सिर्फ अपनी बेटी की इज्ज़त बचाने के लिए ही शादी में शिरकत करेंगे, लेकिन कोई अगर उनके दिल से पूछे तो वो इस शादी के बेहद खिलाफ हैं... लेकिन औलाद की ज़िद के आगे कोई कुछ कर भी क्या सकता है...