Bigg Boss 19 की बोल्ड कंटेस्टेंट तान्या मित्तल का धमाकेदार बयान—“मैं अपनी लाइफस्टाइल अफोर्ड करती हूँ, किसी को क्या दिक्कत है?”
Bigg Boss 19 की सबसे बोल्ड, सबसे बेबाक और सबसे चर्चित कंटेस्टेंट तान्या मित्तल एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं। शो के अंदर उन्हें बार-बार “फेक”, “शो-ऑफ” और “अमीर बाप की बेटी” जैसे टैग लगाए गए। घर से बाहर आने के बाद तान्या ने चुप्पी तोड़ी है और जो जवाब दिया है ना… वो सीधा दिल में उतर जाता है
आज की इस वीडियो में हम आपको तान्या का पूरा बेबाक इंटरव्यू सुनाने वाले हैं, जहां उन्होंने साफ-साफ कहा – “मैं खुद पर पैसा खर्च करना चाहती हूँ तो इसमें किसी को क्या प्रॉब्लम है?” Bigg Boss 19 में तान्या मित्तल शुरू से ही अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल, बॉडीगार्ड्स, महंगे कपड़े और बिंदास अंदाज की वजह से लोगों की नजर में थीं। घरवालों ने तो उन्हें “फेक” तक बोल दिया। लेकिन अब शो से बाहर आने के बाद तान्या ने एक इंटरव्यू में सबके मुंह बंद कर दिए। उन्होंने कहा:
“मैं जो हूँ, उसके लिए मैं हमेशा स्ट्रेटफॉरवर्ड रही हूँ। मैं ऐसे परिवार से आती हूँ जहाँ मुझे कुछ खास आदतें और आराम मिला है। मुझे नहीं पता कि इसे लेकर सवाल क्यों उठ रहे हैं। अगर मैं खुद पर पैसा खर्च करना चाहती हूँ और एक खास लाइफस्टाइल जीना चाहती हूँ, तो इसलिए क्योंकि मैं अफोर्ड कर सकती हूँ। मैंने उसके लिए मेहनत की है। इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं कि मैं झूठ बोल रही हूँ या बनावटी हूँ।” तान्या ने आगे तीखा तंज कसते हुए कहा:
“अगर एक 30 साल की औरत अपनी जरूरतें और इच्छाएं पूरी कर सकती है, तो इसमें प्रॉब्लम क्या है भाई? हमारे समाज में ऐसा क्यों होता है कि अगर कोई महिला थोड़ा हटके कुछ करे, तो वो तुरंत बहस का टॉपिक बन जाती है?”
तान्या ने बॉडीगार्ड्स वाले टॉपिक पर भी खुलकर बोला:
“लोग पूछते हैं कि बॉडीगार्ड्स क्यों? अरे भाई, मुझे नहीं लगता कि सिक्योरिटी सिर्फ मर्दों और कुछ सेलेब्रिटीज के लिए ही होती है। अगर मैं सिक्योरिटी अफोर्ड कर सकती हूँ, तो ये मेरी पर्सनल चॉइस है। ये मेरा प्रिफरेंस है। इसमें किसी को तकलीफ क्यों हो रही है?
तान्या ने ये भी साफ किया कि बिग बॉस में जो दिखता है, वो पूरी पर्सनैलिटी नहीं होती:
“लोग भूल जाते हैं कि रियलिटी शो में सिर्फ 3 महीने का एक हिस्सा दिखता है। मैं जमीन से जुड़ी हुई हूँ, एक कल्चर्ड फैमिली से हूँ, मुझे इस पर गर्व है। घर के अंदर जो होता है वो सिचुएशन पर डिपेंड करता है, वो मेरी परवरिश और मेरी वैल्यूज को डिफाइन नहीं करता।
तान्या का ये इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। फैंस लिख रहे हैं – “तान्या तू सही है, जो मन में आए बोल दे”, “ये है असली फायरब्रांड”, “फेक नहीं, रियल क्वीन है तान्या”। वहीं कुछ ट्रोल्स अभी भी वही पुराना राग अलाप रहे हैं, लेकिन तान्या के सपोर्टर्स की संख्या उनसे कहीं ज्यादा है।
खबर ये भी है कि बिग बॉस के बाद तान्या को कई बड़े म्यूजिक वीडियोज और वेब सीरीज के ऑफर्स मिल रहे हैं। वो जल्द ही एक पंजाबी गाने में नजर आने वाली हैं और साथ ही एक OTT शो की बातचीत भी फाइनल स्टेज में है। मतलब साफ है – बिग बॉस खत्म हुआ, लेकिन तान्या मित्तल का जलवा अभी शुरू हुआ है!
तो दोस्तों, ये थी तान्या मित्तल की बेबाकी और बिंदास बातें। आपको क्या लगता है – तान्या बिल्कुल सही कह रही हैं या कुछ चीजें ओवर हैं ? कमेंट में जरूर बताइए।
