13 साल की उम्र में Sri Devi बन गईं थीं माँ

Sri Devi became a mother at the age of 13
Sri Devi became a mother at the age of 13
अगर हम आपसे पूछें कि एक लड़की कितनी उम्र में मां बन सकती है, तो आपका जवाब होगा कि 18 साल के बाद, लेकिन क्या आपको मालूम है कि अपने दौर की बहुत मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी महज़ 13 साल की उम्र में मां बन गईं थीं, तो क्या आप इस बात का यकीन करेंगे? हो सकता है कि आप यकीन ना करें लेकिन ये एक हकीकत है जिसे किसी भी कीमत में झुटलाया नहीं जा सकता... 

फिल्म ‘जूली’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट श्रीदेवी ने अपना फिल्मी करियर शुरू किया था

बेशक श्रीदेवी आज इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन वो लोगों के ज़हन में आज भी जिंदा हैं... 1975 में आई सुपरहिट फिल्म ‘जूली’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट श्रीदेवी ने अपना फिल्मी करियर शुरू किया था... 4 साल की उम्र से अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाली श्रीदेवी ने फिर कभी पीछे मोड़कर नहीं देखा और बिना ब्रेक लिए अंत तक वो फिल्म इंडस्ट्री में बनी रहीं... श्रीदेवी ने हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम किया था... वो एक ऐसी अभिनेत्री थीं जो एक वक्त में अभिनेताओं से भी ज्यादा फीस लेने लगी थीं..

13 साल की उम्र में श्रीदेवी के मां बनने का किस्सा सुना रही थी

खैर, हम क्या बात कर रहे थे, हां... मैं 13 साल की उम्र में श्रीदेवी के मां बनने का किस्सा सुना रही थी... दरअसल, ये किस्सा साल 1960 का है जब बालचंदर के डायरेक्शन में फिल्म ‘मंदरू मुदिचू’ बनी थी... इस फिल्म में श्रीदेवी के साथ रजनीकांत भी लीड रोल निभा रहे थे... फिल्म में श्रीदेवी को एक मैरिड लेडी का किरदार प्ले करना था जिसका नाम श्री अम्मा यंगर अय्यपन था... इस दौरान वो महज 13 साल थीं... वहीं रजनीकांत 25 साल के थे.

13 साल की उम्र में मां का रोल प्ले किया था.

क्या हुआ? आप क्या समझे थे, अरे मैं मूवी की बात कर रही थी, मूवी में उन्होंने 13 साल की उम्र में मां का रोल प्ले किया था... असल ज़िंदगी में तो वो 34 साल की उम्र में मां बनीं थीं, जब साल 1997 में जहान्वी कपूर पैदा हुई थीं... वैसे आपको बता दें कि इस फिल्म को करने के लिए श्रीदेवी ने रजनीकांत से ज्यादा की फीस चार्ज की थी... उस ज़माने श्रीदेवी को 5000 की फीस मिली थी... जबकि रजनीकांत को 2000 रुपये ही बतौर फीस दी गई थी... देखा जाए तो उस वक्त की ये फीस काफी ज्यादा थी.

Share this story