Bollywood News : श्रीदेवी की Reel Life Pakistani बेटी बनेंगी Prabhas की हिरोइन
पाकिस्तानी कलाकारों के इंडिया में काम करने पर एक तरह से बैन है
मसला ये है कि इनकी इंडियन फिल्मों में दोबारा वापसी नहीं हो पा रही है. और वो इसलिए कि कुछ Security Reasons के बाद पाकिस्तानी कलाकारों के इंडिया में काम करने पर एक तरह से बैन है. अब ये बैन कब हटेगा, ये कहना तो ज़रा मुश्किल है, लेकिन इस बैन के चलते बहुत से ऐसे प्रोजेक्ट्स रुके हुए हैं. जिसमें पाकिस्तानी कलाकारों को काम करना है.इसी लिस्ट में एक पाकिस्तान की एक खूबसूरत अदाकारा की फिल्म भी होल्ड पर चल रही है जो पहले भी बॉलीवुड में काम कर चुकी हैं.
सजल अली पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं
जिनकी हम बात कर रहे हैं उन्होंने, साल 2017 में आई श्रीदेवी की फिल्म Mom में श्रीदेवी की बेटी का किरदार निभाया था. अगर आप फिल्म देखने के दीवाने हैं तो आप समझ ही गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं. बात हो रही है सजल अली की. सजल अली पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली एक्ट्रेसेज़ में सजल अली का नाम भी शुमार है. सजल की पापुलैरिटी का ग्राफ आप इस बात से ही समझ सकते हैं कि उन्हें Pakistani government की तरफ से तमगा-ए-इम्तियाज़ से नवाज़ा जा चुका है, जो कि महाकाल एक स्टेट-ऑनर प्राइज़ है.
सजल अली के पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि हमारे इंडिया में भी काफी फैंस हैं
सजल अली के पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि हमारे इंडिया में भी काफी फैंस हैं. सजल अली ने अपने करियर की शुरुआत जियो टीवी के सिटकॉम शो नादानियां से की थी और महमूदाबाद की मलकाइन जैसे कई शो में सपोर्टिंग रोल में नजर आ चुकी हैं.उन्हें थ्रिलर ड्रामा नन्ही से पहचान हासिल हुई थी. इसके बाद उन्होंने यकीन का सफर, ओ रंगरेजा, खुदा देख रहा है, कुछ अनकही, चुप रहो जैसे सुपरहिट टीवी शो में दिए.
सजल अली ने श्रीदेवी के साथ पहली बॉलीवुड फिल्म मॉम में काम किया था.
सजल अली ने श्रीदेवी के साथ पहली बॉलीवुड फिल्म मॉम में काम किया था. इस फिल्म में वो श्रीदेवी की बेटी के रोल में नज़र आईं थीं. दोनों एक्ट्रेस के बीच फिल्म के सेट के दौरान एक खूबसूरत रिश्ता बन गया था. श्रीदेवी ने खुलासा किया था कि उन्हें सजल बहुत पसंद है. उन्होंने कहा था कि ''सजल मेरा तीसरा बच्चा है.रिपोर्ट्स के मुताबिक, सजल अली किसी भी टीवी शो के पर एपिसोड 60 हजार से 70 हजार रुपये तक चार्ज करती हैं, जिससे वो पाकिस्तान की सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली एक्ट्रेस की लिस्ट में आती हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 5 मिलियन बताई जाती है.
बाहुबली फेम प्रभास के साथ बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही हैं
चलिए अब बात कर लेते हैं बॉलीवुड में उनकी नेक्स्ट और दूसरी फिल्म की. सजल को लेकर दावा किया जा रहा है कि वो बाहुबली फेम प्रभास के साथ बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही हैं..123telugu.com की रिपोर्ट के मुताबिक, तेलुगु प्रोडक्शन हाउस माइथ्री मूवी मेकर्स प्रभास और सजल अली की जोड़ी को बनाने जा रहे हैं. कथित तौर पर इस फिल्म का डायरेक्शन फेमस डायरेक्टर हनु राघवपुडी करेंगे, जिन्हें दुलकर सलमान और मृणाल ठाकुर की पीरियड रोमांटिक ड्रामा 'सीता रामम' के लिए जाना जाता है. हालांकि, अभी तक कास्टिंग को लेकर कंफर्मेशन बाकी है.न ही प्रभास की तरफ से और न ही सजल की तरफ से, दोनों की मूवी को लेकर भी कोई सिग्नल नहीं दिया गया है.