Stree 2 Review Hindi : Stree 2 में दिखी श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की जबरदस्त एक्टिंग

Shraddha Kapoor Role in Stree
 

Stree 2 Review Hindi

Stree 2 Release Date

Stree 2 Star Cast Name

Stree 2 Review Hindi : बड़े परदे पर fictional characters की एक ऐसी आभासी दुनिया बसाना बहुत मुश्किल होता है , जिसे वीवर्स अपनी दुनिया मान बैठें और इनके characters से अपनापन छलकने लगे। और सिनेमा अगर अपने समय से समाज पर टिप्पणी नहीं करता है तो वो सिनेमा नहीं कहलाता है।

Stree 2 Story Explained

फिल्म ‘स्त्री 2’ में भी इसके राईटर निरेन भट्ट ने कई इंटरटेनमेंट मसालों के बीच एक ऐसी छोटी सी कहानी बुन दी. जिसे समझने वालों को जरूर समझ में आएगा, की आखिर बड़ी बड़ी बातें करने वाले लोगों के घरों में महिलाओं की क्या हालत है? क्या अब भी महिलाओं की Modernity को छोटे कस्बों में एक्सेप्ट किया जाता है? और, क्या चाहता है समाज, जब कोई स्त्री अपनी मर्जी के हिसाब से अपनी दुनिया बनाना चाहे? ये फिल्म इन सारे सवालों को बिना कहे, एक ऐसी इंटरटेनमेंट कहानी के साथ पेश कर देती है, जैसे किसी ने रसगुल्ले में रखकर बच्चे को दवा खिला दी हो। 

स्त्री 2 कब हुई रिलीज़?

श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी जैसे सितारों से सजी फिल्म स्त्री 2 सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. वैसे तो इस फिल्म को 15 अगस्त को रिलीज़ होना था, लेकिन काफी क्लैश के बीच ये 14 अगस्त रात 9.30 बजे ही रिलीज़ कर दी गई. आपको बता दें की स्त्री 2 साल 2018 में आई हिट फिल्म स्त्री का सीक्वल है. जहाँ पहली फिल्म में स्त्री को भूत के तौर पर दिखाया गया था, लेकिन वहीँ इस बार दूसरे पार्ट में सरकटे का आतंक दिखाया गया. अगर आप भी स्त्री 2 देखना चाहते हैं, लेकिन आपके जहन में कई सारे सवाल हैं की फिल्म कैसी है? निर्देशन कैसा है और स्टारकास्ट ने कैसा काम किया है? फिल्म देखें या नहीं, तो इन सारे सवालों का जवाब आपको इस वीडियो में मिल जायेगा। 

पहला रिव्यु आया सामने 

आपको बता दें की राजुकमार राव और श्रद्धा कपूर की साल 2018 में आई ‘स्त्री’ बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट रही थी. वहीँ स्त्री 2 के ट्रेलर और गाने पहले ही हिट हो चुके।  बता दें की इस मूवी की छप्पर फाड़ एडवांस बुकिंग हो चुकी  है जिसके चलते ये फिल्म रिलीज होने से पहले ही करोड़ों की कमाई कर चुकी. इस बीच फिल्म का पहला रिव्यू भी आ गया.  

स्त्री 2 की क्या है कहानी?

और अगर फिल्म की कहानी की बात करें, तो कहानी की शुरुआत उसी चंदेरी गांव से होती है, जहां से पहला पार्ट खत्म हुआ था। इस बार गांव के लड़के नहीं बल्कि एक-एक करके लड़कियां गायब होती हैं। एक कटे सिर वाला प्रेत एक-एक करके गांव की लड़कियों को अपने चपेटे में लेता है। और इस बार उन्हें बचाने का जिम्मा स्त्री यानि श्रद्धा कपूर लेती है, इसके लिए वो विक्की यानि राजकुमार राव को अपना partner बनाती है। और विक्की की हेल्प करते हैं उसके दोस्त बिट्टू यानि अपारशक्ति खुराना,  जना यानि अभिषेक बनर्जी और रुद्र यानि पंकज त्रिपाठी। अब क्या चारों दोस्त मिलकर सिरकटा को मात दे पाते हैं या  नहीं, कहानी लास्ट तक इसी पर बेस्ड है।

स्त्री 2 में Starcast की Acting?

वहीँ राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी की तिकड़ी ने अपनी एक्टिंग से वीवेर्स को खूब इंटरटेन किया है। खास तौर से राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी की कॉमिक टाइम लाजवाब रही. वहीँ अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी ने भी दर्शकों को खूब गुदगुदाया। मूवी में अक्षय कुमार का सरप्राइज कैमियो है, जिसे देखकर आप शॉक्ड हो सकते हैं। उन्हें सडनली स्क्रीन पर देखना शानदार एक्सपीरियंस था। वहीँ वरुण धवन भी 'भेड़िया' बनकर कुछ सीन्स में सिरकटा से लड़ते दिखाई दिए। इसके अलावा तमन्ना भाटिया का भी कम लेकिन Impressive रोल है।

 कैसा है फिल्म का Direction?

डायरेक्टर अमर कौशिक ने फिल्म को एंटरटेनिंग बनाने में पूरी कसर लगा दी है। फिल्म में शुरू से लेकर लास्ट तक कॉमेडी और हॉरर का तगड़ा डोज है। और डायलॉग्स भी काफी फनी लगते हैं। विजुअल और साउंड इफैक्ट्स का तो कोई जवाब ही नहीं है। फर्स्ट हाफ को इतना शानदार बना दिया है कि उसके आगे सेकेंड हाफ एवरेज लगता है। जिस हिसाब से स्टोरी शुरू से लास्ट तक बढ़ती है, उस हिसाब से क्लाइमैक्स थोड़ा कमजोर लगा है।

फिल्म देखें या नहीं?

लेकिन एक दो कमियों को छोड़ दें, तो फिल्म ओवरऑल बहुत अच्छी है। मूवी में कॉमेडी, ह्यूमर, म्यूजिक और हॉरर सीन्स सब अपनी जगह पर सही हैं। और इस लंबे वीकेंड के लिए यह फिल्म अच्छी ट्रीट साबित हो सकती है। अब देख क्या रहे हैं, जाइये और मूवी इंजॉय करिये।

Tags