Bollywood News Hindi : Stree 2 के लिए Shraddha Kapoor और Rajkummar Rao में किसने वसूली ज्यादा रकम?

Stree 2 Star Cast Fees
 

Stree 2 Shraddha Kapoor

Stree 2 Tamannaah Bhatia Role 

Stree 2 Rajkummar Rao

Bollywood News Hindi : भाई जब से स्त्री 2 मूवी का अपडेट आया है, तब से हर कोई इसके रिलीज़ डेट का बेसब्री से इंतजार कर रहा है, क्यूंकि अगर आपने श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी मूवी स्त्री देखी होगी, तो शायद ये आपकी favourite मूवीज की लिस्ट में जरूर होगी, और यही वजह है, की सारे फैंस स्त्री 2 को देखने के लिए exited हैं. और अब आपका ये इंतजार तो लगभग ख़त्म हो गया है. लेकिन अब लोगों के अंदर ये जानने की क्यूरोसिटी बढ़ गयी की, स्त्री 2 के लिए श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव ने कितनी फीस चार्ज की है. तो चलिए आज की रिपोर्ट में हम जानते हैं की स्त्री मूवी की जोरदार कामयाबी के बाद स्त्री 2 के लिए सेलेब्स ने कितने पैसे वसूले।  

Stree 2 कब होगी रिलीज़?

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर और कॉमेडी ‘स्त्री 2’ के आने का हर किसी को इंतजार है. लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको इसकी स्टारकास्ट की फीस से रूबरू करवाने जा रहे हैं. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव इन दिनों अपनी फिल्म ‘स्त्री 2’ को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं. और 6 साल बाद फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज हो रहा है. ये फिल्म कल यानि 15 अगस्त को रिलीज होगी. और इसी बीच हाल ही में फिल्म की स्टारकास्ट की फीस को लेकर जानकारी सामने आई है

stree 2 tamannaah bhatia role

दरअसल ‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव दोनों सेलेब ही लीड रोल में नज़र आएंगे. दोनों ही स्टार का अपना अपना तगड़ा फैनबेस है. और यही वजह है कि फैंस इनकी जोड़ी फिर से पर्दे पर देखने के लिए बेताब है. इसके साथ ही हर कोई ये जानने के लिए भी काफी एक्साइटिड है कि आखिर इन दोनों में से फिल्म के लिए किसने ज्यादा फीस ली है.

श्रद्धा और राजकुमार में किसने कितना चार्ज किया?

अगर आप भी जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि श्रद्धा कपूर ने  फिल्म के लिए करीब 5 करोड़ रुपए की भारी भरकम फीस ली है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म के लिए राजकुमार राव ने फीस के मामले में श्रद्धा को भी पीछे छोड़ दिया. क्यूंकि राजकुमार राव ने ‘स्त्री 2’ के लिए 6 करोड़ फीस चार्ज की हैं. और इस बात से हर कोई हैरान है कि एक्टर ने श्रद्धा को फीस में मात दे दी है. 

stree 2 tamannaah bhatia role

वैसे आपको बता दें की, फिल्म में कई दिग्गज कलाकार मौजूद हैं। जहाँ  श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाले हैं। हालांकि, इस बार फिल्म में तमन्ना भाटिया का एक ट्विस्ट देखने को जरूर मिलने वाला है। जिसमे तमन्ना भाटिया शमा के किरदार में नजर आएंगी। वहीँ ‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर एक बार फिर से डायन के किरदार में नजर आएँगी. 

Tags