Suhana Khan spotted with Rumoured Boyfriend: Rumoured Boyfriend के साथ Spot हुई Suhana Khan, Video पर Users ने किये कुछ ऐसे Comments...

 
Suhana Khan spotted with Rumoured Boyfriend

बॉलीवुड इंडस्ट्री में आप लम्बे समय से सुन रहे है की किसी कपल का डाइवोर्स हो रहा है तो किसी के रिलेशनशिप में ब्रेकअप,  इस बीच आपको किसी के patchup  या स्पॉट होने वाली खबरें कम  सुनने को मिल रही है, लेकिन आज के वीडियो में हम बात करेंगे एक ऐसे कपल के बारें में जो फिर एक साथ स्पॉट हुए है, जिसके बाद से उनकी rumoured information और भी तेज हो गई है, हम बात कर रहे है सुहाना खान और अगस्त्य के बारें में... 

 शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान  अपने boyfriend को लेकर इस वक़्त काफी चर्चा में है । हाल ही में उन्हें अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ स्पॉट किया गया, और social media  पर यूजर्स ने कुछ ऐसा सवाल पूछा, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। क्या आप जानना चाहते हैं कि सुहाना के रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ photos  ने यूजर्स को ये  सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या जया बच्चन होंगी सुहाना की सास ?

बहुत दिनों से actor  शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और famous actor  अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य के बीच affairs की अटकलें लगाईं जा रही थी। अब इस वीडियो के आने से dating  की अफवाहें जोर पकड़ती हुई नजर आ रही हैं। couple के साथ अगस्त्य की मां भी दिखाई दे रही हैं।  

इस वक़्त एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सुहाना खान अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य के साथ नजर आ रही हैं। इन दोनों के साथ actor  अगस्त्य की मां श्वेता बच्चन और इनके कुछ दोस्त भी दिखाई दे रहे हैं। इस वायरल वीडियो से सुहाना और अगस्त्य के affairs  की अफवाहों को हवा मिलती दिख रही हैं। ये  वीडियो पैपराजी द्वारा निकाला गया है, जिसमें ये दोनो किसी restaurant  से निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में actor  अगस्त्य अपनी मां का हाथ पकड़कर सहारा देते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।  

वायरल हो रहे इस वीडियो में सुहाना और अगस्त्य के साथ दिल वाला emoji  लगाकर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में सुहाना ने pink, blue और white   शेड वाली लॉन्ग ड्रेस पहने हुए दिख रही हैं। वहीं ये दोनो stars  स्टाइलिश लुक में नजर आ रहे हैं।  

इस वीडियो में नेटिजंस अपने अलग-अलग feedback  दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा की जाने कितनो को चलाता   है। वहीं एक और  यूजर ने लिखा की boyfriend तो ऐसे बदलते है जैसे कपडे । इसपर कई और यूजर्स भी  शानदार कमेंट्स कर रहे हैं। इस वीडियो ने अटकलों को और confirm  करने का काम किया है। 

सुहाना के सोशल मीडिया पर लाखों followers हैं और उनकी photos  तेजी से वायरल होती हैं। हाल ही में, उनके इंस्टाग्राम पर भी बहुत सारी ऐसी तस्वीरें शेयर की गईं, जहां वो  अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ नजर आईं। हालांकि, उन्होंने कभी भी इस रिश्ते को लेकर कोई official statement नहीं दिया है। 

जैसा कि हम जानते हैं, की बॉलीवुड के  स्टार किड्स हमेशा ही लोगों के जिज्ञासा का केंद्र होते हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स सुहाना के रूमर्ड बॉयफ्रेंड को लेकर कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं और इस जोड़ी के भविष्य को लेकर कई तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं। कुछ लोग तो ये  भी कह रहे हैं कि अगर ये जोड़ी आगे बढ़ती है, तो क्या जया बच्चन और गौरी खान का रिश्ता काफी मजेदार होगा, क्योंकि दोनों ही एक अच्छी family से आते है. 

तो दोस्तों, ये  थी हमारी आज की वीडियो, जहां हमने सुहाना खान के रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ वायरल photos और सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं के बारे में बात की। क्या आप भी ये  मानते हैं कि जया बच्चन और गौरी खान का रिश्ता खास होगा अगर ये  जोड़ी शादी के बंधन में बंधती है ? या फिर आप इस पर कुछ और विचार रखते हैं ? हमें कमेंट सेक्शन में अपनी राय जरूर बताईयेगा।  

Tags