Sunita Ahuja recent interview : 'गोविंदा को बेवकूफ लोग बहुत पसंद हैं, अपने ही पति को ये क्या बोल गई सुनीता
Sunita Ahuja comments on Husband

बॉलीवुड में अपनी कॉमेडी और अलग अंदाज के डांस के लिए फेमस गोविंदा अक्सर ही अपनी वाइफ की वजह से सुर्ख़ियों में रहते है क्योकि उनकी वाइफ सुनीता आहूजा गोविंदा को लेकर अक्सर ही अलग अलग comments करती है, सुनीता को अपने ही husband से इतनी dikkat क्यों रहती है ? वो अक्सर क्यों गोविंदा के oppose में बोलती है? और इस बार उन्होंने गोविंदा को लेकर क्या कहा इन सारे सवालों का जवाब मिलेगा आपको इस वीडियो में, इसलिए वीडियो को लास्ट तक जरूर देखे,
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हाल ही में अपनी शादी के बारे में कुछ जानकारी share की और अपने पति गोविंदा के आस-पास के लोगों के बारे में अपने opinion शेयर किए। सुनीता ने खुलकर बताया कि कैसे उनकी और गोविंदा की personality अलग-अलग है। हालांकि, सबसे ज़्यादा ध्यान सुनीता की उन लोगों के बारे में comments ने खींचा जिनके साथ गोविंदा समय बिताते हैं। उन्होंने accept किया कि उन्हें अपने पति के साथ रहने वाले लोग पसंद नहीं हैं, इतना ही नहीं उन्होंने उनके साथ रहने वाले लोगो को बेवकूफ़ लोग भी कहा। सुनीता ने कहा कि ये लोग अक्सर बकवास करते हैं, जिससे उन्हें चिढ़ होती है। इसके साथ ही सुनीता ने और भी कई बातें share की।
कर्ली टेल्स के साथ एक खुले interview में सुनीता आहूजा ने बताया कि वो अपनी बातचीत को कम से कम रखना पसंद करती हैं और ध्यान और प्रार्थना जैसी कई meaningful activities पर focus करती हैं। इसके opposite , उन्होंने बताया कि गोविंदा को ऐसे लोगों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है, उन्होंने कहा, की गोविंदा को बेवकूफ लोग बहुत पसंद हैं। उन्होंने आगे कहा की वो चार बेवकूफ लोगों के साथ बैठता है, और फिर वो बकवास बातें करते हैं, जो मुझे पसंद नहीं है।
सुनीता ने गोविंदा के abnormal sleep के पैटर्न का भी खुलासा किया । उन्होंने बताया कि उनके पति हर रात 2:30 बजे तक जगते हैं। देर रात तक जगने की ये आदत उनके busy work schedule के कारण शुरू हुई और अब ये एक regular habit बन गई है। सुनीता ने बताया कि हालांकि उनका सोने का schedule अक्सर गड़बड़ रहता है, लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि ये कई सालों से उनकी आदत है।
सुनीता ने गोविंदा के साथ खुद के बारे में भी बात की- डेटिंग से लेकर शादी तक, उन्होंने बताया कि शुरू में उनके बीच अच्छी दोस्ती नहीं थी, क्योंकि वो अक्सर लड़ते रहते थे। जब वो class 9th में थीं, तब उनकी मुलाक़ात गोविंदा से हुई थी। हालांकि, समय के साथ-साथ उनका रिश्ता मज़बूत होता गया और आखिरकार उन्हें प्यार हो ही गया।
अपनी personal life के बारे में बताते हुए सुनीता ने बताया कि पिछले 12 सालों से वो अपना birthday अकेले ही मना रही हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने बच्चों की परवरिश में कई साल लगा दिए, लेकिन अब जब वो बड़े हो गए हैं, तो अब वो खुद पर ध्यान दे रही हैं। उन्होंने काफी मजाकिया अंदाज में कहा की जैसे ही 8 बजता है, बोतल खोल के, अकेले cake काट के, दारू पी लेती हूं।
तो दोस्तों, क्या आप भी सुनीता आहूजा के इन statements से agree करते हैं ? या फिर आप मानते हैं कि ये सिर्फ एक normal सी बात थी, जिसे बहुत ज्यादा hype दी गई ? हमें कमेंट्स में जरूर बताइएगा ।