Powered by myUpchar
Mohanlal Birthday: साउथ के 'अंबानी' कहे जाते हैं मोहनलाल..

मोहनलाल को साऊथ के अम्बानी के नाम से जाना जाता है। शानदार एक्टिंग स्किल्स के चलते उनकी कई फिल्मो को बॉलीवुड द्वारा रीमेक भी किया जा चुका है। जैसे अजय देवगन की सुपर हिट मूवी दृश्यम मोहन लाल की ओरिजिनल फिल्म की रीमेक है। मोहन के अदाकारी के फैन बॉलीवुड के दिग्गज सुपर स्टार अमिताभ बच्चन तक हैं।
मोहन लाल ने अपने 40 साल से अधिक के एक्टिंग करियर में 340 से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग किया है। ये एक ऐसे एक्टर हैं जिनकी लगभग सभी फिल्में सुपरहिट साबित हुई हैं। मोहन, मलयालम बिग बॉस के होस्ट भी हैं। आइये जानते हैं मोहन लाल (Mohanlal Birthday, Age, Biography, Career, Lifestyle, Networth) से जुडी कुछ ख़ास बातें:
Mohanlal Acting Career
मोहनलाल का जन्म 21 मई 1960 को केरल के एलनथूर में हुआ था। मोहनलाल पिता विश्वनाथन नायर बड़े वकील थे। उनकी पढ़ाई लिखाई केरल के तिरुवनंतपुरम में हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मोहनलाल का बचपन से ही कला की तरफ इंटरेस्ट था। जिसके चलते वह नाटकों में हिस्सा लिया करते थे। मोहनलाल मलयालम सिनेमा का बड़ा नाम हैं।
अगर एक्टिंग करियर की बात करें तो मोहनलाल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1978 में थिरानोत्तम फिल्म से की थी। मोहनलाल को अपने करियर के प्रारंभिक समय से ही पहचान मिलने लगी। 1980 में मंजिल विरिन्जा पूक्कल (Manjil Virinja Pookkal) से मोहनलाल को सफलता मिली। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। आपको जानकार हैरानी होगी की इस फिल्म में मोहनलाल ने विलन का रोल किया था। इसके बाद मोहन को इंडस्ट्री में एक्सपोज़र मिलने लगा। और यही उनके करिअर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।
मोहनलाल ने अपने करियर में Yoddha, Manichitrathaju, Villain, Janatha Garage, Drishyam, Iruvar, Narasimha, Grandmaster, Oppam जैसी कई हिट फिल्में दी हैं।
मोहनलाल का एक्टिंग का जादू केवल मलयालम इंडस्ट्री तक सीमित नहीं रहा, बता दें कि मोहनलाल हिंदी फिल्में जैसे कंपनी, आग और तेज में भी काम कर चुके हैं। मोहन लाल के स्टार्टडम का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि मोहन की फिल्मे एक समय हर 15 दिनों में रिलीज़ हुआ करती थी। और अभी हिट रहती थी। आपको यह जानकार हैरानी होगी की बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली ऐश्वर्या राय ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत मोहनलाल की फिल्म इरुवर से की थी।
Actor Mohanlal Awards
मोहनलाल मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के इकलौते ऐसे अभिनेता हैं जिसके नाम पर सबसे ज्यादा फिल्म और सबसे ज्यादा हिट फिल्मों का रिकॉर्ड है। मोहनलाल को 2001 में भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया गया। मोहनलाल का नाम सबसे अधिक नौ बार बेस्ट एक्टर की श्रेणी में नेशनल अवार्ड्स के लिए हु नामांकनआ है। 2009 में इंडियन आर्मी ने मोहनलाल को लेफ्टिनेंट कर्नल का पद दिया।
Mohanlal Netwoth, Lifetsyle
अगर मोहनलाल के नेटवर्थ की बात की जाए तो मोहनलाल की कुल संपत्ति लगभग 50 मिलियन डॉलर है। यह मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार है। मोहनलाल अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। मोहनलाल के पास दुबई के बुर्ज खलीफा में एक फ्लैट है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने यह घर साल 2011 में खरीदा था। मोहनलाल मर्सडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू, जगुआर और रेंज रोवर जैसी कई लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं।