Me Too आंदोलन की आवाज़ बनीं तनुश्री दत्ता: वायरल हुए पुराने वीडियो ने फिर उठाए बॉलीवुड के कड़वे सवाल
आज हम बात करने वाले हैं बॉलीवुड की उस एक्ट्रेस की, जिसकी एक आवाज़ ने पूरे फिल्म इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया था। जिस महिला ने भारत में Me Too Movement को एक नई पहचान दी। जी हां, हम बात कर रहे हैं तनुश्री दत्ता की। हाल ही में उनका एक पुराना पॉडकास्ट वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड के एक डायरेक्टर पर बेहद गंभीर आरोप लगाए थे। वीडियो में कही गई एक लाइन ने एक बार फिर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
तनुश्री दत्ता ने साल 2004 में Femina Miss India Universe का खिताब जीता था और Miss Universe प्रतियोगिता में Top 10 तक पहुंचीं। इसके बाद उन्होंने 2005 में बॉलीवुड में डेब्यू किया फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ से। इमरान हाशमी के साथ उनका टाइटल सॉन्ग जबरदस्त हिट हुआ और रातों-रात वो फेमस हो गईं। इसके बाद उन्होंने Chocolate: Deep Dark Secrets, भागम भाग, ढोल और Good Boy Bad Boy जैसी फिल्मों में काम किया। उस दौर में तनुश्री अपनी बोल्ड इमेज और बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाती थीं, लेकिन 2010 के बाद उन्होंने अचानक फिल्मों से दूरी बना ली।
अब आते हैं उस खुलासे पर, जिसने सबको चौंका दिया। एक इंटरव्यू में तनुश्री ने बताया कि साल 2005 में फिल्म ‘Chocolate’ की शूटिंग के दौरान उनके साथ बेहद गलत व्यवहार हुआ। एक सीन में उन्हें पानी के अंदर डांस करना था और उनके कपड़े पहले से ही थोड़े रिवीलिंग थे। इसी दौरान डायरेक्टर ने कथित तौर पर उनसे कहा — “कपड़े उतारकर नाचो!” यह बात सुनकर तनुश्री को गहरा झटका लगा।
तनुश्री ने कहा, “ये किसी भी प्रोफेशनल एक्ट्रेस, खासकर एक मिस इंडिया से बात करने का तरीका नहीं है। मैं नई थी, लेकिन ये बात मुझे अंदर तक बुरी लगी।” उन्होंने बताया कि उस वक्त सेट पर मौजूद इरफान खान और सुनील शेट्टी ने उनका साथ दिया। इरफान खान ने साफ कहा कि वो खुद क्यूज दे देंगे और इस तरह की बात की कोई जरूरत नहीं है। वहीं सुनील शेट्टी ने भी डायरेक्टर को फटकार लगाई। उस समय तनुश्री ने डायरेक्टर का नाम नहीं लिया, लेकिन बाद में विवेक अग्निहोत्री ने खुद इंटरव्यू देकर अपना पक्ष रखा।
तनुश्री का सबसे बड़ा खुलासा सामने आया 2018 में, जब उन्होंने अभिनेता नाना पाटेकर पर फिल्म Horn OK Please के सेट पर गलत व्यवहार का आरोप लगाया। इस एक बयान से पूरा बॉलीवुड हिल गया और भारत में Me Too Movement को नई रफ्तार मिल गई। कई महिलाएं सामने आईं और अपने अनुभव साझा किए, लेकिन तनुश्री को इस दौरान भारी ट्रोलिंग, धमकियों और आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
हालांकि कोर्ट में बाद में नाना पाटेकर को राहत मिली और मामला बंद कर दिया गया, लेकिन तनुश्री आज भी अपने आरोपों पर कायम हैं। उन्होंने हाल के सालों में बताया कि Me Too के बाद उनकी ज़िंदगी बेहद मुश्किल हो गई। उन्होंने दावा किया कि उनके ईमेल हैक हुए, उन्हें डराया गया और यहां तक कि हादसे की कोशिशें भी हुईं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी।
आज जब तनुश्री का ये पुराना वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है, तो सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है। कुछ लोग उनकी फिल्मों और गानों का जिक्र करके उन पर सवाल उठा रहे हैं, तो वहीं कई लोग मानते हैं कि उन्होंने महिलाओं की आवाज़ उठाने की हिम्मत की। सवाल यही है कि बॉलीवुड में आज भी कितने ऐसे मामले दबा दिए जाते हैं, जिनकी सच्चाई कभी सामने नहीं आ पाती।
अब आपकी बारी है। आपको क्या लगता है — क्या तनुश्री दत्ता सही हैं, या फिर ये सिर्फ एक पुराना विवाद दोबारा उछाला जा रहा है? अपनी राय कमेंट में जरूर बताइए।
