Bollywood News in Hindi : तापसी पन्नू ने Bollywood Celebs को लेकर कही ये बात 

Tapsee Pannu Comments on Bollywood Actress
tapsee pannu comments on bollywood actress

Taapsee Pannu Politics

Bollywood Gossip Today

Which Celebs Active in Politics

Bollywood News in Hindi : कहते हैं की जब आप थोड़ा पॉपुलर हो जाते हैं तो आपको देश में चल रहे हर टॉपिक पर अपना पॉइंट ऑफ़ व्यू देना`जरुरी हो जाता है. क्यूंकि लोग भी आपकी हर मुद्दे पर बात सुनना चाहते हैं. लेकिन बॉलीवुड में गिने चुने कुछ लोग ही ऐसे हैं, जो पोलिटिकल मुद्दों पर खुलकर बात करते हैं. जैसे की अनुपम खेर, कंगना रनौत, अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना जैसे सेलेब्स देश के हर मुद्दों पर खुलकर बात करते हैं, और यही वजह है, की इन्हे अक्सर कंट्रोवर्सीज का सामना भी करना पड़ जाता है. क्यूंकि जरुरी नहीं, की आपकी राय सबको पसंद ही आये.  वहीँ हाल फ़िलहाल में तापसी पन्नू ने भी बॉलीवुड सेलेब्स को लेकर ऐसी बात कह दी, जिससे वो कंट्रोवर्सी में आ गईं.

तापसी पन्नू ने लोगों के सवालों पर जताया खेद...

तापसी पन्नू की अभी हाल ही में आई फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा और खेल खेल में रिलीज़ हुई है, जिसे लेकर वो खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इसके साथ ही तापसी पन्नू बॉलीवुड के उन चंद एक्टर्स में से हैं जो हर मुद्दे पर खुलकर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. फिर बात चाहे फिर नेपोटिज्म की हो या फिर किसी पॉलिटिकल issues की, लेकिन तापसी अपना पॉइंट ऑफ़ व्यू देने में कभी भी हिचकिचाती नहीं हैं. और अभी एएनआई के साथ बात करते हुए एक्ट्रेस ने बॉलीवुड स्टार्स को निशाने पर ले लिया।

taapsee pannu comments on politics

हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में तापसी पन्नू ने कहा, ‘हमारा अपना पॉलिटिक्स है. और जरूरी नहीं है कि आपके विचार किसी एक तरफ झुके हुए हों. कई बार लोग strong thoughts के होते हुए भी उन्हें express नहीं कर पते हैं. क्योंकि लोगों को लगता है कि अगर वो कुछ बोलेंगे तो भी प्रॉब्लम होगी। क्यूंकि तापसी के according  कई बार एक्टर्स ट्रोल्स के डर से अपने विचारों को व्यक्त ही नहीं कर पाते हैं.

लोग एक्ट्रेसेस को नहीं देते importance... 

और इस टॉपिक में आगे बात करते हुए तापसी ने बताया की अक्सर ऐसा होता है, की एक्टर्स के कुछ भी कहते ही उन्हें सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाता है. क्यूंकि लोगों के बीच ऐसी धारणा है कि एक्टिंग की दुनिया से ताल्लुकात रखने वाले लोगों का आईक्यू कम होता है, और खासकर एक्ट्रेसेज का. लोगों को लगता है कि एक्ट्रेसेस को सोशल और पॉलिटिकल मुद्दों पर Information नहीं होती है. 

 taapsee pannu politics

साथ ही एक्ट्रेस ने कहा की ‘मुझे लगता है, यह एक दोधारी तलवार है. क्यूंकि अगर आपकी कोई राय है, तो ये भी एक समस्या है. और अगर आपके पास कोई राय नहीं है, तो ये भी एक समस्या है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हर तरह से दिक्कत है. अगर एक्टर बोलें तो भी वह ट्रोल होंगे और ना बोलें तो भी वह ट्रोल होंगे’. इसके अलावा और भी कई टॉपिक हैं, जिनपर एक्ट्रेस ने अपनी बात रखी. 

तापसी पन्नू का करियर?

वहीँ आपको बता दें की तापसी को ‘पिंक’, ‘थप्पड़’, ‘रश्मि रॉकेट’, ‘शाबाश मिठू’ जैसी फिल्मों में उनके जबरदस्त एक्टिंग के लिए जाना जाता है। और उन्होंने 2013 में ‘चश्मे बद्दूर’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की, लेकिन उन्हें ‘बेबी’ और ‘पिंक’ जैसी फिल्मों से काफी पॉपुलैरिटी मिली। वैसे तापसी ने तो अपना पॉइंट ऑफ़ व्यू दे दिया, लेकिन अब आप अपने पॉइंट ऑफ़ व्यू में बताइये, की आपको क्या लगता है, की आज की डेट में हर फील्ड में लड़कियां होने के बावजूद, लोगों का ऐसा मानना की लड़कियां किसी पोलिटिकल इश्यूज में अपनई राय नहीं रख सकतीं, ये किस हद तक सही है.

Share this story