Bollywood News in Hindi : तापसी पन्नू के अल्जीरियाई बॉक्सर इमान खलीफ का पक्ष लेने पर भड़के लोग 

Tapsi Pannu Statement on Iman Khalifa in Hindi
 
tapsi pannu statement on iman khalifa in hindi

Tapsi Pannu Trolled her Statement

Bollywood Gossip Today

Tapsee Pannu Controversial Movie

Bollywood News in Hindi : बॉलीवुड के कुछ सेलब्स अपनी बात को काफी बोल्डनेस के साथ रखते हैं, चाहे वो किसी को appreciate करना हो या फिर किसी को criticize करना हो. लेकिन कभी कभी उनका ये बोल्ड अवतार उनके लिए ही महंगा पड़ जाता है. अब कुछ ऐसा ही हुआ तापसी पन्नू के साथ. क्यूंकि तापसी उन स्टार्स में से हैं जिनके पास हर political और social events को लेकर ओपिनियन होता है. अब इसी के चलते तापसी ने पेरिस ओलंपिक 2024 में हुई एक कंट्रोवर्सी पर अपना ओपिनियन दिया है, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है.

bollywood gossip today

तापसी ने ओलंपिक के दौरान चर्चा में आई अल्जीरियाई बॉक्सर इमान खलीफ और उनपर बैन लगने की मांग को लेकर अपनी राय रखी. वहीँ इमान को सपोर्ट करते हुए तापसी ने अपनी फिल्म 'रश्मि रॉकेट' का भी जिक्र किया. लेकिन तापसी के स्टेटमेंट की वजह से वो अब ट्रोल्स के टारगेट में आ गई हैं. तो चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं.

तापसी ने इमान खलीफा का लिया पक्ष 

तापसी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया 'उन्होंने इस सब्जेक्ट पर एक मूवी की है. जिसका नाम 'रश्मि रॉकेट' था. जो की एक फीमेल एथलीट के बारे में थी, जिसे हाई टेस्टोस्टेरोन लेवल की वजह से बैन कर दिया गया था. जिसको लेकर तापसी ने 'रश्मि रॉकेट' में अपने किरदार की बात करते हुए इमान वाले मुद्दे पर भी अपनी राय रखी. जिसपर उन्होंने कहा की, 'ये मेरे कंट्रोल में नहीं है कि मेरे हॉर्मोन्स कैसे हैं. और ऐसा नहीं है कि मैंने कोई सप्लिमेंट लिया हो, ऐसा भी नहीं है कि मैंने कोई हॉर्मोन के इंजेक्शन लिए हैं, बस मैं ऐसे ही पैदा हुई हूं. और मूवी में हमारा पक्ष ये था कि बहुत सारे एथलीट ऐसे हैं जो बाकी एथलीट्स के मुकाबले एक बायोलॉजिकल फायदे के साथ पैदा हुए हैं.'

tapsi panni trolled her statement

इसके बाद तापसी ने कई ओलंपिक मैडल जीत चुके उसैन बोल्टऔर माइकल फेल्प्स का नाम लिया जिन्हें उनके शरीर की बनावट की वजह से बाकी एथलीट्स के मुकाबले कॉम्पिटीशन में फायदा मिला है. तापसी ने बताया , 'ये सब लोग बाकियों के मुकाबले एक बायोलॉजिकल फायदे के साथ पैदा हुए हैं, तो इन सबको बैन क्यों नहीं किया जाता, सिर्फ उन्हें ही क्यों बैन किया जाता है, जिनके टेस्टोस्टेरोन लेवल हाई हैं? साथ ही तापसी ने ये कहा, की अगर इमान ने इस कॉम्पिटीशन के लिए इंजेक्शन या हॉर्मोन लिए होते, तो ये गैर कानूनी था और इसके लिए उन्हें बैन करना चाहिए. लेकिन ये तो एक ऐसी चीज है जिसपर उसका कंट्रोल नहीं है और आपने उसे बैन कर दिया, जबकि वो हमेशा एक लड़की की तरह ही जीतते हुए आई है. 

कौन है इमान खलीफ?

अब आपको तापसी पन्नू का ये बयान तो समझ आ गया होगा, लेकिन अगर अभी तक आप इमान खलीफ के विवाद से वाकिफ नहीं है, तो आपको इस विवाद से भी रूबरू करा दे रहे हैं. दरअसल, अभी कुछ दिनों पहले ही पेरिस ओलंपिक में, महिला बॉक्सिंग की 66 किलोग्राम वेट कैटेगरी में गोल्ड मैडल जीतने वाली अल्जीरियाई बॉक्सर इमान खलीफ के जेंडर को लेकर काफी विवाद हुआ था. साथ ही उन्हें लेकर काफी misleading information भी इंटरनेट पर फैलीं, जिसके बाद से लोग उन्हें बैन करने की मांग कर रहे थे. 

tapsee pannu getting trolled on rashmi rocket

आपको ये भी बता दें की इमान खलीफ के खिलाफ मैच में इटली की बॉक्सर एंजेला कैरिनी ने 46 सेकंड में ही हार मान ली और मैच हार गईं. और हार मानने से पहले एंजेला इस फाइट में काफी ज्यादा घायल हो गई थीं. जिसके बाद उन्होंने रोते हुए गिव-अप किया। और इन खबरों के बाद सोशल मीडिया पर इमान के जेंडर का मामला निकल आया. जिसके बाद जानकारी सामने आई की 2023 में महिलाओं की वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में, इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन यानि की IBA द्वारा इमान को गोल्ड मैडल के लिए होने वाली फाइट से पहले डिसक्वालिफाई कर दिया गया था.

 IBA ने इमान को किया था डिसक्वालिफाई

क्यूंकि IBA प्रेजिडेंट ने बयान में कहा था कि इमान के 'डीएनए टेस्ट में XY क्रोमोजोम' हैं. और बायोलॉजी के अकॉर्डिंग फीमेल में XX क्रोमोजोम होते हैं और मेल में XY. लेकिन हर ऑफिशियल स्टेटमेंट में खुद को 'फीमेल' ही बताती आईं इमान के जेंडर को लेकर विवाद छिड़ गया. और विवाद होने के बाद IBA ने ये बताने से साफ इनकार कर दिया, कि उन्होंने कौन से टेस्ट किए और टेस्ट मेथड क्या थे. हालांकि, इंटरनेशनल ओलिंपिक कमिटी यानि की IOC, 2019 में ही IBA को सस्पेंड कर चुकी है और पेरिस ओलंपिक में बॉक्सिंग इवेंट्स को खुद ही मैनेज कर रही है .

tapsee pannu getting trolled on rashmi rocket

अब अगर वापस आएं तापसी पन्नू के बयान पर, तो सोशल मीडिया पर तापसी का बयान वायरल होने के बाद लोगों का कहना है, कि तापसी इमान के 'टेस्टोस्टेरोन लेवल ज्यादा होने' पर बात कर रही हैं. जबकि मामला तो इमान के जीन्स में 'XY क्रोमोजोम' का है, 'टेस्टोस्टेरोन लेवल' का नहीं. वहीँ कई यूजर्स तापसी को इस बात के लिए ट्रोल कर रहे हैं, उनका बयान पूरे मामले के पॉइंट से ही भटका हुआ है. और साथ ही कई लोग उसैन बोल्ट और माइकल फेल्प्स की तुलना इमान वाले मामले से करने के लिए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
 

Share this story