Karan Kundra-Tejasswi Prakash का हुआ ब्रेकअप, 3 साल की डेट के बाद ख़त्म हुआ रिश्ता

Bigg Boss 15
Tejasswi Prakash And Karan Kundra
क्या करण और तेजस्वी अभी भी साथ हैं?
Tejasswi And Karan : अगर आपने रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' देखा होगा, तो आपको तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा बहुत अच्छे से याद होंगे। क्यूंकि ये कपल शो के दौरान अक्सर ही एक-दूसरे पर प्यार लुटाते नज़र आये. और इन कपल की लव स्टोरी भी 'बिग बॉस 15' शो के दौरान ही शुरू हुई.. और शो के बाद भी लगातार इन दोनों को एक साथ स्पॉट किया गया, और फैंस भी इन दोनों की जोड़ी को खूब पसंद करते हैं. हालांकि पिछले कुछ दिनों से उनके ब्रेकअप को लेकर काफी खबरें सामने आ रही हैं, तो चलिए जानते हैं की आखिर इसकी वजह क्या है...
करण - तेजस्वी का 3 साल का रिश्ता हुआ ख़तम...
बिग बॉस के शो में कई रिश्ते बनते हैं, जहाँ कुछ लोग हमेशा के लिए एक हो जाते हैं, तो वहीँ कुछ लोगों का प्यार कुछ सालों के बाद ख़त्म हो जाता है. ऐसे ही एक कपल हैं, तेजस्वी और करण.. बिग बॉस 15 में यूं तो तेजस्वी और करण एक दूसरे के कंपीटीटर बनकर आए थे, लेकिन शो को दौरान ही दोनों को प्यार हो गया. और तीन साल प्यार के रिश्ते में रहने के बाद, अब खबर है कि दोनों के बीच अब सबकुछ खत्म को हो गया है. लेकिन TejRan की का ब्रेकअप आखिर क्यों हुआ, ये जानने के लिए उनके फैंस बेकरार हैं.
क्या करण और तेजस्वी अभी भी साथ हैं?
वैसे तेजस्वी और करण की ब्रेकअप की ख़बरें कई दिनों से आ रही हैं, लेकिन अभी तक इन खबरों पर स्टार कपल की तरफ से कोई बयान नहीं आया. पर अब दोनों के एक करीबी ने इस रिश्ते के खत्म होने की बात कही है, और उन्होंने बताया है की करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश अब एक दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं. और उनके ब्रेकअप को एक महीने से ज्यादा हो गया है.. जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ टाइम से दोनों के रिलेशन ख़राब चल रहे थे. छोटी-छोटी सी बातों पर बहस और लड़ाइयां हो रही थीं. और शायद इसलिए दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया.
आपको बता दें कि ब्रेकअप की खबरों से पहले दोनों की शादी की ख़बरों को लेकर चर्चा थी. और दोनों ने दुबई में एक घर भी खरीदा था. आपको बता दें की करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 में ही एक-दूसरे के काफी करीब हो गए थे. और घर से बाहर आने के बाद दोनों को अक्सर ही एकसाथ स्पॉट किया गया, जिससे दोनों की रिलेशनशिप कंफर्म हुई. वहीं, तेजस्वी और करण की ब्रेकअप की खबरों पर, जब उनकी टीम से कन्फर्म करने की कोशिश की गई, तो उनकी टीम ने ब्रेअकप पर टिपण्णी करने से साफ़ मना कर दिया.. वैसे सच में उनका ब्रेकअप हुआ है या नहीं, ये तो कपल के कन्फर्म करने के बाद ही क्लियर होगा।