The Girlfriend Movie Rashmika Mandanna : रश्मिका The Girlfriend में करेंगी अपने Boyfriend का खुलासा

The Girlfriend Movie Rashmika Mandanna : अगर हम आपसे पूछें की आज की डेट में इंडिया में सबसे पॉपुलर कपल कौन हैं, तो आपके ज़हन में कई सारे स्टार्स के नाम आ जायेंगे। लेकिन अगर पॉपुलर रूमर्ड कपल की बात की जाये तो रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा का नाम सबसे पहले आता है. और एक बार फिर से ये रूमर्ड कपल लाइमलाइट में हैं। इन दोनों की लव स्टोरी को लेकर कई साल से अटकलें लगाई जा रही हैं। और फैंस दोनों को ऑफिशियली एकसाथ देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने भी अभी तक अपने रिलेशनशिप को कन्फर्म नहीं किया है।
द गर्लफ्रेंड' का टीजर हुआ आउट
लेकिन सोमवार को यानी की 9 दिसंबर को रश्मिका ने पुष्पा 2 के बाद अपनी नई फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' का टीजर शेयर किया था। और टीजर की खास बात ये थी कि इसमें विजय ने खुद अपनी आवाज दी है। और डियर कॉमरेड फेम एक्टर ने टीजर के बहाने ही सही, लेकिन एक्ट्रेस को अपना लकी चार्म तक बता दिया है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘पुष्पा 2’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. वहीँ पुष्पा की श्रीवल्ली यानि रश्मिका मंदाना की अगली फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ चुका है. दरअसल सोशल मीडिया पर फिल्म का एक टीजर रिलीज़ किया गया है. लेकिन खास बात ये है कि फिल्म के टीजर में रश्मिका मंदाना के रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा ने आवाज दी है.
विजय ने की रश्मिका की तारीफ
इसके साथ ही द गर्लफ्रेंड के टीजर को एक्स पर शेयर करते हुए विजय ने एक नोट लिखा जो सबको attract कर रहा है। जिसमे एक्टर ने लिखा, 'मुझे इस टीजर का हर सीन पसंद है। मैं इसको देखने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। रश्मिका हम में से कई एक्टर्स के लिए एक लकी चार्म की तरह रही हैं, हमारी सबसे बड़ी सफलता का हिस्सा। और एक एक्टर, एक कलाकार और एक स्टार के रूप में वो तेजी से आगे बढ़ रही हैं, लेकिन एक इंसान के रूप में अभी भी वही लड़की की तरह ही हैं, वही लड़की जिससे मैं 8 साल पहले सेट पर मिला था'। इसके साथ ही एक्टर ने आगे लिखा, 'की आपको आपके पहले प्रोजेक्ट के लिए शुभकामनाएं, जहां आप इतनी बड़ी जिम्मेदारी निभा रही हैं।
वहीँ विजय की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'हमारे लिए इतना कुछ करने के लिए धन्यवाद। मुझे उम्मीद है कि हम आपको और सभी को इसके साथ प्राउड फील कराएंगे । विजय के अलावा मेकर्स ने भी पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, विजय देवरकोंडा दुनिया को ‘द गर्लफ्रेंड’ से परिचित करवाएंगे. ‘द गर्लफ्रेंड’ का टीजर 9 दिसंबर को रिलीज हो चुका है. फिल्म मेकर राहुल रविंद्रन की 'द गर्लफ्रेंड' का एक टीजर मलयालम समेत पांच भाषाओं में रिलीज़ किया गया है.
कैसी होगी फिल्म?
अब जैसा कि नाम से ही समझ में आता है, ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी। लेकिन ये फिल्म सिर्फ एक नार्मल सी लव स्टोरी नहीं होगी। इसमें आपको रोमांस, थ्रिल, और एक powerful story देखने को मिलेगी, जो फैंस को एक new experience देगी। वहीँ रश्मिका मंदाना के charactor में एक नई लेयर देखने को मिलेगी, जिसमें वो न केवल एक प्यारी सी गर्लफ्रेंड के रूप में दिखेंगी, बल्कि एक strong और independent woman के रूप में भी नजर आएंगी,
रश्मिका का वर्कफ्रंट
वैसे रश्मिका वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अपनी हालिया फिल्म 'पुष्पा: द रूल' की रिलीज को लेकर छाई हुई हैं. अल्लू अर्जुन स्टारर इस फिल्म का डायरेक्टर सुकुमार ने किया है. वहीँ 'पुष्पा 2' में रश्मिका और अल्लू अर्जुन के साथ फहाद फासिल भी लीड रोल में हैं. इसके साथ रश्मिका की झोली में लक्ष्मण उतेकर की ऐतिहासिक ड्रामा 'छावा' भी है. छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म में रश्मिका के साथ विक्की कौशल लीड रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा रश्मिका के पास साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बन रही सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' भी है. जिसे साल 2025 में ईद पर रिलीज होगी. वहीँ गर्लफ्रेंड की रिलीज़ को लेकर अभी डेट कन्फर्म नहीं है. हालाँकि इसे 2025 के मिड में रिलीज़ किया जा सकता है.