इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली Film

 
श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'स्त्री 2' का अभी भी  theatres में जलवा कायम है. फिल्म को रिलीज हुए 20 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई है,  'स्त्री 2' ना सिर्फ india में बल्कि दुनिया भर में खूब कमाई कर रही है. फिल्म के 19 दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन सामने आ चूका है
. फिल्म दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ का आंकड़ पार कर चुकी है. सैकनिल्क की मानें तो 'स्त्री 2' ने 19 दिन में वर्ल्डवाइड कुल 703.25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. इसी के साथ ये इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली indian  फिल्म और इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है.

Share this story