The Legend Of Hanuman Season 4 कब Release होगी? पता चल गया..

The Legend Of Hanuman Season 4 Kab Aayega
The Legend Of Hanuman Season 4 Episode List
The Legend Of Hanuman Season 4 Filmyzilla
The Legend of Hanuman Season 4 Release Date In India: 'द लेजेंड ऑफ हनुमान' ओटीटी प्लेटफॉर्म में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज में से एक है। इसके करोडो फैंस हैं। 'द लेजेंड ऑफ हनुमान' के नए सीजन को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस सीरीज के बारे में एक दिलचस्प बात यह भी है कि इस फिल्म में रावण की आवाज दिग्गज एक्टर शरद केलकर ने दी है।
लीजेंड हनुमान सीजन 4 कब आएगा?
'द लेजेंड ऑफ हनुमान' के पिछले तीन सीजन सुपर हिट रहे। अब इसका चौथा सीजन धमाल (The Legend of Hanuman Season 4 Kab Release Hoga) मचाने जल्द आने आने वाला है। फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। और गूगल में इसके रिलीज़ डेट (The Legend of Hanuman Season 4 Kab Ayega) को लेकर सर्च कर रहे हैं। आज हम इस आर्टिकल में चौथे सीजन के रिलीज़ डेट को लेकर सभी महत्त्वपूर्ण जानकारी देंगे..
The Legend of Hanuman Season 4 Release Date
एनिमेटेड वेब्स सीरीज लवर्स के लिए गुड न्यूज़ है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus hotstar) ने हाल ही में अपनी फेमस एनिमेटेड सीरीज 'द लेजेंड ऑफ हनुमान' (The Legend of Hanuman) के चौथे सीजन की अनाउंसमेंट की है।
The Legend of Hanuman Season 4 Teaser
'द लेजेंड ऑफ हनुमान' के मेकर्स ने इस सीरीज के चौथे सीजन का टीजर शेयर किया है। जारी किये गए इस में श्री हनुमान के वीरतापूर्ण कारनामों की झलक दिखाई गई है। तो इसी के साथ ही इसमें हनुमान जी की अद्भुत शक्ति और पराक्रम को दर्शाया गया है।
The Legend of Hanuman Season 4
द लेजेंड ऑफ हनुमान के नए सीजन के प्रोड्यूसर शरद देवराजन ने The Legend of Hanuman Season 4 को लेकर ख़ास बात कही है। उन्होंने कहा कि नए सीजन के साथ द लेजेंड ऑफ हनुमान को जारी रखने के लिये हम एक बार फिर से डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के साथ पार्टनरशिप करते काफी एक्साइटेड हैं।
शरद देवराजन ने आगे कहा की भगवान हनुमान का साहस पूरी दुनिया के लिए बहुत मायने रखता है। भगवान हनुमान की गाथा के चित्रण में उस शक्ति को शेयर करना उनका मिशन रहा है, जिसे कई लोगों ने पसंद भी किया है। शरद कहते हैं कि भगवान् हनुमान ने हजारों वर्षों के लिए पीढियों को प्रेरित किया है और उनकी शिक्षाएं, उपदेश तथा धर्म की रक्षा के लिये सत्य का मार्ग आज कहीं ज्यादा प्रासंगिक है।