जल्द Release होंगी Akshay Kumar की ये हिट फिल्में

 
bollywood के famous actor  अक्षय कुमार की जल्द ही ये कुछ हिट फिल्म रिलीज़ होने वाली है,  जॉली एलएलबी 3' की शूटिंग खत्म हो गई है। कहा जा रहा है कि ये फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी। हालांकि अभी तक फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है।

अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'हाउसफुल 5' अगले साल 6 जून के दिन theatres में release होगी ।  अगली फिल्म 'स्काई फोर्स' एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म को अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी डायरेक्ट कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म रिलीज डेट पोस्टपोन हो गई है, पहले ये फिल्म 2 अक्टूबर के दिन रिलीज होने वाली थी।

वहीं अब ये जनवरी 2025 में रिलीज होगी, अक्षय कुमार की 'शंकरा' वकील और राजनेता चेत्तूर शंकरन नायर की बायोपिक है। ये  फिल्म 'द केस दैट शुक द एम्पायर' नाम की बुक पर based है। डायरेक्टर रोहित शेट्टी और अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' में अक्षय कुमार कैमियो करते नजर आएंगे।

Share this story