Horror Movies on OTT Platforms : स्त्री 2 से भी ज्यादा डरावनी हैं ये 5 हॉरर मूवीज 

Top 5 Horror Movies in Hindi
top 5 horror movie in bollywood

Shaitan Movie Story in Hindi

Bulbul Movie Star Cast

Bhoot Movie Story in Hindi

Top Horror Movies : हम इंडियंस भले ही लाख कह लें की हमें अंधेरे से बहुत डर लगता है या हमें आत्माओं से बहुत डर लगता है, लेकिन मज़ाल है की कोई हॉरर मूवी आये और हम उसे न देखें। ऐसा तो हो ही नहीं सकता। अब आप स्त्री 2 को देख लीजिये, जब से स्त्री 2 रिलीज़ हुई है, तब से लगातार हर जगह सिर्फ उसी के चर्चे, फिल्म ने तो ओपनिंग डे पर कमाई के कई रिकॉर्ड ब्रेक कर बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा दिया था।  और इससे पहले आई ‘मुंज्या’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कलेक्शन किया था. और अगर आपने 'स्त्री 2' देख ली है और अब आपका मन हॉरर मूवीज देखने का कर रहा है तो हम आपके लिए ऐसी ही कई हॉरर मूवीज का पूरा खजाना लेकर आए हैं। जो की OTT प्लेटफॉर्म में easily available हैं. 

1.  'भूत: पार्ट वन'

तो अपनी हॉरर मूवीज की लिस्ट में सबसे पहले हम बात करेंगे 'भूत: पार्ट वन' की, इस मूवी को डायरेक्ट किया है भानु प्रताप सिंह ने. और विकी कौशल इसमें लीड रोल में हैं.  साथ ही इसमें भूमि पेडनेकर और आशुतोष राणा भी मेन रोल में हैं। ये मूवी एक सुपरनैचुरल पावर पर बेस्ड है। और जिस तरह से मूवी की स्टोरी को सस्पेंसफुल बनाया गया है, उसे देखकर कोई भी डर से काँप उठेगा। ये फिल्म आपको अमेजन प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगी। 

top 5 horror movie in bollywood

2. रात अकेली है

इसके बाद है हनी त्रेहान द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म रात अकेली है, जिसमे नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे लीड रोल में हैं। इनके अलावा श्वेता त्रिपाठी, आदित्य श्रीवास्तव और निशांत दहिया भी अहम भूमिकाओं में हैं। और इस मूवी की स्टोरी  एक छोटे शहर में एक हाई-प्रोफाइल शादी के दौरान होने वाले मर्डर के इर्द-गिर्द घूमती है। और इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

raat akeli hai movie star cast

3. बुलबुल

वहीँ 18वीं शताब्दी के बैकग्राउंड में बनी फिल्म बुलबुल भी हॉरर मूवी के तौर पर आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है. मूवी की स्टोरी हवेली में रहने वाली 'बुलबुल' यानि तृप्ति डिमरी के आस पास घूमती रहती है। इस मूवी में अविनाश तिवारी, राहुल बोस और पाओली डैम जैसे सेलेब्स हैं। वहीँ मूवी में बुलबुल एक young bride है, जिसकी जिंदगी एक अंधेरे मोड़ पर तब आती है जब रहस्यमय और हिंसक घटनाएं उसके परिवार और उसके साथ होनी शुरू हो जाती है। और ये मूवी नेटफ्लिक्स पर available है।

bulbul movie star cast

4. परी

इसके बाद है फिल्म परी, जिसे प्रोसित रॉय ने डायरेक्ट किया है और अनुष्का शर्मा इसकी प्रोड्यूसर हैं. इस मूवी की स्टोरी की अगर बात करें तो इसकी कहानी रुखसाना नाम की एक लड़की की है, जिसका रोल अनुष्का शर्मा ने निभाया है, जो कई विचित्र और भयावह घटनाओं की शिकार होती रहती हैं। और ये मूवी आपको अमेजॅन प्राइम वीडियो पर मिल जाएगी। 

pari movie star cast

5. शैतान

और हमारी इस लिट् में सबसे लास्ट मूवी है शैतान, आपको बता दें की 'शैतान' मूवी साल 2023 की गुजराती फिल्म 'वश' का रीमेक है। इस मूवी में अजय देवगन, आर माधवन, ज्योतिका और जानकी बोदीवाला जैसे स्टार कलाकार हैं। इस मूवी की स्टोरी एक ऐसी फैमिली पर बेस्ड है, जिसके ऊपर शैतान का काला साया अपना कब्जा कर लेता है। मूवी में माधवन ने शैतान का रोल प्ले किया है जो अजय की बेटी पर काला जादू करके उसे अपने वश में कर लेता है। और ये मूवी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

shaitan movie star cast 2024

अगर आप भी हॉरर मूवीज देखना पसंद है, तो ये मूवीज आपके लिए सबसे बेस्ट हैं, और आपको इन्हे  बिलकुल भी मिस नहीं करना हैं. वैसे आप मुझे ये कमेंट करके बताइये, की आपने इनमे से कौन सी मूवी देखी है. 

Share this story