Toxic Movie Teaser Review in Hindi : केजिएक स्टार यश की फिल्म Toxic के टीज़र पर लोग क्यों कर रहे भद्दे कमेंट
Toxic Movie Yash : मूवी लवर्स को बस इंतजार होता है. किसी नई फिल्म आने का. और उसके आते ही अपने अटपटे reviews देने का, और इस वक्त एक ऐसी ही फिल्म का टीज़र चर्चा में बना हुआ है, जिसके बारे में लोग अजीबोगरीब बयां दे रहे हैं. तो आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे फिल्म टीज़र के बारे में जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है, जी हां, हम बात कर रहे हैं 'यश की' Toxic फिल्म के टीज़र के बारे में। अब ये फिल्म टीज़र सिर्फ अपनी अपीयरेंस और सस्पेंस के लिए नहीं, बल्कि इसके लिए भी चर्चा में है कि लोग इसे कंडोम और परफ्यूम के ऐड से क्यूं तुलना कर रहे हैं.
टीज़र का कंडोम से क्यों हो रहा कम्पेयर
तो रॉकिंग स्टार यश की much awaited movie टॉक्सिक – ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स का हाल ही में टीज़र रिलीज किया गया है। और इसे देखकर लोग कह रहे हैं कि इसके आगे पुष्पा 2 भी फेल है। वैसे आपको बता दें की Yash की अगली फिल्म Toxic का टीज़र 08 जनवरी को रिलीज़ कर दिया गया. और 2 दिन में ही इसे सिर्फ यू-ट्यूब पर अब तक 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. यू-ट्यूब की ट्रेडिंग लिस्ट में ये एक नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया पर भी इसे बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस टीज़र से खासे खुश नहीं हैं. उनका कहना है टीज़र को अटेंशन दिलवाने के चक्कर में मेकर्स ने कंडोम का ऐड बना डाला है. अब लोग ऐसा क्यों कह रहे हैं इसके पहले हम बात करते हैं की आखिर टीज़र में ऐसा क्या कुछ खास है.
'टॉक्सिक' में यश का लुक है बेहद शानदार
तो आपको बता दें की Geetu Mohandas के डायरेक्शन में बनी 'टॉक्सिक' में यश का लुक बहुत ज्यादा यूनिक है. और KGF के बाद ऑन स्क्रीन उनके स्वैग को मेंटेन करना भी ज़रूरी है. शायद इसीलिए 'टॉक्सिक' में भी उनका रोल लॉर्जर देन लाइफ वाला है. टीज़र में यश किसी पब या कसीनो जैसी जगह में जाते हैं. जहां और भी बहुत सारे एलिमेंट्स दिख रहे हैं. और जैसे ही यश अपना जलवा बिखेरते हैं, हर नजर उन पर टिक जाती है। यश ने केजीएफ फ्रैंचाइज़ी में अपनी शानदार भूमिका से पूरे देश को चौंका दिया और अब फैंस उनकी इस नई फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यश और टॉक्सिक की दुनिया बनाने के बारे में डायरेक्टर गीतू मोहनदास ने कहा-टॉक्सिक- ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ एक ऐसी कहानी है, जो परंपराओं को तोड़ती है और हमारे भीतर की हलचल को जगाने का वादा करती है। और आज, जब हम अपनी फिल्म की पहली झलक पेश कर रहे हैं, हम यश का भी जश्न मना रहे हैं। एक ऐसा इंसान जिसे देश उसके विज़न और स्वैग के लिए सराहता है. वहीँ टीज़र के लास्ट में यश का एक बार गर्ल के साथ सीन है. जिसे देखकर लोग इस टीज़र को ट्रोल कर रहे हैं.
लोग फिल्म को कर रहे ट्रोल
जिसपर कमेंट करते हुए एक यूज़र ने इस टीज़र को शेयर कर लिखा, ''मैं ऐसा कहने के लिए माफी चाहूंगा लेकिन 'टॉक्सिक' का टीज़र हाई क्वालिटी कंडोम का ऐड लग रहा है. वही किसी का कहना है की, ''कंडोम का नया ऐड मार्केट में आ चुका है. वहीँ दूसरे यूजर ने कमेंट किया, ''की टॉक्सिक की झलक नहीं थी, ये कंडोम, परफ्यूम और मैन फोर्स का ऐड था. वैसे 'टॉक्सिक' फिल्म की टैग लाइन ही है A Fairy Tale for Grown-Ups. इसलिए बहुत से लोगों का कहना है कि इस तरह के टीज़र से हैरानी नहीं होनी चाहिए. क्योंकि मेकर्स ने टैग लाइन से पहले ही अपनी बात क्लियर कर दी थी.
इंटरनेशनल गैंगस्टर में यश का अवतार
और इस टीज़र को लोगों ने जितना ट्रोल किया, जितना इसके मज़े लिए, इससे बहुत ज़्यादा नंबर इसे पसंद करने वालों के है. लोग इसे हॉलीवुड लेवल की फिल्म बता रहे हैं. और ऑडियंस का कहना है कि अब यश हल्के-फुल्के रोल में नहीं अच्छे लगेंगे. यश को भी ये बात पता है इसलिए वो KGF के बाद रुककर किसी ऐसे ही बड़े और सीटामार रोल की तलाश में थे. रेट्रो एलिमेंट के साथ उनका ये अपीरियंस लोगों को बहुत भा रहा है. बताया जा रहा है वो पिक्चर में एक इंटरनेशनल गैंगस्टर बने हैं.
ख़ैर, 'टॉक्सिक' इसलिए भी खास है क्योंकि KGF फ्रेंचाइज़ के बाद ये यश की पहली फिल्म हैं. और उन्होंने अपने पिछले कई इंटरव्यूज़ में ये कहा है कि वो 'केजीएफ' की सफलता को भुलाने के लिए फिल्म नहीं करना चाहते थे. वो किसी पावरफुल स्क्रिप्ट और किरदार की तलाश में थे. जो उन्हें 'टॉक्सिक' में मिला. इसलिए उन्होंने इस फिल्म को हां कहा. बाकी 'टॉक्सिक' का ट्रेलर आने के बाद कुछ बातें और साफ हो जाएंगी. बाकी देखना होगा इसे रिलीज़ के बाद KGF लेवल का रिस्पॉन्स मिलता है या नहीं.
क्या है आपकी राय?
तो फ्रेंड्स, 'Toxic' फिल्म का ये टीज़र लोगों को अपने ओर बहुत अट्रैक्ट रहा है, और ये कहना भी गलत नहीं होगा कि फिल्म की टीम ने एक शानदार मार्केटिंग स्ट्रैटेजी अपनाई है। पर अब ये देखना इंट्रेस्टिंग होगा कि क्या ये फिल्म अपने हाई फाई प्रमोशन के बाद बॉक्स ऑफिस पर भी उतनी ही सफलता में बदल सकती है या नहीं। वैसे आपका इसके बारे में क्या ख्याल है, कमेंट करके जरूर बताइयेगा