Bollywood  News : क्या नशेड़ी और पागल है गुलशन ग्रोवर का बेटा?

Bollywood News: Is Gulshan Grover's son a drug addict and crazy?
Bollywood  News : क्या नशेड़ी और पागल है गुलशन ग्रोवर का बेटा?
Bollywood News: बॉलीवुड के अगर हम कुछ बेहतरीन विलेंस के नाम आपसे पूछें तो यकीनन आप अमरीश पुरी, प्राण, डैनी, अमजद खान उर्फ गब्बर सिंह, प्रेम चोपड़ा, और हां रैमी रेड्डी जैसे रील लाइफ विलेंस के नाम लेंगे..लेकिन बेहतरीन विलेंस की इस फेहरिस्त में एक नाम और आता है और वो नाम है गुलशन ग्रोवर का.

गुलशन ग्रोवर बॉलीवुड के फेमस विलेन में से हैं

गुलशन ग्रोवर बॉलीवुड के फेमस विलेन में से हैं... वो जब भी स्क्रीन पर आते थे तो तहलका मचा देते थे..गुलशन की एक्टिंग को फैंस काफी पसंद करते हैं..गुलशन ग्रोवर प्रोफेशन लाइफ को लेकर जितना चर्चा में रहते हैं उतनी ही पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखते हैं..हाल ही में गुलशन ग्रोवर को स्पॉट किया गया था.अब आप सोचेंगे कि किसी का स्पॉट होना कौन सी बड़ी बात है... आपकी बात सही है, लेकिन खास बात ये है कि गुलशन ग्रोवर अकेले नहीं बल्कि अपने बेटे के साथ स्पॉट हुए थे, इतना ही नहीं उन्होंने अपने बेटे के साथ पैपराज़ी को पोज़ भी दिये.

सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स जमात बैठी हुई होती है

जब बाप बेटे के स्वैग का ये वीडियो वायरल हुआ तो वही हुआ, जो लगभग हर सेलिब्रिटीज़ के साथ होता है..दरअसल, वो जो सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स जमात बैठी हुई होती है ना, उन्होंने गुलशन ग्रोवर के बेटे को ट्रोल करना शुरू कर दिया.. किसी ने लिखा कि फादर जवान लग रहा है और बेटा ओल्ड और बदतमीज... किसी ने लिखा बाप से बड़ा तो बेटा लग रहा है... कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने लिखा की बेटा थोड़ा पागल है और नशेड़ी है.

जो गुलशन ग्रोवर के बेटे संजय ग्रोवर को लेकर अनाप-शनाप लिख रहे हैं उनको हम कुछ बताना चाहते हैं. संजय ग्रोवर कोई आम शख्सियत नहीं हैं... उन्होंने अमेरिका से पढ़ाई की है... वहां वो लगभग 15 साल तक रहे हैं... उन्होंने अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से पढ़ाई की... इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से पोस्ट ग्रेजुएशन की.

संजय का पहला वेंचर 22 साल की कश्मीरी स्टूडेंट और फुटबॉलर Afshan Ashiq की बायोपिक थी

संजय के काम की बात करें तो वो MGM स्टूडियो में जॉब करते थे... वो यहां डायेक्टर थे... लेकिन फिर उन्होंने ये जॉब छोड़ दी और इंडिया आ गए... इंडिया में संजय का पहला वेंचर 22 साल की कश्मीरी स्टूडेंट और फुटबॉलर Afshan Ashiq की बायोपिक थी... इसका नाम होप सोलो है... इसे मनीष हरिशंकर ने डायरेक्ट किया है... इसमें आथिया शेट्टी, सुनील शेट्टी, गुलशन ग्रोवर और पंकज कपूर जैसे स्टार्स थे... उन्हें The Hobbit, The Zookeeper, हॉट टब टाइम मशीन, क्रीड जैसी फिल्मों में काम करने का भी मौका मिला था.

तो वहीं बात है कि जो अपनी ज़िंदगी में कुछ नहीं कर पाते, वो अपनी बाकी की ज़िंदगी दूसरों को नीचा दिखाने में लगा देते हैं... गुलशन ग्रोवर के बेटे संजय ग्रोवर को ट्रोल करने वाले लोगों की कहानी भी कुछ ऐसी ही है... किसी को उनके लुक्स, गेटअप या पर्सनालिटी को देखकर जज बिल्कुल भी मत करें... क्या पता सामने वाला इंसान, आपकी सोच से भी बहुत ऊपर हो

Share this story