Udit Narayan kiss : ये क्या ? Udit Narayan ने दिया था पहली पत्नी को धोख

वैसे क्या आप जानते है उदित नारायन ने अपनी पहली पति को धोका दिया था.क्या हुआ शॉक हो गए ,आप को नहीं पता था क्या की उनकी पहली पत्नी से वो अलग हो चुके है चलिए कोई बात नहीं वैसे बहुत लोग नहीं जानते है इस बात को ,किसी ने नहीं बतया था तो कोई बात नहीं आज हम आप को बताएँगे अब जब सारे कच्चे चिट्ठे खुल ही रहे है तो ये जान ही लेते हैं
अब जब सारि बाते निकल ही रही है तो उनकी पहली शादी भी खूब चर्चा हो रही है ,उनकी पत्नी कौन थी क्या करती है ये बहुत ही काम लोगो को पता है ,ये बात तब सामने आयी जब court ने दोनों ही बीवियों को एक साथ बुलाने का order दिया था , लेकिन उन्होंने पहली wife को वापस भेज दिया था
उदित नारायन अपने गानो को लेकर खूब चर्चे में रहते है , उनके गानो को खूब पसंद भी करते लोग उन्होने हज़ार से भी ज़्यादा और अलग अलग language में गये है उन्होंने अपने गानो से लोगो के दिलो जगह बनायीं है उनकी आवाज़ की वजह से उनकी खूब fan following भी है लेकिन अब recently viral हुई video ने उनके करे कराये पर पानी फेर दिया जिसकी वजह से वो खूब चर्चे में भी बने है उन्होंने live concert के चलते उन्होंने औरत को किश कर लिया तो लोगो का गुस्सा उनपे फुट पड़ा , वैसे ये पहली बहार नहीं उन्होंने अलका याग्निक करिश्मा कपूर और श्रेया घोसाल को भी नहीं छोड़ा सिंगर इन सब बातों को लेकर वो खूब ट्रोल भी होते है
उदित नारायन का Birth Bihar के सुपौल जिले के बायस गोठ गांव में हुआ था जहां पर उन्होंने साल 1984 में रंजना से शादी की थी.फिर एक साल के बाद उदित नारायण ने अपना नाम बनाने के लिए Bihar छोड़ कर मुंबई चले गए. शादी के वक्त तक सिंगर को fame नहीं मिला था, लेकिन मुंबई में कुछ वक्त तक स्ट्रगल करना पड़ा फिर उसके बाद से उन्हें लोगों के बीच पहचान मिलना शुरू हो गई थी. स्ट्रगल के दौरान ही सिंगर की मुलाकात दीपा से हुई, जिसके बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार करने लगे . साल 1985 में बिना रंजना को तलाक दिए ही सिंगर ने दीपा से शादी कर ली, जिसके दो साल बाद ही कपल को बेटा हुआ, जो कि आदित्य नारायण हैं.
जब ये सारी बातों का पता रंजना को चला , तो उन्होंने इस पर लीगल एक्शन लेने का सोचा . उसी वक्त जब उदित नारायण पटना में अपने एक शो के लिए आए थे, तो रंजना वहां मीडिया के साथ पहुंच गईं. उसी वक्त उन्होंने उदित नारायण की पहली पत्नी होने का दावा किया, लेकिन सिंगर ने उन्हें पहचानने से इनकार ही कर दिया. बाद में ये मामला कोर्ट में पहुंच तो इस दौरान दीपा के साथ भी उनका रिश्ता ऊपर नीचे होने लगा था, जिसके बाद सिंगर आखिरकार उन्हें अपनी पहली पत्नी मानने पर मजबूर हो गए. कोर्ट में ये साबित हो जाने के बाद सिंगर को अपनी पहली पत्नी को एलिमनी देने का order दिया गया.
तो इससे क्या समझा जाए क्या उदित नारायन की चाल ढाल पहले से ही नहीं ठीक थी , जब उनकी शादी हो आगयी थी तो उन्होंने पहली पत्नी को बिना बताएं ही मुंबई जा दूसरी शादी कर ली जब दूसरी शादी होने सालो बाद ये हरकते क्या जायज़ है और फिर वो अपनी सफाई देते हुए कहते है की वो अपने फंस को खुश रखते है क्या ये उनकी पत्नी को जायज़ है