Udit Narayan Kisses Shreya Ghoshal and Alka Yagnik Old Video Viral : Udit Narayan सिर्फ Fans को ही नहीं बल्कि इन Actresses को भी कर चुके है Kiss

उदित नारायण, बॉलीवुड के सबसे famous singers में से एक हैं, जिनकी आवाज़ से हम सभी अच्छे से वाकिफ हैं, उन्होंने कई superhit गानों को अपनी आवाज दी है, और वो हिंदी सिनेमा के एक icon बन चुके हैं। लेकिन हाल ही में, उदित नारायण एक ऐसी घटना को लेकर चर्चा में है जिसकी वजह से लोग उन्हें काफी ट्रोल कर रहे है, दरअशल एक live concert के दौरान उन्होने एक औरत को ही नहीं बल्कि कई औरतो को किश किया, जिसे लेकर सोशल मीडिया users ने बवाल मचा दिया है,
Concert के बीच Fans को Kiss करने लगे Udit Narayan
वीडियो में आप देख सकते है की सिंगर अपना hit गाना टिप टिप बरसा पानी गए रहे है, इस video में आप साफ़ देख सकते है वो गाना गाते हुए आगे आते हैं और एक औरत उनके पास आती है और उनके गाल पर kiss कर लेती है, उसके बाद उदित नारायन भी उनके पहले गाल पर kiss करते है और फिर अचानक से वो उनके lips पर भी kiss कर लेते है, इस वीडियो में ये भी देखने को मिल रहा है की उदित नारायण ने न सिर्फ एक ही औरत को बल्कि और भी औरतों को किश किया है, और इसके चलते ही उनका एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और इस वीडियो में वो श्रेया घोषाल और करिश्मा कपूर को किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण इन दिनों अपनी एक अश्लील हरकत को लेकर काफी चर्चा में हैं. एक लाइव कॉन्सर्ट में female फैन को किस करने के बाद उदित नारायण को काफी ट्रोलिंग का सामन करना पड़ा . singer कॉन्सर्ट में टिप टिप बरसा पानी गाना गा रहे थे तब कुछ फैंस स्टेज के पास आकर उनके साथ सेल्फी लेने लगीं. फोटो लेने के बाद उदित नारायण ने एक फैन को लिप पर किस किया. अब उनकी एक पुरानी वीडियो वायरल हो रही हैं. जिसमें वो singer और actresses को किस करते नजर आ रहे हैं.
Alka Yagnik और Shreya Ghosal को भी Kiss कर चुके है Udit Narayan
उदित नारायण के वायरल हो रहे पुराने वीडियो में आप देख सकते है की वो अल्का याग्निक, श्रेया घोषाल और करिश्मा कपूर को किस करते नजर आ रहे हैं. इन वीडियो में सिंगर किस के बाद बहुत uncomfortable लग रही हैं.
अल्का याग्निक को किस करते हुए उदित नारायण का वीडियो indian idol का है. जिसमें उनके expression से साफ नजर आ रहा है कि वो comfortable नहीं हैं. उसके बाद दूसरा वीडियो श्रेया घोषाल को best female singer का अवॉर्ड मिलने का है. जैसे ही उदित नारायण उन्हें किस करते हैं तो वो चौंक जाती हैं. करिश्मा कपूर भी बाकी सिंगर्स की तरह surprised हो जाती हैं जब उदित नारायण उन्हें kiss करते हैं.
अपनी सफाई में क्या बोले Udit Narayan ?
इस controversy के बाद उदित नारायण ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात भी की थी. उन्होंने कहा- क्या मैंने अभी तक ऐसा कुछ किया है जिससे मैं खुद, अपनी family या अपने देश को शर्मिंदा करूं ? फिर मैं अब अपने जीवन के इस पड़ाव पर कुछ क्यों करूंगा जब मैंने सब कुछ हासिल कर लिया है ? मेरे और मेरे फैंस के बीच एक गहरा, पवित्र और अटूट रिश्ता है. आपने वीडियो में जो देखा वो मेरे और मेरे फैंस के बीच प्यार का manifestation था. वो मुझसे प्यार करते हैं. मैं उनसे और भी ज़्यादा प्यार करता हूं.
तो दोस्तों आपको क्या लगता है, fans और stars के साथ ऐसी हरकते करना उदित नारायण का प्यार है या अश्लीलता, हमें अपने opinion comment बॉक्स में जरूर बताइएगा।