Bollywood Debut Star 2025 : बॉलीवुड में ये स्टार किड्स करने जा रहे डेब्यू
Bollywood Debut Star 2025 : 2024 तो पलक झपकते ही चला गया। और जितना अच्छा साल 2024 रहा है, तो मुझे ऐसा लग रहा है कि 2025 पिछले साल से भी ज़्यादा इंट्रेस्टिंग होने वाला है, खासतौर पर बॉलीवुड लवर्स के लिए. क्यूंकि इब्राहिम अली खान से लेकर राशा थडानी तक जैसे कुछ स्टार किड्स इंडस्ट्री में बड़ी एंट्री करने के लिए exicted हैं। तो नए साल की इस शुरुआत में हम ऐसे स्टार किड्स के बारे में बात करते है, जिनकी 2025 में बिग स्क्रीन पर इंट्री होने वाली है.
2025 में छायेंगे ये स्टार किड्स
बॉलीवुड में सालों से दिलों पर राज कर रहे सितारों के बच्चे भी सिल्वर स्क्रीन पर छाने और फिल्मों में किस्मत आजमाने की कोशिश करते रहे हैं। साल दर साल नए स्टार्स बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने आते रहे हैं। जिसमें स्टार किड्स भी शामिल हैं। इसी सीरीज में आने वाले साल में बॉलीवुड के जाने माने स्टार्स के बच्चे फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने की तैयारी कर रहे हैं। बता दें की साल 2025 में ये स्टार किड्स अपने हुनर से फैंस के दिलों पर छाने को तैयार हैं. अगर आपको अभी भी इसका एहसास नहीं हुआ है, तो बता दें कि 2025 अब शुरू हो चूका है. और जैसे-जैसे हम नए साल 2025 में इंटर कर रहे हैं, वैसे ही हमारी बॉलीवुड को लेकर exictment बढ़ती जा रही है. तो चलिए आज की इस स्टोरी में हम जानते हैं की कौन कौन से स्टारकिड 2025 में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं.
1. इब्राहिम अली खान
तो इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है बॉलीवुड के नवाब कहे जाने वाले एक्टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान का. इब्राहिम अली खान अपनी डेब्यू फिल्म 'सरजमीं' में नजर आने वाले हैं। जिसमें काजोल भी हैं। करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन इस फिल्म को बना रहा है। ये फिल्म साल 2025 में रिलीज होगी। वैसे सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान के अच्छे लुक्स और खूबसूरती की चर्चा अक्सर होती रहती है। वहीँ बॉलीवुड हंगामा के अकॉर्डिंग , इब्राहिम की एक रोमांटिक कॉमेडी में खुशी कपूर उनकी को एक्टर होंगी।
2. राशा थडानी
इसके बाद हैं 90s की सुपरस्टार रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी। बता दें वो पहले से ही सोशल मीडिया सेंसेशन और पैप फेवरेट हैं। यकीन मानिए, ये लड़की पहले से ही पैप के सामने पोज देना जानती है। राशा थडानी को इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। राशा भी अपनी मां की तरह एक्ट्रेस बनने के रास्ते पर निकल पड़ी हैं। राशा थडानी जल्द ही अपनी फिल्म 'आजाद' से डेब्यू करने वाली हैं। और इस फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 17 जनवरी को रिलीज हो रही है।
3. शनाया कपूर
वहीं बॉलीवुड स्टार रहे संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी फिल्मी सफर पर निकल पड़ी हैं। शनाया कपूर डेब्यू से पहले ही सोशल मीडिया पर स्टार हैं और 1 मिलियन से ज्यादो लोग इंस्टाग्राम पर उन्हें फॉलो करते हैं। बता दें की शनाया कपूर अपनी डेब्यू फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' से अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं। ये फिल्म 2025 में रिलीज होगी। वहीँ संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर ने देर से डेब्यू करने के बावजूद कई प्रोजेक्ट हासिल कर लिए हैं। अपनी पहली फिल्म में शनाया लक्ष्य लालवानी और गुरफतेह परिजादा के साथ नजर आएंगी। और करण जौहर उन्हें लॉन्च कर रहे हैं।
4. अमन देवगन
इसके बाद हैं अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन। जो अपनी पहली फिल्म प्रोजेक्ट से ही चर्चा बटोर रहे हैं। परिवार में एक्टिंग जीन होने की वजह से, सभी को उनसे बहुत उम्मीदें हैं। तो देखना अच्छा होगा कि क्या वो अपने चाचा के नक्शेकदम पर चलते हुए स्टंट और serious roles में माहिर बनेंगे या कॉमेडी उनकी मजबूत Style होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उनकी पहली फिल्म में राशा थडानी के साथ जोड़ी बनाई गई है। अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन भी अब जल्द ही स्क्रीन पर हीरो बने नजर आने वाले हैं। अमन देवगन की फिल्म 'आजाद' 17 जनवरी 2025 को रिलीज हो रही है। और इन दोनों स्टारकिड्स के करियर का दांव इसी फिल्म पर टिका है।
5. आर्यन खान
वहीँ अब बात करते हैं किंग खान के बेटे आर्यन खान की. बता दें की शाहरुख़ की बेटी सुहाना बॉलीवुड में एक्टिंग में कदम रख चुकी हैं। अब आर्यन भी इस दुनिया में कदम रखने की तैयारी कर चुके हैं। हालांकि वे स्क्रीन पर नहीं स्क्रीन के पीछे की कमान संभालने वाले हैं। आर्यन एक्टिंग में नहीं बल्कि डायरेक्शन में कदम रखने वाले हैं। आर्यन ने ‘स्टारडम’ सीरीज का डायरेक्शन किया है। और इस सीरीज में बॉलीवुड के कई जाने माने स्टार्स नजर आने वाले हैं। अब देखते हैं सालों से किंग खान की एक्टिंग के दीवाने फैंस के बीच आर्यन अपने निर्देशन से जगह बना पाते हैं या नहीं।
6. ऐश्वर्य ठाकरे
और इस लिस्ट में लास्ट नेम आता है ऐश्वर्य ठाकरे, वैसे आपको बता दें की वो कोई स्टार किड नहीं हैं, बल्कि बालासाहेब ठाकरे के पोते हैं। वो अपने बेहतरीन डांस मूव्स के लिए पहले से ही फेमस हैं। उनकी पहली फिल्म पर सभी की निगाहें टिकी हैं, क्योंकि वो अपने परिवार से बॉलीवुड में कदम रखने वाले पहले व्यक्ति हैं। बता दें की ऐश्वर्य ठाकुर ने भी अपनी डेब्यू फिल्म साइन कर ली है। साथ ही इसकी शूटिंग भी शुरू हो गई है। और ये फिल्म अगले साल 2025 में रिलीज होगी।
तो भाई, 2025 में कई स्टार किड्स लॉन्च होने वाले हैं, तो ऐसे में आप किसको सपोर्ट कर रहे हैं? और आपका कौन सा favourite है. हमें कमेंट में जरूर बताइयेगा।