Urfi Javed Bridal Look Photos Viral : लाल जोड़े में Urfi की Photos Viral, कौन है Urfi का होने वाला Husband ?

Urfi Javed Photoshoot in Bridal Look 

 
Urfi Javed Photoshoot in Bridal Look

लाल जोड़े में क्यों दिखी उर्फी जावेद? क्या उर्फी करने जा रही है शादी ? कौन होगा उर्फी का होने वाला husband ?

fashion influencer की लिस्ट में अगर किसी का नाम टॉप पर आता है तो वो है, अपनी अतरंगी ड्रेसेस की वजह से काफी चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद जो की न अपने किसी और काम के लिए बल्कि अपने फैशन सेंस के लिए जानी  जाती है, उर्फी अक्सर ही अपनी ड्रेस के साथ पब्लिक के सामने स्पॉट होती है,  उर्फी जावेद इन दिनों अपने फैशन  नहीं बल्कि personal life  की वजह से छाई हुई हैं. बीते दिनों ही उर्फी की एक ऐसी photo  सामने आई, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. इस photo  में उर्फी secret man से सगाई करती दिखीं. एक्ट्रेस की इस फोटो को देखकर हर किसी के बीच mistry  मैन की चर्चा होने लगी. इतना ही नहीं, लोग ये भी जानना चाहते थे कि क्या उर्फी ने सच में किसी से सगाई कर ली है या फिर ये कोई नया ड्रामा है ? इन सबके बीच, उर्फी ने अब अपना ब्राइडल लुक दिखाकर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. आइए आपको उनके ब्राइडल लुक के बारें में बताते  हैं.

Bridal Look में काफी सुन्दर दिखी Urfi Javed 

उर्फी जावेद ने ब्राइडल लुक में photoshoot  करवाया है, जिसमें वो royal look  में काफी सुंदर लग रही हैं. उर्फी का ब्राइडल लुक इस वक़्त काफी वायरल हो रहा है. इस लुक में उर्फी ने भारी भरकम red colour  का सुंदर लहंगा पहना है, जिसपर बारीक work  किया है और इसके साथ हैवी ज्वैलरी कैरी की है. इन फोटोज में उर्फी किसी रॉयल दुल्हन से कम नहीं लग रहीं है. 

उर्फी ने ब्राइडल लुक में अलग-अलग अंदाज में पोज भी  दिए हैं, लेकिन इस फोटो पर हर किसी की नजर अटक गई. फोटोज में आप देख सकते है की पुराने समय की दुल्हन की तरह एक्ट्रेस ने घूंघट लेकर पोज दिया है. सोशल मीडिया यूजर्स उर्फी का ये लुक देखकर हैरान रह गए हैं,  हर कोई उर्फी की तारीफ कर रहा है, और उनकी ड्रेसेस के लिए ट्रोल करने वाले  ट्रोलर्स ने भी इन फोटोज पर उर्फी की जमकर तारीफ की है. 

Trollers की बोलती हुई बंद 

इससे पहले भी उर्फी जावेद ने रॉयल लुक में ही एक photoshoot  करवाया था, जिस पर फैंस फिदा हो गए थे. इस लुक में भी एक्ट्रेस ने भारी भरकम लहंगा पहना था . इन फोटोज में उर्फी को काफी बोल्ड लुक दिया गया था . एक्ट्रेस के लहंगे के ब्लाउज को slleveless रखा गया और डीप नेक के साथ  उर्फी काफी सुंदर लगीं. सोशल मीडिया पर अब फैंस पूछ रहे हैं कि आखिर उर्फी जावेद किसके लिए इतना तैयार हो रही हैं ? बीते दिनों ही उर्फी की सगाई की फोटोज ने  फैंस को हैरान कर दिया था. 

उर्फी  जावेद के इस लुक को देखकर  ट्रोलर्स की भी बोलती बंद हो गई है। एक्ट्रेस के ट्रोलर्स भी अब उनके दीवाने हो रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में ही उनके लिए ये प्यार  साफ देखा जा सकता है। एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्फी जावेद अपनी वेब सीरीज 'फॉलो कर लो यार' में नजर आई थी। अब उर्फी comedian  हर्ष गुजराल के साथ रियलिटी शो इंगेज्ड रोका या धोखा को  होस्ट करने जा रही हैं। ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर telecast  किया जाएगा।

क्या है लहंगा का Price ? 

 जिस पेज पर उर्फी जावेद के इस लुक को शेयर किया गया है उस पेज ने साथ में इस outfit  के price के बारे में भी बताया है। पोस्ट के according  लहंगे की कीमत 6,45,000 है । बता दें कि उर्फी अनोखे आउटफिट के साथ कई शोज में भी आ चुकी हैं।

दोस्तों आपको क्या लगता है उर्फी सच में शादी करने जा रही है, या ये सब popularity के लिए है हमें comment बॉक्स में जरूर बताइगा . 

Tags