Urfi Javed comments on Udit Narayan Kissing Viral Video : Udit के Kissing Video पर ये क्या बोल गई Urfi, 69 की Age में ऐसा होता है
Urfi Javed comments on Udit Narayan Kissing Viral Video

बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक हिट गाना गाने वाले और अपनी आवाज से सबको impress करने वाले सिंगर उदित नारायण इस वक़्त अपनी एक अश्लील हरकत को लेकर काफी चर्चा में है, कुछ दिन पहले उदित नारायण का किसिंग वीडियो खूब वायरल हुआ , इस वीडियो में उदित female fan के साथ सेल्फी लेते नजर आए. इसके बाद अचानक फैन को लिपकिस कर लिया. उदित को इस वायरल वीडियो पर खूब ट्रोल भी किया गया, सोशल मीडिया users के साथ ही कई celebes के भी इस वीडियो पर reactions सामने आए, अब इस मामले पर अपनी अतरंगी ड्रेसेस के लिए फेमस उर्फी जावेद ने भी उदित को लेकर ऐसी बात कह दी कि उनका स्टेटमेंट लोग के बीच तेजी से वायरल है..
Udit के Kissing Video पर क्या बोलीं Urfi Javed ?
कुछ दिन पहले उर्फी जावेद ने इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत की. ऐसे में जब उर्फी से उदित नारायण की किसिंग कंट्रोवर्सी पर पूछा गया तो उर्फी सवाल सुनते ही गाना गुनगुनाने लगी. ये गाना था किस किस को प्यार करूं मैं, किस किस को दिल दूं मैं. इसके बाद उर्फी ने कहा- 'पापा कहते हैं...तो पापा ही बड़ा नाम करेंगे. 69 के हैं ना वो. अभी उनकी age ही ऐसी है ना, इस उमर में ऐसा होता है.
उर्फी के Comments ने इस चर्चा को और भी बढ़ावा दे दिया है , नेटिज़न्स ने उनके statement पर अलग-अलग तरह से reactions दिए है। जहाँ कुछ लोगों को ये मजेदार लगा, वहीं कई लोगों ने controversy को हल्का बनाने के लिए उनको criticise किया। लेकिन हमेशा की तरह, ही उर्फी ने इस बार भी अपनी Criticism से बेपरवाह होकर अपने बोल्ड अंदाज़ से सुर्खियाँ बटोरना जारी रखा।
क्या था Udit का Viral Video ?
इसके साथ ही आपको बतादे की वायरल वीडियो क्या था, sunday को सोशल मीडिया पर एक clip वायरल हुई थी. जिसमें उदित ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाने पर perform कर रहे थे. तभी कुछ womens का group उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आया इस दौरान एक फीमेल ने उनके गाल पर किस की और फिर सिंगर ने महिला के होंठों पर kiss कर लिया . इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और इसके बाद ही सिंगर को काफी criticise भी किया गया, और इस वक़्त भी उन्हें ट्रोल करने का सिलसिला नहीं रुक रहा है.
अपनी सफाई में क्या बोले Udit Narayan ?
किसिंग वीडियो वायरल होने के बाद उदित नारायण ने इस मामले पर सफाई भी दी थी . बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए उदित ने कहा था की - 'क्या मैंने कभी कुछ ऐसा किया है जिससे मुझे, मेरे परिवार या फिर देश को शर्मिंदा होना पड़े. फिर मैं उम्र के इस पड़वा पर ऐसा कुछ क्यों करूंगा. जहां मैंने सब कुछ हासिल कर लिया है. मेरे और मेरे फैंस के बीच सच्चा और कभी ना टूटने वाला bond है. आपने जो देखा वो मेरे और मेरे फैंस के बीच का प्यार है. वो मुझे प्यार करते हैं और मैं उनसे भी ज्यादा प्यार करता हूं. मुझे कोई पछतावा या शर्मिंदगी नहीं है.'
इसके साथ ही उदित नारायण ने कहा कि 'मुझे क्यों शर्मिंदगी होगी ? क्या आपको मेरी आवाज में पछतावा दिखा ? मुझे तो हंसी आ रही है, जो भी हुआ वो घटिया या secret नहीं था. सब पब्लिक डोमेन में हैं. मेरा दिल साफ है, अगर लोग सच्चे प्यार को गंदा बोलते हैं तो मुझे दुख होता है.'
तो आपका इस मामले को लेकर क्या कहना है हमें comment बॉक्स में जरूर बताइएगा .