Urvashi Rautela and Balakrishna Viral Video : ऋषभ ने छोड़ी इस एक्टर को डेट कर रही हैं उर्वशी

Urvashi Rautela and Balakrishna Viral Video | Users Comment on Urvashi and Balkrishna Viral Video 
 
 
Urvashi Rautela and Balakrishna Viral Video : ऋषभ ने छोड़ी इस एक्टर को डेट कर रही हैं उर्वशी

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स है जिन्होंने अच्छा खासा name और fame कमाया है, लेकिन इस फेम के पीछे उनकी कई controversies भी होती है, जो उन्हें फेमस तो करती है पर उसके साथ ही कई विवादों से भी घेरती है, कुछ ऐसा ही है बॉलीवुड की काफी हसीन अदाकारा उर्वशी रौतेला के साथ, एक्ट्रेस लम्बे समय से अपने कंट्रोवर्सी को लेकर चर्चा में है |

कुछ दिन पहले उर्वशी का MMS वीडियो लीक हुआ था जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल  था, जिसको लेकर एक्ट्रेस काफी चर्चा में भी थी.  और इसके बाद उनका एक song रिलीज़ हुआ जिसमें वो अपने डांस steps को लेकर काफी ट्रोल हुई, और इस वक़्त भी उनकी चर्चा का कारण है एक्टर बालकृष्ण के साथ उर्वशी का वायरल वीडियो जिसमें एक्टर उर्वशी का romantic तरीके से हाथ पकड़ते दिख रहे है |

उर्वशी रौतेला किसी न किसी controversy में फंसती रहती  है


उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की एक ऐसी अदाकारा हैं जो कि समय समय पर किसी न किसी controversy में फंसती है,  कुछ समय पहले ही उर्वशी रौतेला के MMS video ने बवाल मचाकर रख दिया था. उस समय हर कोई सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला की बात कर रहा था. हाल ही में एक्ट्रेस की फिल्म डाकू महाराज का एक गाना 'दबिड़ी दीबिड़ी' रिलीज हुआ था. इस गाने में उर्वशी रौतेला के dance steps  को देखकर लोग काफी भड़के थे. जिसके बाद लोगों ने उर्वशी रौतेला को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया था. लोगों ने ऐसा दावा किया था कि गाने में उर्वशी रौतेला और साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्णा दादा पोती लग रहे हैं. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला और नंदमुरी बालकृष्णा का एक और वीडियो वायरल हो रहा है.  

उर्वशी रौतेला और नंदमुरी बालकृष्णा एक event  में बैठे नजर आ रहे हैं,

इस वीडियो में उर्वशी रौतेला और नंदमुरी बालकृष्णा एक event  में बैठे नजर आ रहे हैं, वीडियो में आप देख सकते है की बालकृष्ण बार बार उर्वशी रौतेला का हाथ पकड़ते दिख रहे हैं. वहीं उर्वशी रौतेला, एक्टर की इस हरकत को नजरअंदाज करते हुए मुस्कुराती दिख रही हैं. लोग एक बार फिर ऐसा दावा कर रहे हैं कि उर्वशी रौतेला के साथ नंदमुरी बालकृष्णा ने अश्लील हरकत की है. लोग उर्वशी रौतेला और नंदमुरी बालकृष्णा को उम्र का लिहाज करने के लिए बोल रहे हैं.

वीडियो में नंदमुरी बालकृष्णा उर्वशी रौतेला का धीरे से हाथ पकड़ते  हैं

सोशल मीडिया  पर दावा किया जा रहा है कि उर्वशी रौतेला को लेकर नंदमुरी बालकृष्णा की नियत ठीक नहीं है. एक्ट्रेस अभी केवल 30 साल की हैं वहीं नंदमुरी बालकृष्णा  64 years के  है. वीडियो में नंदमुरी बालकृष्णा उर्वशी रौतेला का धीरे से हाथ पकड़ते  हैं और कान में कुछ कहते हैं. जिसके बाद उवर्शी  हसने लगती है . वीडियो में काफी देर तक नंदमुरी बालकृष्णा उर्वशी का हाथ पकडे दिख रहे है ,लोग अब नंदमुरी बालकृष्णा को पागल और ठर्की बुड्ढ़ा बता रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ लोग तो ये तक दावा कर रहे हैं कि नंदमुरी बालकृष्णा की नियत  ठीक नहीं है. कुछ समय में ही नंदमुरी बालकृष्णा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है. 

वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल

वही इस वक़्त स्टार्स का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, जिसे लेकर लोग फिर एक्टर को काफी ट्रोल कर रहे है,  नंदमुरी बालकृष्ण और उर्वशी रौतेला फिल्म ‘डाकू महाराज’ की सक्सेस पार्टी में दाबिड़ी-दीबिड़ी song  का अश्लील स्टेप एक बार फिर दोहराते नजर आए। सोशल मीडिया पर ये  वीडियो सामने आते ही एक्टर को लोग फिर से ट्रोल कर रहे है ।  वायरल वीडियो में दोनों फिल्म के गाने दाबिड़ी-दीबिड़ी पर वही स्टेप करते दिख रहे है,  शेखर मास्टर द्वारा की गई 'अश्लील' choreography  की वजह से इस गाने को लेकर काफी controversy हुई । netizens ने इसे  जमकर criticise भी किया। 

ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही , यूजर्स ने एक्टर की इस हरकत पर उनको criticise करना शुरू कर दिया । एक यूजर ने लिखा, ‘64 years  के अंकल”,एक और यूजर ने लिखा, “शर्म कर लो साउथ के एक्टर्स, एक और  यूजर ने लिखा,  ये इतना अजीब क्यों है, वही एक और user ने कहा , हे भगवान, उर्वशी कितनी असहज दिख रही हैं, इसे कोई रोकता क्यों नहीं?

Tags