वनवास का नया गाना 'गीली माचिस' हुआ रिलीज, उत्कर्ष शर्मा संग सिमरत कौर की दिखी शानदार केमिस्ट्री

Vanvaas' new song 'Geeli Maachis' released, Simrat Kaur's amazing chemistry with Utkarsh Sharma seen
 
Vanvaas' new song 'Geeli Maachis' released, Simrat Kaur's amazing chemistry with Utkarsh Sharma seen
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।वनवास एक इमोशनल फैमिली ड्रामा है, जो रामायण की कहानी को एक नए और मॉडर्न अंदाज में पेश करता है। फिल्म में बच्चों द्वारा अपने माता-पिता को वनवास भेजने की दिल छू लेने वाली कहानी दिखाई गई है, जो आज के दौर से जुड़ती है। फैन्स इस नई सोच के साथ बनाई गई कहानी को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। रिलीज से पहले मेकर्स ने इसका मजेदार गाना गीली माचिस रिलीज किया है।

ऐसे में मेकर्स ने इस पैपी सॉन्ग को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “ये वक्त है झूमने का! #GeeliMaachis , ऑउट नाउ!”

https://www.instagram.com/reel/DDXAB15hE7A/?igsh=YWVubDJmNHl5cml2

ये मस्ती और जोश से भरा गाना फिल्म की इमोशनल कहानी में एक ताज़गी भरा ट्विस्ट लाता है। पूरा गाना आज रिलीज़ हो रहा है, जिससे पहले से ही बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों का एक्साइटमेंट और बढ़ गया है।

ज़ी स्टूडियोज़ के साथ वनवास को डायरेक्ट कर रहे अनिल शर्मा पहले भी गदर: एक प्रेम कथा और गदर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। अब ये टीम अपनी तीसरी फिल्म वनवास के साथ एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने की तैयारी कर रही है।

अनिल शर्मा के लिखे, प्रोड्यूस और डायरेक्ट किए गए वनवास को 20 दिसंबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज़ किया जाएगा। ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा वर्ल्डवाइड रिलीज की जाने वाली इस फिल्म में नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर लीड रोल में नज़र आएंगे।

Tags