Varun Badola Exposes Truth Of Ekta Kapoor Said she Ruined TV Industry , क्या 'TV इंडस्ट्री की दुश्मन है एकता कपूर'

Ekta Kapoor Movies And Tv Shows

 
What is Ekta Kapoor famous for

What is Ekta Kapoor famous for

सबसे पहले बात करते हैं कि आखिर वरुण बडोला ने ऐसा कहा क्या? हाल ही में 'ज़िंदगी विद Richa यूट्यूब चैनल पर दिए एक इंटरव्यू में वरुण बडोला ने एकता कपूर और उनकी प्रोडक्शन कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स के बारे में खुलकर बात की। वरुण, जो खुद टीवी इंडस्ट्री के एक मंझे हुए एक्टर हैं और 'रागिनी खन्ना', 'अपहरण' जैसे शोज में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं, उन्होंने कहा कि एकता कपूर ने Indian टेलीविजन  का चेहरा बदल दिया। लेकिन ये बदलाव अच्छा था या बुरा, इस पर बहस हो सकती है।"


वरुण ने बताया कि उन्होंने एक बार एकता से उनके शोज के कंटेंट को लेकर बात करने की कोशिश की थी। लेकिन उन्हें जल्द ही एहसास हो गया कि एकता 'सुनने वालों में से नहीं हैं।'  वरुण ने साफ कहा कि वो एकता के शोज से सहमत नहीं थे और उन्होंने एकता से ये तक कह दिया कि वो उनके शोज में काम नहीं करेंगे। वरुण ने ये भी कहा कि एकता एक बिजनेसवुमन हैं, जिन्हें art से ज्यादा पैसा कमाने से मतलब है। उनके मुताबिक, Corporate pressureऔर profit  की चाहत ने एकता को ऐसे शोज बनाने के लिए मजबूर किया, जो शायद art  की कसौटी पर खरे न उतरें।"


अब बात करते हैं एकता कपूर की। एकता कपूर को  indian  टेलीविजन की 'क्वीन' क्यों कहा जाता है? 2000 के दशक में एकता ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहानी घर घर की', 'कसौटी जिंदगी की' जैसे शोज बनाए, जिन्होंने टीवी इंडस्ट्री को नया आयाम दिया। इन शोज ने न सिर्फ TRP के रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि indian  घरों में एक नई कहानी कहने का तरीका शुरू किया। सास-बहू ड्रामे, पारिवारिक टकराव, और Dramatic Twists —ये सब एकता की देन थी।"

लेकिन यही वो दौर था, जब लोग कहने लगे कि एकता के शोज में रियलिटी कम और ड्रामा ज्यादा है। सास-बहू के झगड़े, बार-बार Characters का मरना और फिर जिंदा होना, और 1000 एपिसोड्स तक चलने वाले सीरियल्स—क्या ये वाकई indian टेलीविजन को बर्बाद करने की शुरुआत थी? वरुण बडोला ने कहा कि एकता के शोज पैसे कमाने के लिए बनाए गए थे, और Corporates को art  से कोई मतलब नहीं था। एकता ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था, 'अगर आप अपने तरीके से शो बनाना चाहते हैं, तो अपना पैसा लगाएं।' और शायद यही उनकी सोच थी—बिजनेस फर्स्ट!"

एकता कपूर के शोज का  Criticism कोई नई बात नहीं है। उनके शोज में ओवर-ड्रामाटिक सीन, लंबे-लंबे डायलॉग्स, और बार-बार एक ही फॉर्मूले का इस्तेमाल—ये सब audience  को कभी-कभी बोर करने लगा। एकता के वकील ने हाल ही में कहा कि कुछ लोग उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाकर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। तो सवाल ये है—क्या एकता वाकई गलत हैं, या वो बस मार्केट की डिमांड को पूरा कर रही हैं?


 

Tags