Vicky Kaushal Net Worth: इस फिल्म से चमकी किस्मत… सुनहरा सफर तय कर आज करोड़ों के मालिक हैं विक्की कौशल

Vicky Kaushal Life Story In Hindi
vicky kaushal life story in hindi

Vicky Kaushal Personal Life 

Vicky Kaushal Biography

Vicky Kaushal Katrina Kaif 

Vicky Kaushal Biography : बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड ऐक्टर और स्टार Actress Katrina Kaif के पति, विकी कौशल 16 मई को अपना 36वा जन्म दिन मनाएंगे। अपने अभिनय और मेहनत के दम पर नाम कमाने वाले विकी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें आज हम आपके साथ इस आर्टिकल के माध्यम से सांझा करेंगे..

Vicky Kaushal Family Background 

विकी का जन्म 16 मई 1988 को मुंबई में हुआ था। इनके पिता श्याम कौशल का भी बॉलीवुड से गहरा नाता है। श्याम कौशल जाने माने एक्शन डायरेक्टर हैं। इन्होंने कई बड़ी फ़िल्मों में बतौर एक्शन डायरेक्टर के रूप में काम किया है। विकी के भाई सनी कौशल भी बॉलीवुड में ऐक्टिव हैं। 

Vicky Kaushal Acting Career

करिअर के शुरुआत के बाद मसान फिल्म से विकी के अभिनय को पहचान मिली। इस फिल्म में विकी ने अपनी कलाकारी की ऐसी छाप छोड़ी जिसके बाद उन्हें कई प्रोजेक्ट्स ऑफर किए गए। जिसके बाद अपनी मेहनत और लगन के बल पर आज वे बॉलीवुड के टॉप ऐक्टर के रूप में जाने जाते हैं। मसान फिल्म के लिए विकी को 2015 में IIFA Best Male Debut Award से नवाजा गया था। इसके बाद उन्होंने अनुराग कश्यप की थ्रिलर फिल्म रमन राघव में पुलिस अफसर का रोल बख़ूबी निभाया। 2018 में विकी लाइम लाइट में आए जब इनकी दो फ़िल्में रिलीज हुई पहली आलिया भट्ट के साथ राजी (Raazi) और फिर रनबीर कपूर की ‘संजू’। संजू के लिए उन्हें IIFA Best Supporting Actor के अवार्ड भी मिला।

vicky kaushal life story in hindi

विकी को 2019 में आई Uri फिल्म के लिए भी खूब नवाजा गया, इस फिल्म ने विकी को बॉलीवुड में अलग पहचान दिलाई। इसी के साथ ही हालही में विकी की सैम बहादुर रिलीज की गई थी। जिसमें विकी ने शानदार अभिनय किया और यह फिल्म सुपर हिट रही। मात्र 55 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में कई झंडे गाड़े। इस film ने कुल 128.17 करोड़ की शानदार कमाई की। Imdb में इसे 7.7 रेटिंग दी गई जो कि किसी फिल्म के लिए बहुत बड़ी उपलब्धी मानी जाती है।

Vicky Kaushal Net Worth, Lifestyle 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विकी कौशल की अनुमानित कुल सम्पत्ति 5 मिलियन डॉलर है। जो कि लगभग 37 करोड़ रुपए होता है। जनकारी के अनुसार विकी एक फिल्म करने का 3-4 करोड़ चार्ज करते हैं। उनकी 40 लाख हर महीने की इंकम है। फ़िल्मों के साथ ही विकी विज्ञापन और स्पॉन्सरशिप से भी मोटा पैसा कमाते हैं।

Share this story