Vikrant Massey Upcoming Movie : क्यों नहीं रिलीज हो रही बबलू पंडित की 'साबरमती'

Vikrant Massey Upcoming Movie : Why is Bablu Pandit's 'Sabarmati' not being released
 
Vikrant Massey Upcoming Movie : क्यों नहीं रिलीज हो रही बबलू पंडित की 'साबरमती' 
Vikrant Massey Upcoming Movie : आज़ाद भारत के इतिहास में अगर सबसे क्रूरतम घटनाओं का ज़िक्र किया जाएगा तो वहां साल 2002 के गुजरात दंगों के बारे में ज़रूर बात की जाएगी. गुजरात दंगों को दो दशक से ज़्यादा हो चुके हैं.गुजरात के लोग इन दंगों को भूल जाना चाहते हैं लेकिन वक्त वक्त पर उनके ज़ख्म ताज़ा हो जाते हैं.कभी सियासी उठक-पटक से तो कभी बॉलीवुड की वजह से. सियासी पार्टियां और सियासी लोग तो अपने राजनीतिक फायदे के लिए गुजरात दंगों का ज़िक्र करते ही रहते हैं, फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से भी इस सांप्रदायिक दंगे पर फिल्म बनाई जाती हैं.

इस पिक्चर को एक बार फिर से पोस्टपोन कर दिया गया

काई पो चे, फिराक, परज़ानिया, चांद बुझ गया, गोधरा.. ये कुछ ऐसी फिल्में हैं जिनकी कहानियां तो अलग-अलग हैं लेकिन इनका प्लॉट एक ही है और वो है 2002 का गुजरात दंगा. इस फेहरिस्त में एक और फिल्म का नाम जुड़ने वाला है.Vikrant Massey की The Sabarmati Report. ये मूवी अभी रिलीज नहीं हुई है, हो सकता है की रिलीज़ होगी भी नहीं.कहने का मतलब है कि इसे पहले 3 मई को रिलीज़ किया जाना था. फिर इसकी रिलीज डेट को और आगे बढ़ाया गया. बताया गया कि ये 2 अगस्त, 2024 में रिलीज़ होगी.अब खबर आ रही है कि इस पिक्चर को एक बार फिर से पोस्टपोन कर दिया गया है. इस फिल्म की रिलीज़ में कैसी अड़चन आ रही है चलिए समझते हैं.

विक्रांत मैसी सूरज की तरह खिलते हुए कलाकार बनकर उभरे

वेब सीरीज मिर्ज़ापुर में बबलू पंडित का किरदार निभाने के बाद विक्रांत मैसी सूरज की तरह खिलते हुए कलाकार बनकर उभरे हैं. इनकी पिछली रिलीज़ फिल्म 12th Fail ज़बरदस्त हिट रही. फिल्म ने मोटी कमाई से ज़्यादा लोगों के दिल में जगह बनाई. विक्रांत की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई. इस फिल्म की कामयाबी के बाद विक्रांत की झोली में कई फिल्में आकर गिरीं. इन्हीं में से एक है The Sabarmati Report. जिसके रिलीज़ होने से पहले ही एक कॉन्ट्रोवर्सी हो गई है.

साल 2002 में साबरमती एक्सप्रेस में हुई हादसोन की कहानियों को दिखाया जाएगा

एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है जो एक रियल इंसीडेंट पर बेस्ड है. साल 2002 में साबरमती एक्सप्रेस में हुई हादसोन की कहानियों को दिखाया जाएगा. उस वक्त गुजरात के साबरमती का माहौल क्या था, लोगों को क्या-क्या परेशानियां हुई थीं, उस वक्त का प्रशासन और मीडिया किस तरह काम कर रहा था, इन्हीं सारी चीज़ों को फिल्म में एक्सप्लोर किया जाना है. तीन महीने पहले इस फिल्म का पहला टीज़र आया था. दो महीने पहले मूवी की पहली झलक दिखाई गई थी.

फिल्म को रिलीज़ करना मेकर्स के लिए थोड़ा मुश्किल भरा रहा होगा

आपको बता दें कि साबरमती केस को लेकर सालों से विवाद चला आ रहा है. ऐसे में ऐसे सेंसटिव मुद्दे पर बनी फिल्म को रिलीज़ करना मेकर्स के लिए थोड़ा मुश्किल भरा रहा होगा. लिहाज़ा, दावा ये किया जा रहा है कि फिल्म को किसी भी तरह के विवाद या पॉलिटिक्स से बचाने के लिए 'द साबरमती रिपोर्ट' के कुछ हिस्सों को री-शूट किया जा रहा है. Movified बॉलीवुड नाम के एक मीडिया पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म को री-शूट करने के लिए तुषार हीरानन्दानी को अप्रोच किया गया है. वैसे ये पूरी फिल्म Ranjan Chandel ने डायरेक्ट की है. मगर बताया जा रहा है कि री-शूट वाले हिस्से को तुषार शूट करेंगे

विक्रांत मेस्सी और राशि खन्ना ने Investigative Journalist का किरदार निभाया है

खैर, बात करें अगर फिल्म की कहानी की तो इस मूवी में विक्रांत मेस्सी और राशि खन्ना ने Investigative Journalist का किरदार निभाया है, जो साल 2002 में गोधरा में हुए साबरमती एक्सप्रेस हादसे की रिपोर्टिंग करते दिखाई देंगे. रिपोर्ट्स हैं कि प्रोड्यूसर्स किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं चाहते. इसलिए वो कुछ सीन्स को, कुछ नरेशन को चेंज करना चाहते हैं, जिसके लिए उन्होंने तुषार हीरानन्दानी से कॉन्टेक्ट किया है, ताकि कुछ critical questions को शूट करके narration बदला जा सके |

Tags