Bollywood Actress Villain : बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस ने निभाया निगेटिव किरदार 

villain role play krne vali actress in bollywood in hindi list

villain character in bollywood actress
villain character in bollywood actress
 

Bollywood Actress Villain : बॉलीवुड मूवीज देखना किसे नहीं पसंद है. और अब तो बॉलीवुड में हर रोज़ एक से बढ़कर एक कंट्रोवर्सिअल मूवी आ रही है, जिससे बॉलीवुड फिल्में अब लगातार एक डिबेट का टॉपिक भी रहती हैं. लेकिन इस बात से भी कोई दोहराह नहीं है की बॉलीवुड मूवीज में जितना खास रोल हीरो-हीरोइन का होता है, उतना ही मेन रोल विलेन का भी होता है. जिसमे कभी सास तो कभी ननद के किरदार में आपने एक्ट्रेसेस को निगेटिव रोल में देखा ही होगा, लेकिन कुछ ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी हैं, जिन्होंने शातिर विलेन का भी रोल प्ले किया है. तो आज की इस वीडियो में हम उन्ही एक्ट्रेसेस की बात करेंगे, जो अपनई बेहतरीन एक्टिंग और बोल्ड लुक के लिए जनि जाती हैं, लेकिन कुछ मूवीज में उन्होंने एक विलेन का रोल प्ले किया, जिससे वो काफी ज्यादा हिट भी हुईं।

बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस बन चुकी हैं विलेन 

बॉलीवुड काफी लंबे समय से अपनी शानदार कहानी और यादगार किरदारों के लिए मशहूर है। जहाँ कई एक्टर्स ने विलेन का रोल प्ले करके लोगों में खौफ पैदा कर दिया. वहीं, कई ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी हैं, जिन्होंने अपने एक्टिंग से लोगों के मन में खौफ पैदा किया. वैसे बॉलीवुड में ज्‍यादातर एक्‍ट्रेसेस को सॉफ्ट रोल्‍स में ही देखा गया है। लेकिन इंडस्‍ट्री में कुछ एक्‍ट्रेसेस ऐसी भी हैं जो पॉजिटिव और निगेटिव दोनों तरह के रोल्‍स में एकदम फिट बैठती हैं। और आज हम बात करेंगे कुछ ऐसी एक्‍ट्रेसेस की जिन्‍होंने विलेन का रोल करके भी फैंस को काफी attract किया है. 

1. प्रियंका चोपड़ा

जिसमे सबसे पहले हैं प्रियंका चोपड़ा, 'सात खुन माफ' और 'एतराज' जैसी फिल्‍मों में प्रियंका चोपड़ा एक विलन का रोल प्ले कर चुकी हैं। और इन दोनों ही मूवीज में प्रियंका चोपड़ा की एक्टिंग को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। हालाँकि ये दोनों ही फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर ज्‍यादा नहीं चल पाईं। लेकिन, प्रियंका चोपड़ा को विलन के रूप में देखना एक अलग एक्सपीरियंस था. 

villain character in bollywood actress

2. काजोल

वैसे बॉलीवुड की टॉप एक्‍ट्रेसेस की बात की जाए तो काजोल का नाम आज भी उसमें पहले है। काजोल भले ही अब मूवीज में कम नजर आती हों लेकिन, ज्‍यादातर फिल्‍मों में आपने उन्‍हें, गर्लफ्रेंड या वाइफ के रोल में देखा होगा। लेकिन, अपने करियर की शुरुआत में ही काजोल ने विलन बनने का भी रिस्‍क उठाया था और उसमें वो सफल भी रही थीं। आपको बता दें की साल 1997 में काजोल ने फिल्‍म 'गुप्‍त' में विलन का रोल प्ले किया था। और उन्हें इस रोल में काफी ज्यादा पसंद भी किया गया था।

villain character in bollywood actress

3. तब्बू

वहीँ तब्बू की फिल्म 'अंधाधुन' साल 2018 में रिलीज हुई थी. जिसमें तब्बू ने सिमी सिन्हा का रोल निभाया था, जो कुछ पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती थी. और तब्बू का परफॉरमेंस उसमे देखने लायक था. 

villain character in bollywood actress

4. ऐश्वर्या राय

इसके बाद है ऐश्वर्या राय की मूवी खाकी, बता दें की 2004 में आई फिल्म 'खाकी' में ऐश्वर्या राय ने नेगेटिव किरदार निभाया था, जिसमे वो अपने प्रेमी को बचाने के लिए अक्षय कुमार के साथ प्यार का झूठा नाटक करती है. और इसमें उनका ये किरदार काफी ज्यादा पसंद किया गया था. 

villain character in bollywood actress

5. विद्या बालन

अब बॉलीवुड एक्‍ट्रेस विद्या बालन कितनी वर्सेटाइल हैं यह किसी से छुपा नहीं है, क्यूंकि कॉमेडी से लेकर सीरियस रोल्‍स और भोली भाली गर्लफ्रेंड से लेकर बोल्‍ड रोल, विद्या बालन सभी में एकदम परफेक्ट बैठती हैं. वैसे अपने उन्हें हमेशा एक पॉजिटिव रोल में देखा होगा लेकिन उन्‍हेंने फिल्‍म 'इश्किया' में निगेटिव रोल भी प्‍ले किया था। और विलन के तौर पर ये उनका एकलौता रोल है। लेकिन, इस फिल्‍म में उनके निभाए किरदार और विद्या की एक्टिंग दोनों को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था.

villain character in bollywood actress
 

Share this story