Vivian Dsena बने घर के Most Unliked Participant
Oct 9, 2024, 09:16 IST
Bigg boss 18 जब से शुरू हुआ है तब से खूब धमाल मचा रहा है शो के हालिया एपिसोड में ये साबित हुआ है विवियन डीसेना को शो के बाकी कंटेस्टेंट ने उन्हें सबसे कम पसंदीदा participant माना है। घर के members के द्वारा लिए गए इस फैसले से actor को बिलकुल भी फर्क नहीं पड़ा है ,,दरअसल शो में एक-दूसरे से एक ऐसे participant का नाम पूछा गया
जो अब तक शो में उनका सबसे कम पसंदीदा है। तो इस ज़्यादातर नाम विवियन का ही लिया गया था लेकिन ये कैसे हुआ विवियन ने तो कहा था की वो इस शो में सब बाप बन कर आ रहे हैं और पहले ही दिन unliked contestant बन गए अब देखना ये होगा की विवियन end तक unliked रहते है या फिर ये फैसला पलटी मार लेगा।