war 2 upcoming movie : हृतिक रोशन और कियारा आडवाणी का 'आवन-जावन' गाना रिलीज, सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल
war 2 upcoming movie : यशराज फिल्म्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वॉर 2'का पहला गाना ‘आवन-जावन’ लॉन्च कर दिया है। यह एक रिदम से भरपूर रोमांटिक ट्रैक है, जिसमें सुपरस्टार हृतिक रोशन और कियारा आडवाणी की जबरदस्त केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। दोनों स्टार्स इस गाने में अब तक के अपने सबसे स्टाइलिश अवतार में नज़र आ रहे हैं।
गाने के रिलीज़ के साथ ही यह इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगा है और सोशल मीडिया पर इसके डांस मूव्स को जमकर रीक्रिएट किया जा रहा है।
हृतिक ने शुरू किया ग्लोबल डांस चैलेंज
फैंस को सरप्राइज़ देते हुए, हृतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने ‘आवन-जावन’ गाने के हुक स्टेप को रीक्रिएट करने की अपील की है। यशराज फिल्म्स ने इस गाने पर आधारित एक खास डांस कॉन्टेस्ट भी लॉन्च किया है।
हृतिक रोशन ने कहा:हाय दोस्तों! मेरा नया गाना ‘आवन-जावन’ अब रिलीज हो चुका है और YRF इस पर एक मजेदार चैलेंज लेकर आया है। इसका हुक स्टेप काफी आसान है – तो कबीर और काव्या की तरह डांस कीजिए और इस कॉन्टेस्ट का हिस्सा बनिए। @yrf को टैग कीजिए और #AavanJaavan का इस्तेमाल करना न भूलें। हो सकता है आप उन लकी विनर्स में से हों जिनसे मैं खुद मिलने वाला हूं!"
📽️ वीडियो देखने के लिए क्लिक करें:
फैंस के बीच बना डांस एंथम
गाने की बीट्स, मेलोडी और विजुअल्स इसे 2025 का संभावित रोमांटिक डांस एंथम बना रहे हैं। गाना रिलीज़ होते ही दुनियाभर से लाखों व्यूज़ और लाइक्स मिलने लगे हैं। इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर इस ट्रैक के रील्स और डांस वीडियो की बाढ़ आ गई है।
‘वॉर 2’ में होगा दो मेगास्टार्स का आमना-सामना
‘वॉर 2’ का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं और फिल्म का निर्माण आदित्य चोपड़ा के बैनर तले हुआ है। फिल्म में दो शक्तिशाली सुपर एजेंट्स – हृतिक रोशन और एनटीआर जूनियर – एक-दूसरे के खिलाफ नज़र आएंगे। यह एक हाई ऑक्टेन एक्शन-थ्रिलर होगी, जो YRF Spy Universe का हिस्सा है।
रिलीज़ डेट और भाषाएं
फिल्म ‘वॉर 2’ को 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओं में उपलब्ध होगी, जिससे यह देशभर में बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंचने की कोशिश करेगी।
