सच्ची घटनाओं पर बनी पांच डरावनी फिल्में कौन सी हैं जानिए 

What are the five horror movies based on true events
g
आज के समय मे अगर ये सवाल किया जाए की सब से डरावनी फिल्म या मूवी कौन सी हैं तो सबके दिमाग में बहुत सी हॉरर फिल्म के नाम याद आने लगती हैं , और सब अपने अपने हिसाब से हॉरर फिल्मों के नाम बताने लगेंगे । वैसे देखा जाए तो हो भी क्यों न ? सब देश के तुलना में भारत मे हर साल कई फिल्में बनती है और इन सब फिल्म में कई फिल्में तो हॉरर फिल्में होती हैं। चाहे वह हॉलीवुड हो , साउथ इंडियन फिल्में हो या टॉलीवुड हो ।

Also Read - भारत हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप के ग्रुप सी में कोरिया, स्पेन और कनाडा के साथ

पैरानार्मल एक्टिविटीज

1999 में की ये अमेरिकन हॉरर फिल्म भी बेहद डरावनी थी। जिसमें एक रीयल इवेंट को आधार बनाया गया था। इसमें तीन युवा फिल्ममेकर छात्र काली पहाड़ी में छिपते वक्त गायब हो जाते हैं। इसके बाद उनका कोई अता पता नहीं चलता। बाद में इन युवाओं के कुछ वीडियो और साउंड एक्यूपमेंट वहां पाए जाते हैं। जिनके आधार पर पुलिस उनको तलाशती है। एक साल बाद इनके फुटेज रिकवर्ड किए जाते हैं।

Also Read - दूसरी शादी के लिए कलयुगी पिता ने की अपनी ही दो मासूम बेटियों की हत्या

द एक्सोरिस्ट

1973 में रिलीज इस हॉलीवुड फिल्म ने बड़े-बडों के रौंगटे खड़े कर दिए थे। फिल्म को विलियम फ्रिडकिन ने निर्देशित किया था। फिल्म विलियम पीटर ब्लैटी के इसी नाम से लिखे उपन्यास पर आधारित थी। फिल्म एक ऐसे व्यक्ति पर केंद्रित थी जिसमें आत्मा घर कर जाती है और उसे छुड़ाने के लिए प्रीस्ट पूरे प्रयास करते हैं। फिल्म के कई दृश्य काफी डरावने और वॉयलेंट थे। कई दृश्य ऐसे थे जिसे देख कलेजा बाहर आ जाता।

Also Read -  128 साल बाद Cricket की olympics में होगी वापसी होगी

साइलेंट हाउस

अभिनेत्री एलिजाबेथ ओल्सेन की डेब्यू फिल्म एक महिला की अलौकिक ताकतों के साथ व्यथित अनुभव की कहानी कहती है जब वह अपने घर के अंदर फंस जाती है। ये कहानी उरुग्वे में हुई एक घटना पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन क्रिस केंटिस और लॉरा लाउ ने किया था।

Also Read - ग्रहों की दृष्टियां क्या होती हैं ?

द हिल्स हैव आइज '(1977)

Wes Craven की 1977 की क्लासिक फिल्म रेगिस्तान में छुट्टियां मनाने आए कार्टर परिवार पर होने वाले नरभक्षियों के हमले के बारे में थी। ये फिल्म 15 वीं शताब्दी के सावेनी बीन कबीले के बारे में प्रचलित किंवदंती से प्रेरित है।

Also Read -  ICC World Cup 2023 IND vs PAK : Mohammad Siraj की जगह Mohammed Shami को मिलेगा मौका Pakistan के खिलाफ

द ब्लेयर विच प्रोजेक्ट
आज के समय मे अगर ये सवाल किया जाए की सब से डरावनी फिल्म या मूवी कौन सी हैं तो सबके दिमाग में बहुत सी हॉरर फिल्म के नाम याद आने लगती हैं , और सब अपने अपने हिसाब से हॉरर फिल्मों के नाम बताने लगेंगे । वैसे देखा जाए तो हो भी क्यों न ? सब देश के तुलना में भारत मे हर साल कई फिल्में बनती है और इन सब फिल्म में कई फिल्में तो हॉरर फिल्में होती हैं। चाहे वह हॉलीवुड हो , साउथ इंडियन फिल्में हो या टॉलीवुड हो ।

Share this story