Finally.. मिल गया Bado Badi का असली मतलब 

What exactly does Bado Badi Means? Internet Sensation Chahat Fateh Ali Khan New Song Out | Tauba Tauba
<iframe width="560" height="315" src="https://www.youtube.com/embed/BAkOS7gsvNs?si=37mmEdllMtsYvcCT" title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" referrerpolicy="strict-origin-when-cross-origin" allowfullscreen></iframe>

What exactly does Bado Badi Means : बदनाम हुए तो क्या हुआ, नाम तो हुआ... कुछ ऐसा ही हाल है पाकिस्तान के चाहत फतेह अली खान का. चाहत फतेह अली खान इंटरनेट सेंसेशन है, सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि इंडिया में भी. दरअसल चाहत फतेह अली खान ने “बदो-बदी” गाना जिस तरह से गाया उसने उन्हें न केवल पाकिस्तान बल्कि भारत में भी बेसुरा ही सही लेकिन स्टार बना दिया था. अब चाहत एक और गाने के साथ कुछ ऐसा ही कर रहे हैं.और इस बार भी इंटरनेट की दुनिया में वो तेज़ी से वायरल हो रहे हैं. 

दरअसल, अब वो 'तौबा तौबा' लेकर आए हैं, जो विक्की कौशल के गाने 'हुस्न तेरा तौबा तौबा' का पैरोडी वर्ज़न है.उनके इस नए गाने ने भी सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. लोग इसे सुनकर ठहाके लगा रहे हैं.साथ ही विक्की कौशल और करण औजला के मजे लेते हुए कह रहे हैं कि शायद दोनों इस गाने को सुनकर आंसू बहा रहे होंगे. करण औजला ने खुद मजाक में इस पर कमेंट किया है कि अंकल, प्लीज ऐसा मत करो.

इस बीच, बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर ने भी इस पैरोडी पर अपना रिएक्शन दिया है.करण ने अपने इंस्टाग्राम पर चाहत का गाना शेयर किया और इसे 'मस्ट वॉच' बताया. उनके इस कमेंट के बाद से गाने की चर्चा और भी ज़्यादा बढ़ गई है...
खैर, बात करें उनके सबसे पहले गाने यादी बदो बदी की तो वो एक बैंगर साबित हुआ है. भले ही 'बदो-बदी' में वो आपको लाख बेसुरे लगे हो, लेकिन मजाक में ही सही उनका ये अंदाज लोगोंं के चेहरों पर मुस्कान ज़रूर ले आया था. यही वजह है कि ये गाना यू-ट्यूब पर लाखों लोगों ने देखा... हालांकि कॉपीराइट इश्यू की वजह से गाना प्लेटफार्म से हटाना पड़ा.

आज भी लोग बदो बदी को खूब इंजॉय करते हैं. लेकिन इस गाने का मतलब क्या है, ये किसी को नहीं मालूम. लोग सिर्फ उनके गाने के अंदाज के मज़े लेने के लिए इस गाने को सुनते हैं. इंस्टाग्राम पर इस गाने पर कई तरह के रील्स बने... कुछ ने इस पर फनी डांस किया, तो कुछ ने वीडियो में दिखने वाले दो कलाकारों की नकल उतारी. उनकी तरह चेहरे के एक्सप्रेशंस, ड्रेसिंग सेंस, वगैरह सब कुछ लोगों ने कॉपी किया. गाना इतना फेमस है तो लोगों को इस गाने का मतलब भी पता होना चाहिए... तो चलिए आपको 'आए हाय, ओए होए' बदो बदी का मतलब समझाते हैं. फिर शायद आपके दिल ओ दिमाग में चाहत फतेह अली खान के लिए थोड़ी सी ही रिस्पेक्ट लेकिन बढ़ जाए.

दरअसल, 'आए हाय ओए होए' गाने को पंजाबी, पाकिस्तानी उर्दू और सिंधी शब्दों को मिलाते हुए बनाया गया है. इस गाने का असली वर्जन काफी पहले आया था, जिसे नूरजहां ने गाया था. इस गाने के असली बोल पाकिस्तानी फिल्म 'बनारसी ठग' से लिए गए हैं। फिल्म 1973 में रिलीज हुई थी..तब ये गाना उतना पॉपुलर नहीं हुआ था. लेकिन जब चाहत फतेह अली खान ने इस गाने को गाया, तो नए वर्जन में ये सॉन्ग पॉपुलर हुआ. इसमें उनके साथ वजदन राव संगर भी फेमस हो गई हैं, जो कि एक व्लॉगर हैं.'आए हाय ओए होए' का तो मतलब समझ में आता है. लेकिन ये 'बदो बदी' शब्द का सही मतलब सोशल मीडिया पर मौजूद नहीं है. हालांकि, सोशल मीडिया पर लोग इसका मतलब 'जबरदस्ती', 'बहुत बड़ा' और 'धीरे धीरे' बता रहे हैं.

Share this story